चंडीगढ़ कोरोना हॉटस्पॉट रेड ज़ोन घोषित

केंद्र सरकार ने पूरे चंडीगढ़ को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. डीगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक 18 मामले सामने आए हैं.

चंडीगढ़. 

देश में कोरोना वायरसके मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बुधवार को देश के 170 जिले कोरोना वायरस संक्रमण के हॉटस्‍पॉट श्रेणी में रखा है. इस बीच चंडीगढ़ जिले को भी हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चंडीगढ़ प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सरकार ने चंडीगढ़ प्रशासन को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि लॉकडाउन या कर्फ्यू में किसी भी तरह से लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. बता दें कि चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक 18 मामले सामने आए हैं. वहीं पंजाब में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 186 पहुंच गई है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्‍यादा 1,173 मामले सामने आए हैं.

ये जिले भी हॉटस्पॉट घोषित

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा घोषित हॉटस्पॉट की सूची में चंडीगढ़ के अलावा पंजाब में मोहाली, जालंधर, नवांशहर और पठानकोट शामिल हैं. वहीं हरियाणा में नूंह, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद भी हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं. \

कंटेनमेंट प्लान हो लागू
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ज्‍वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के अनुसार 207 जिले नॉन-हॉटस्‍पॉट श्रेणी में हैं. लेकिन इन जिलों से भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. इसके अलावा ग्रीन जोन भी है. सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वो COVID19 के लिए एक संकट प्रबंधन प्लान बनाएं. क्योंकि एक चूक पूरे देश की असफलता का कारण हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि ​कंटेनमेंट प्लान पूरे देश में हर जिले में समान रूप से लागू हो.

जिलों को जोन में बांटा गया
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि वो कोविड डेडिकेटिड अस्पताल, माइल्ड केस के लिए कोविड केयर सेंटर और गंभीर मामलों के लिए कोविड हेल्थ सेंटर, नाजुक मामलों के लिए कोविड अस्पताल (जहां वेंटिलेटर भी मौजूद हो) बनाएं.’ अग्रवाल ने बताया कि देश के जिलों को हॉटस्पॉट ​जिले, नॉन-हॉटस्पॉट जिले (जहां मामले सामने आ रहे हैं ) और ग्रीन जोन जिलों (जहां कोई मामला सामने नहीं आया है) में बांटा गया है. हॉटस्पॉट जिले वो हैं जहां ज्यादा मामले आ रहे हैं या मामलों की बढ़ने की गति तेज है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में 170 जिले हॉटस्पॉट और 207 नॉन हॉटस्पॉट घोषित किए हैं.

अन्य अहम फैसले

  • डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ. जी दीवान ने बताया कि बुधवार तक शहर में 5,75,670 लोगों की डोर टू डोर सर्वे के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
  • प्रिंसिपल सेक्रेटरी हाेम अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि होटल पार्क व्यू में 42 डाॅक्टरों और हेल्थ वर्करों को एकोमोडेशन उपलब्ध कराया गया है। शहर में पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध हैं।
  • सेक्रेटरी फूड एंड सप्लाई विनोद पी कावले ने बताया कि अब तक शहर में 5100 परिवारों को 15 किलो आटा और 3 किलो दालें उपलब्ध कराई जा चुकी है। जो डीबीटी स्कीम के अलावा है।
  • डीसी मनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि शहर में बीते मंगलवार को 63,800 पैकड फूड लोगों को उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा रेड क्रॉस फंड में अब तक 1.53 करोड़ रुपये डोनेशन के तौर पर आ चुके हैं। 

कलेसर नेशनल पार्क से निकल तेंदूए ने किसान पर हमला कर किया घायल

कोशिक खान, छिछरौली – 15 अप्रैल

 छछरौली प्रताप नगर में आबादी के साथ खेतों में काम करने जा रहे एक व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। खेतों में तेंदुए होने की जानकारी मिलते ही वन्य प्राणी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जानवर को ट्रेंकुलाइज करने के सभी प्रयास विफल हो जाने पर अब अंधेरा होने का इंतजार किया जा रहा है। ताकि जानवर खुद ही खेतों से निकल कर जंगल की ओर भाग जाए।

 सुबह खेतों की ओर जा रहे जयकुमार नामक व्यक्ति पर खेतों में छुपे बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। जानवर के हमले में जयकुमार घायल हो गया। उसने अपने बचाव के लिए कस्सी से जानवर पर हमला किया। जानवर दौड़कर साथ लगते गेहूं के खेत में छुप गया। तेंदुए के आबादी के और आने की सूचना वन्य प्राणी विभाग कलेसर को दी गई। सूचना मिलते ही वन्य प्राणी विभाग के जिला इंस्पेक्टर सुनील कुमार, कलेसर फारेस्ट रेंज के अधिकारी कुलदीप सिंह, तहसीलदार तुलसीदास आदि मौके पर पहुंच गए अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से गेहूं के खेत में छुपे तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास किया। लेकिन जानवर खेत से बाहर नहीं निकला। वन्य प्राणी विभाग के जिला इंस्पेक्टर ने बताया कि गेहूं के खेत में जानवर को ने तो जाल से पकड़ा जा सकता है और ना ही उसे ट्रेंकुलाइज किया जा सकता है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि खेत के आसपास की जगह को खाली करा लिया गया है। तीन ओर से खेत का घेरा डाला गया है ताकि जानवर रात के अंधेरे में निकल कर जंगल की ओर भाग जाए। खिजराबाद निवासी जय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह वह खेतों की ओर जा रहा था। अचानक गेहूं के खेत में छुपे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि गेहूं की कटाई में लगी एक महिला तथा खेत में चारा काटने गए देवेंद्र सिंह पर भी तेंदुए ने हमला किया। जिसमें वह बाल-बाल बच। गए वन्य प्राणी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि खेत के तीनों तरफ कर्मचारियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि तेंदुए के अंधेरा होते ही जंगल की ओर भाग जाने का इंतजार किया जा रहा है।फोटो घायल किसान व वन विभाग टीम

लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बेचने वाला गिरफ्तार, 60 बोतलें शराब बरामद

पंचकूला 15 अप्रैल :- 

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे लॉकडाउन के दौरान लगातार पेट्रोलिंग एवं गश्त पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालो पर लगातार नजर रखी जा रही है। इन्ही दिशा निर्देशो के तहत अपराध शाखा सैक्टर-26 पंचकुला के टीम द्वारा गश्त के दौराने बस-स्टैण्ड कालका पर मौजूद थी, तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शर्मा कालॉनी कालका निवासी एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने का कार्य करता है तथा अभी भी अपने घर के बाहर प्लास्टिक के कट्टे मे शराब भरकर बेचने के लिए रखी हुई है। सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीम तुरन्त शर्मा कालॉनी पहुंच गई । तभी एक घर के बाहर एक घर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई दिया जिसके पास एक प्लास्टिक का कट्टा रखा हुआ था। जो सामने खडी पुलिस की टीम को देखकर उठकर भागने लगा। पुलिस की टीम द्वारा मौका पर ही उसको काबू कर लिया गया। जब उसके कट्टे को खोलकर चैक किया गया तो उसमे से शराब को बोतलें निकली। जिनकी गिनती करने पर इनकी संख्या 40 बोतले हुई।

आरोपी की पहचान देवी शर्मा पुत्र श्रीनिवास वासी शर्मा कालॉनी कालका के रूप मे हुई। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालका मे धारा 188 भा॰द॰सं॰ तथा आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल मे लाई गई । 

लोकडाउन में व्यापारी वर्ग को दोहरी मार से बचाए सरकार : हरियाणा प्रदेश व्यपार मंडल

  • लॉक डाउन में व्यापारियों का भी ध्यान रखें सरकार 
  • व्यपारी वर्ग पर लगाए गए विभिन्न प्रकार के टैक्स में राहत दे केंद्र व राज्य सरकार

सुशील पंडित, यमुनानगर, हरियाणा
डेमोक्रेटिकफ्रंट॰ कॉम

हरियाणा प्रदेश व्यपार मंडल की एक बैठक का आयोजन सोशलडिस्टेंसिग का पालन करते हुए जगाधरी में हुआ बैठक की अध्यक्षता मंडल के प्रदेश सचिव मुकेश गोयल ने की। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व पार्षद हरमिंदर सिंह भाटिया व सदस्य गुरुबख्श राय सिब्बल उपस्थित रहे।

