कोरोना महामारी के दौरान अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स, पैरामेडिकल टीम किसी योद्धा से कम नहीं है: एसडीएम बिलासपुर
छछरौली
सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए एसडीएम बिलासपुर नवीन आहूजा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स,पैरामेडिकल टीम किसी योद्धा से कम नहीं है। एसडीएम ने कहा कि महामारी को भगाने के लिए इसी प्रकार आगे भी सभी लोग 3 मई तक समर्पण भाव से काम करते रहें । एसडीएम ने कहा कि अपने आस पड़ोस के गरीब जरूरतमंद परिवारों की देखरेख करें । उन्हें खाना आदि उपलब्ध कराएं । रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए संतुलित भोजन लें ।अपने व्यवसाय, उद्योग में काम कर रहे लोगों के प्रति संवेदना रखें । डॉक्टर,नर्स, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी जैसे कोरोना योद्धाओं का पूरा सम्मान करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन को हर तरह से सहयोग करें ।। कार्यक्रम का आयोजन चैरिटेबल ट्रस्ट पढ़ो लिखो बड़ों के सौजन्य से किया गया।
प्रताप नगर चैरिटेबल ट्रस्ट पढ़ो लिखो बढ़ो की ओर से सीएससी के डॉक्टरों व उनकी टीम के सदस्यों को पुष्पमाला व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम बिलासपुर नवीन आहूजा द्वारा की गई। इस मौके पर सीएचसी प्रताप नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर परमिंदर पाल, डेंटिस्ट डॉक्टर जितेंद्र कुमार, एएनएम ए नाम जगवती, कुलदीप, सुमित,मनजीत, विजय आदि को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।एसडीएम नवीन आहूजा ने कानून व्यवस्था को बेहतर ढंग से संभालने के लिए प्रताप नगर थाना के एसएचओ राकेश कुमार को शाल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर तहसीलदार तुलसीदास, एसएचओ राकेश कुमार, ट्रस्ट के चेयरमैन सरपंच मोहम्मद इस्लाम, एडवोकेट जब्बार अली पोसवाल, सचिव आर एच भागवत, रमेश वालिया, सुमेर वालिया, दीपक बंसल, आजम खान आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन द्वारा भी सीएससी छछरौली के डॉक्टरों को सम्मानित किया गया इस मौके पर जेनेश सैनी, डॉ चंदन मागो, डॉ सपना कंबोज, इंस्पेक्टर धर्मपाल, रोहित, बलविंदर, रमेश, रानी भूपेंदर, सुषमा आदि को फूल मालाएं पहनाकर सेल्यूट कर सम्मानित किया गया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!