लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बेचने वाला गिरफ्तार, 60 बोतलें शराब बरामद
पंचकूला 15 अप्रैल :-
मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे लॉकडाउन के दौरान लगातार पेट्रोलिंग एवं गश्त पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालो पर लगातार नजर रखी जा रही है। इन्ही दिशा निर्देशो के तहत अपराध शाखा सैक्टर-26 पंचकुला के टीम द्वारा गश्त के दौराने बस-स्टैण्ड कालका पर मौजूद थी, तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शर्मा कालॉनी कालका निवासी एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने का कार्य करता है तथा अभी भी अपने घर के बाहर प्लास्टिक के कट्टे मे शराब भरकर बेचने के लिए रखी हुई है। सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीम तुरन्त शर्मा कालॉनी पहुंच गई । तभी एक घर के बाहर एक घर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई दिया जिसके पास एक प्लास्टिक का कट्टा रखा हुआ था। जो सामने खडी पुलिस की टीम को देखकर उठकर भागने लगा। पुलिस की टीम द्वारा मौका पर ही उसको काबू कर लिया गया। जब उसके कट्टे को खोलकर चैक किया गया तो उसमे से शराब को बोतलें निकली। जिनकी गिनती करने पर इनकी संख्या 40 बोतले हुई।
आरोपी की पहचान देवी शर्मा पुत्र श्रीनिवास वासी शर्मा कालॉनी कालका के रूप मे हुई। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालका मे धारा 188 भा॰द॰सं॰ तथा आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल मे लाई गई ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!