COVID 19 पॉजिटिव महिला के मामले में लापरवाही बरतने पर की गई F I R
राकेश शाह, पंचकुला:
पंचकूला में सेक्टर 11 के प्राइवेट क्लीनिक के डॉक्टर पर मामला दर्ज।
COVID 19 पॉजिटिव महिला के मामले में लापरवाही बरतने पर की गई F I R दर्ज। पंचकूला के सेक्टर 5 थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
कल ही हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करने के लिए थे निर्देश। जिसके तहत पंचकूला पुलिस द्वारा किया गया है मामला दर्ज।
पंचकूला सेक्टर 15 की कोरोना पॉजिटिव महिला बुखार और खांसी के लक्षणों के साथ 6 अप्रैल को गई थी डॉ ऋषि नागपाल के प्राइवेट क्लीनिक पर इलाज करवाने। जिस दौरान डॉ ऋषि नागपाल द्वारा इस मामले की सूचना जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग को बताने की बजाय खुद ही डॉक्टर ने पीड़ित महिला का इलाज शुरू कर दिया था। जिसके चलते कोरोना पीड़ित महिला करीब 5 से 6 दिन उसी डॉक्टर के पास इलाज करवाती रही और परिवार के अन्य लोग भी संक्रमित होते चले गए।
अगर डॉक्टर ऋषि नागपाल द्वारा समय रहते जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी गई होती तो संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता था।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!