बैठक में व्यापारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। सचिव मुकेश गोयल ने कहा कि वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन को देखते हुए सभी व्यापारी भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन निष्ठा से कर रहे हैं। विभिन्न उधोगों से जुड़े व्यापारी अपनी फैक्ट्रियों में सभी मजदूरों व अन्य कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके खाने पीने व नियमित रूप से वेतन की व्यवस्था सुचारू रूप से करने में लगे हैं परंतु लॉक डाउन के दौरान उन्हें आर्थिक मंदी से भी गुजरना पड़ रहा है जिसके कारण उन्हें आए दिन विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

हरमिंदर भाटिया ने कहा कि सभी व्यापारी वर्ग सरकार से अपील करते हैं कि लॉक डाउन में जिन मजदूरों के भोजन की व्यवस्था वह लोग निजी रूप से कर रहे हैं इसमें सरकार व स्थानीय प्रशासन भी सहयोग करें ताकि व्यापारी को दोहरी मार न झेलनी पड़े। लॉक डाउन से प्रभावित व्यापारी गुरबक्श राय सिब्बल ने कहा कि 21 दिन में लॉक डाउन का सभी व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर हर प्रकार का सहयोग किया और आगे भी करते रहेंगे परन्तु वे सरकार व प्रशासन से यह भी अपेक्षा रखते हैं कि इन प्रतिकूल परिस्थितियों में व्यापारी वर्ग का भी ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि इस समय सभी उधोग बन्द पड़े हैं आमदनी का कोई भी साधन किसी भी व्यापारी के पास नहीं है। माननीय प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश व मानवता के नाते फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन भी नियमित रूप से देना अनिवार्य है। मंडल के सभी पदाधिकारियों ने सभी व्यापारियों की ओर से सरकार से अपील की है कि उन्हें लॉक डाउन के दौरान ईएमआई, बिजली के बिल, जीएसटी व अन्य शुल्कों में रियायत प्रदान की जाए ताकि लॉक डाउन के चलते किसी भी वर्ग को असुविधा न आए और सभी व्यापारी मानसिक व आर्थिक रूप सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर चल सके और कोरोना जैसी महामारी को भारत से जड़मूल से समाप्त करने में सफलता हासिल कर पाए।

लॉकडाउन : ड्यूटी के साथ चंद्रमुखी के सेवा जज्बे को सलाम

  • चंडीगढ़ पुलिस की सब-इंस्पेक्टर चंद्रमुखी ड्यूटी के साथ कोरोना योद्धा के रूप में गरीबों की कर रही सेवा
  • घर में छोटी बच्चियों कहती हैं मम्मी जल्दी आना, पर ड्यूटी व मानव सेवा में पता नहीं चलता समय का  

जंगशेर राणा, चंडीगढ़ – 15 अप्रैल:

कोरोना को हराने और लोगों को घरों में सुरक्षित रखने के लिए पुलिस का सबसे ज्यादा योगदान है। पुलिस कर्मी सही मायने में कोरोना योद्धा के रूप में असली जंग लड़ रहे हैं। इन्हीं एक योद्धाओं में से एक महारथी हैं, चंडीगढ़ पुलिस की सब-इंस्पेक्टर चंद्रमुखी, जो ड्यूटी व मानव सेवा को तरहीज दे रही हैं, जबकि अपनी बच्चियों को किए वादे को निभा नहीं पा रही हैं।

सब-इंस्पेकटर चंद्रमुखी हर रोज अपनी दो बच्चियों को वादा करके ड्यूटी पर जाती है कि वह आज जल्दी घर आएगी, लेकिन ड्यूटी व मानव सेवा में पता नहीं ही चलता कि जब पांच से आठ बज जाते हैं। यानि निर्धारित ड्यूटी से ज्यादा करीब 12 से 14 घंटे की ड्यूटी के साथ चंद्रमुखी मानव सेवा करने में जुटी हुई हैं।

लॉकडाउन में चंडीगढ़ पूरी तरह लॉक है, यानि सूनसान और विरानगी ही है। इसी विरानगी के बीच केवल गरीबों की आवाज सुनाई देती है, जो दो वक्त की रोटी की जद्दोजहद में रहते हैं।

