पंचकूला में भाजपा नेता के आर्मी सोसायटी फ्लैट से 3 लाख नकदी और 15 तोले सोना चोरी
लॉकडाउन में परिवार गया था गांव, दूसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद फ्लैट में पहुंचा तो घर में बिखरा पड़ा था सामान
जंगशेर राणा, पंचकुला:
पंचकूला के सेक्टर-27 स्थित आर्मी सोसायटी फ्लैट को सुरक्षित माना जाता है, लेकिन यहां भी चोर आसानी से घुस रहे हैं। कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद भी चोरे भाजपा नेता के फ्लैट से 3 लाख की नकदी औ 15 तोले सोना चोरी कर ले गए।
दूसरे चरण का लॉकडाउन शुरू होने पर जब भाजपा नेता अपने फ्लैट में पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। घरों में चोरों ओर सामान बिखरा पड़ था और घर से नकदी व गहने गायब था।
पंचकूला भाजपा पूर्व महासचिव जसबीर सिंह संधू ने बताया कि वह 20 मार्च को जनता कर्फ्यू से पहले अपने गांव गगसीना करनाल में गया हुआ था। जनता कर्फ्यू के बाद अचानक ही 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा हो गई। इसके चलते वे दोबारा पंचकूला नहीं आ सके। दूसरे लॉकडाउन की घोषणा के बाद 15 अप्रैल को वे अपने फ्लैट में पहुंचे तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया। चंडीमंदिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीन ऑफ क्राइम टीम की मदद से जरूरी साक्ष्य जुटाए।
संधू ने आरोप लगाया कि सोसायटी के प्रधान कर्नल जगरूप सिंह से जब बात की गई और सीसीटीवी फुटैज मांगी तो उन्होंने जवाब दिया कि एच-ब्लॉक में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। सोसायटी के प्रधान की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। मुख्य द्वार की सीसीटीवी फुटेज तक भी उपलब्ध नहीं कराई गई है। यही नहीं कोरोना संक्रमण का हवाले देते हुए सोसायटी प्रधान ने तर्क दिया कि वे उन्होंने खुद को क्वारंटाइन किया हुआ है।
संधू का यह भी कहना है कि घर का सामान इधर-उधर जरूर बिखरा पड़ा था, लेकिन ज्यादातर सामान को केवल दिखावे मात्र के लिए खोला गया था जबकि चोरों ने उन दो स्थानों को निशाना बनाया जहां गहने और नकदी रखी थी।
पुलिस की कार्रवाई भी संतोषजनक नहीं है। पुलिस अभी तक न तो सीसीटीवी फुटेज ले पाई और न ही चोरी का कोई सुराग लगा पाई है। लॉकडाउन का हवाला लेते हुए पुलिस कोई कार्रवाई भी नहीं कर रही है। केवल यही जवाब मिलता है कि उनकी ड्यूटी लॉकडाउन में लगी हुई है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!