कॉलोनी न॰ 4 में भोजन वितरण के समय लोगों ने अपनाई सामाजिक दूरी (social distancing)

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम (संवाद) चंडीगढ़ :

कोरोना वाइरस के चलते लोग अपने जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने को भी विवश हैं। चंडीगढ़ में प्रशासन और प्लीस के साथ साथ अनेक नागरिक समूह भी मानवता के नाते कई जगहों पर भोजन एवं राशन इत्यादि की व्यवस्था कर रहे हैं। अपना नाम न बताने और अपनी तस्वीर न छपवाने की शर्त पर भी का दान सज्जन सेवा कर रहे हैं। आज चंडीगढ़ में कॉलोनी न॰ 4 में जहां भोजन वितरण की व्यवस्था क जा रही थी वहीं डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम के राकेश शाह भी उपस्थित थे। राकेश ने व्यवस्थापकों की भावना का आदर करते हुए सामाजिक दूरी बनाए हुए भोजन लेने वाले लोगों की तस्वीर ली।

राकेश शाह

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply