बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने किया छछरौली बालकुंज का निरीक्षण

छछरौली (कोशिक खान):

जिला बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने छछरौली बाल कुंज मे इस समय 65 बच्चे रह रहे हैं। इनके रहन सहन का प्रबंध हरियाणा सरकार द्वारा किया जाता है। अलका गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि  बालकुंज में खाना बनाने वाली मैस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई ठीक रही। मैस कर्मचारी पूरी सावधानी से अपना कार्य कर रहे थे। सभी कर्मचारी मास्क लगाकर कार्य कर रहे थे इसके साथ ही मैच में साफ-सफाई का भी बहुत अच्छा ध्यान रखा गया। कर्मचारियों द्वारा आपस में सोशल डिस्टैंस का पूरा ख्याल रखा हुआ था।

अलका गर्ग ने बताया कि बाल कुंज में बच्चों के लिए सैनिटाइजर व मास्क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। बालकुंज में साफ पानी और साबुन की भी पर्याप्त व्यवस्था है। बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने बताया कि बच्चों को भी लगातार बताया जा रहा है कि थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद अपने साबुन से 20 सेकंड तक अच्छी तरह धोते जाए। अलका गर्ग ने बताया कि सोशल डिस्टेंस को अपनाते हुए बच्चों को एक जगह इकट्ठे नहीं होने दिया जा रहा है। बच्चों में आपस में 6 फीट का फासला रखा जाता है।

बालकुंज में बाहरी लोगों के प्रवेश पर कोरोना वायरस के कारण पूरी तरह से पाबंदी है। बालकुंज में रह रहे बच्चे अपने खाली समय का सदुपयोग ड्राइंग ,योग ,कढ़ाई ,मनोरंजक पुस्तकें पढ़के कर रहे है।

इस दौरान जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंदर सिंह,सुपरीटेंडेंट मोना चौहान, काऊंसलर मायाराम साथ रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply