Tuesday, November 26
  • लॉक डाउन में व्यापारियों का भी ध्यान रखें सरकार 
  • व्यपारी वर्ग पर लगाए गए विभिन्न प्रकार के टैक्स में राहत दे केंद्र व राज्य सरकार

सुशील पंडित, यमुनानगर, हरियाणा
डेमोक्रेटिकफ्रंट॰ कॉम

हरियाणा प्रदेश व्यपार मंडल की एक बैठक का आयोजन सोशलडिस्टेंसिग का पालन करते हुए जगाधरी में हुआ बैठक की अध्यक्षता मंडल के प्रदेश सचिव मुकेश गोयल ने की। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व पार्षद हरमिंदर सिंह भाटिया व सदस्य गुरुबख्श राय सिब्बल उपस्थित रहे।

बैठक में व्यापारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। सचिव मुकेश गोयल ने कहा कि वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन को देखते हुए सभी व्यापारी भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन निष्ठा से कर रहे हैं। विभिन्न उधोगों से जुड़े व्यापारी अपनी फैक्ट्रियों में सभी मजदूरों व अन्य कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके खाने पीने व नियमित रूप से वेतन की व्यवस्था सुचारू रूप से करने में लगे हैं परंतु लॉक डाउन के दौरान उन्हें आर्थिक मंदी से भी गुजरना पड़ रहा है जिसके कारण उन्हें आए दिन विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

हरमिंदर भाटिया ने कहा कि सभी व्यापारी वर्ग सरकार से अपील करते हैं कि लॉक डाउन में जिन मजदूरों के भोजन की व्यवस्था वह लोग निजी रूप से कर रहे हैं इसमें सरकार व स्थानीय प्रशासन भी सहयोग करें ताकि व्यापारी को दोहरी मार न झेलनी पड़े। लॉक डाउन से प्रभावित व्यापारी गुरबक्श राय सिब्बल ने कहा कि 21 दिन में लॉक डाउन का सभी व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर हर प्रकार का सहयोग किया और आगे भी करते रहेंगे परन्तु वे सरकार व प्रशासन से यह भी अपेक्षा रखते हैं कि इन प्रतिकूल परिस्थितियों में व्यापारी वर्ग का भी ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि इस समय सभी उधोग बन्द पड़े हैं आमदनी का कोई भी साधन किसी भी व्यापारी के पास नहीं है। माननीय प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश व मानवता के नाते फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन भी नियमित रूप से देना अनिवार्य है। मंडल के सभी पदाधिकारियों ने सभी व्यापारियों की ओर से सरकार से अपील की है कि उन्हें लॉक डाउन के दौरान ईएमआई, बिजली के बिल, जीएसटी व अन्य शुल्कों में रियायत प्रदान की जाए ताकि लॉक डाउन के चलते किसी भी वर्ग को असुविधा न आए और सभी व्यापारी मानसिक व आर्थिक रूप सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर चल सके और कोरोना जैसी महामारी को भारत से जड़मूल से समाप्त करने में सफलता हासिल कर पाए।

Leave A Reply