चंद्रमुखी बताती हैं कि वे हरियाणा के करनाल जिले के बल्ला गांव की रहने वाली हैं। चंडीगढ़ पुलिस में भर्ती होने के बाद उन्होंने खुद को साबित किया। वे हर समय गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहती हैं। खास कर गरीब बच्चियों की शिक्षा को लेकर वे काफी प्रयासरत हैं कि उन्हें शिक्षित किया जाए। इसके साथ बच्चियों के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाएं भी चंद्रमुखी को विचलित करती हैं।

पति ने दिया सहयोग तो की ट्रिपल एमए

चंद्रमुखी बताती हैं कि उनके पति दिलबाग सिंह डीआरडीओ में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं। जब वे चंडीगढ़ पुलिस में भर्ती हुई तो उस सयम तक वे मात्र 12वीं तक ही पढ़ी थी। इसके बाद उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से तीन एमए की। उसकी दो बेटी प्रेरणा (पांच वर्ष) और प्रणवी (दो वर्ष) की हैं। जब वह सुबह ड्यूटी पर जाती हैं तो वे कहती हैं कि मम्मा आज जल्दी आना, लेकिन वे ड्यूटी व मानव सेवा के चलते हर रोज लेट जाती है।  

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 15.04.2020

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Bablu R/o # 1732, DMC, UT, Chandigarh near bus stop, Tikona Park, DMC, Chandigarh and recovered 25 bottles of whiskey from his possession on 14.04.2020. He also disobeyed the curfew orders issued by DM, Chandigarh. A case FIR No. 66, U/S 61-1-14 Excise Act & 188 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Mischief by fire

A case FIR No. 91, U/S 436 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of SI Sumer Singh against unknown person who put fire on shops at Furniture Market, Sector 53, Chandigarh on 13.04.2020. Investigation of case is in progress.

Theft

Jatin Bhardwaj R/o # 3341, PEC Society, Sector 49D, Chandigarh reported that unknown person stole away 5 commercial LPG cylinders from Caldos Pizza Caf SCO No. 497, Sector 35C, Chandigarh on 14.04.2020. A case FIR No. 92, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन वितरण शिविर का सफल आयोजन

चंडीगढ़ – 15 अप्रैल:

फोटो और रिपोर्ट – राकेश शाह

5  सिग्नल बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल चंडीगढ़ के द्वारा वेटरनरी अस्पताल हल्लू माजरा के प्रांगण में आज दिनांक 15 अप्रैल 2020 को लगभग 250 जरूरतमंद गरीब परिवारों को जब पूरी मानव सभ्यता कोविड-19 के दुष्प्रभाव से जूझ रही है, करीब 15 दिनों का राशन वितरण किया गया जो कि इस वाहिनी द्वारा मानवता की सेवा हेतु एक छोटा सा प्रयास है।

इस दौरान श्री गजेंद्र सिंह शेखावत कमांडेड पांच सिग्नल बटालियन के नेतृत्व में पांच सिग्नल बटालियन द्वारा चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से सफल आयोजन किया गया तथा भविष्य में इस प्रकार के और भी आयोजन करने का संकल्प लिया गया।  जिससे कि इस कठिन परिस्थिति में माननीय प्रधानमंत्री जी के देश निर्देश अनुसार गरीब लोगों की सेवा की जा सके।

सैक्टर 15 पंचकुला की महिला कोरोना पोसिटिव, परिवार के 13 अन्य सदस्यों को कवारंटीन में रखा गया

महिला को नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। यहां बता दें कि पंचकूला में इससे पहले खड़क मंगोली की एक महिला फिर उसके बाद नर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। यह दोनों अब ठीक हो चुकी हैं जो अब स्वस्थ हैं लेकिन होम क्वारंटाइन में हैं। तीन जमातियों में कोरोना वायरस के लक्षण अभी भी हैं, जोकि आइसोलेशन में भर्ती हैं।

धर्मपाल वर्मा, पंचकुला – 15 अप्रैल:

