Tuesday, November 26

CoronaVirus: पुलिस का कहना है कि विनय दुबे ने ही प्रवासी मजदूरों को गुमराह करके बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर इक्‍ट्ठा किया था. पुलिस ने अनुसार, विनय ‘चलो घर की ओर’ कैंपेन चला रहा था.

मुम्बई: 

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है. इस बीच मंगलवार की शाम 4:00 बजे मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. फिर स्टेशन पर उमड़े मजदूरों के सैलाब को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया.

बता दें कि ये सभी मजदूर घर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंच गए. मजदूरों को उम्मीद थी लॉकडाउन खत्म हो जाएगा. लेकिन COVID-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह 10:00 बजे देशवासियों को संबोधित किया. राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने लॉकडाउन की सीमा को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया.

1000 लोगों के खिलाफ FIR

पुलिस का कहना है कि विनय दुबे ने ही प्रवासी मजदूरों को गुमराह करके बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर इक्‍ट्ठा किया था. पुलिस ने अनुसार, विजय ‘चलो घर की ओर’ कैंपेन चला रहा था. उसके अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्‍ट में भी इस बात का जिक्र किया था. हालांकि बाद में पोस्‍ट को हटा दिया गया.

पुलिस ने विनय दुबे के खिलाफ धारा-188 और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने लगभग 1000 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

सरकार ने दिए जांच के आदेश

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार रात उस अफवाह की जांच के आदेश दिये जिसमें कहा गया था कि प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में वापस ले जाने के लिए ट्रेनें चलायी जा रही है.

देशमुख ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैंने उन अफवाहों की जांच के आदेश दे दिये हैं जिनमें यह दावा किया गया था कि प्रवासियों को उनके घर ले जाने के लिए ट्रेनें चलायी जाएंगी. जो लोग इस प्रकार की अफवाहें फैलाने के दोषी पाये जाएंगे उनके विरूद्ध कानून के तहत पूरी सख्ती से निबटा जाएंगा. अफवाहों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’

Leave A Reply