बीती रात को सेक्टर 15 में उस समय सनसनी फैल गई जब पता चला कि मकान नंबर 2172 में संयुक्त परिवार के साथ है रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है lपुलिस ने संक्रमित महिला को फौरन सेक्टर छह स्थित सिविल हॉस्पिटल में दाखिल कराया। महिला के साथ घर में ऊपर नीचे के माले में रहने वाले परिवार के 13 अन्य सदस्यों को कवारंटीन में रखा गया हैl इनमें महिला पति बच्चे सास-ससुर तथा देवर देवरानी आदि शामिल बताए गए हैंl रविवार को महिला के बारे में स्वास्थ्य विभाग को पता चला जिसके बाद महिला के सैंपल लेकर जांच के लिये भेज दिए गए। मंगलवार शाम को महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।

लगभग 43 साल की सोनिया महाजन डाकघर में एजेंट के रूप में काम करती बताई गई है। उसने 11 अप्रैल को इसी अस्पताल में कोरोना का टेस्ट कराया था। डॉक्टर उसकी रिपोर्ट की इंतजार कर रहे थे 14 अप्रैल को रात किसी समय यह पुष्टि हुई कि सोनिया महाजन कोरोना संक्रमित है।

सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि महिला के संपर्क में अब तक जितने भी लोग आये हैं, उनके भी सैंपल लिए जाएंगे। महिला के परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। महिला के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने व उनको आइसोलेट करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। डॉ. जसजीत कौर के मुताबिक महिला विदेश नहीं गई थी और उसके आसपास भी किसी को कोरोना संक्रमण नहीं था, ऐसे में अब यह पता लगाया जा रहा है कि महिला को कोरोना कैसे हुआ। दो महिलाएं अभी भी क्वारंटाइन

महिला को नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। यहां बता दें कि पंचकूला में इससे पहले खड़क मंगोली की एक महिला फिर उसके बाद नर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। यह दोनों अब ठीक हो चुकी हैं जो अब स्वस्थ हैं लेकिन होम क्वारंटाइन में हैं। तीन जमातियों में कोरोना वायरस के लक्षण अभी भी हैं, जोकि आइसोलेशन में भर्ती हैं।

पुलिस ने रात को ही सारे सेक्टर 15 को सील कर दिया और पूरे सेक्टर में मुनादी कर दी कि कोई घर से बाहर में आए। उनकी जरूरत का सामान प्रशासन द्वारा घर-घर उपलब्ध कराया जाएगा। इस सूचना और समाचार ने पंचकूला वासियों की दिल की धड़कने तेज कर दी है। विस्तृत विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

सके पहले भी तबलीगी जमात के तीन सदस्य व दो महिलाएं पॉजिटिव पायी गयी थीं। दोनों महिलाओं में एक खड़ग मंगोली की महिला थी तथा दूसरी स्टाफ नर्स थी। दोनों महिलाएं वर्तमान में पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इनको अस्पताल से छूटी दे दी गयी है।

प्रदेश में आंकड़ा पहुंचा 186

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 186 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन में यह आंकड़ा 184 दिखाया गया था। इसमें मंगलवार शाम को पानीपत व पंचकूला में मिले एक-एक पॉजिटिव मरीजों का उल्लेख नहीं है। प्रदेश में एनसीआर क्षेत्र के नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम व पलवल जिलों में कोरोना का कहर सबसे अधिक है।

बांद्रा का दोषी, ‘चलो घर की ओर’ वाला विनय दुबे पुलिस के हत्थे चढ़ा

CoronaVirus: पुलिस का कहना है कि विनय दुबे ने ही प्रवासी मजदूरों को गुमराह करके बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर इक्‍ट्ठा किया था. पुलिस ने अनुसार, विनय ‘चलो घर की ओर’ कैंपेन चला रहा था.

मुम्बई: 

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है. इस बीच मंगलवार की शाम 4:00 बजे मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. फिर स्टेशन पर उमड़े मजदूरों के सैलाब को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया.

बता दें कि ये सभी मजदूर घर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंच गए. मजदूरों को उम्मीद थी लॉकडाउन खत्म हो जाएगा. लेकिन COVID-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह 10:00 बजे देशवासियों को संबोधित किया. राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने लॉकडाउन की सीमा को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया.

1000 लोगों के खिलाफ FIR

पुलिस का कहना है कि विनय दुबे ने ही प्रवासी मजदूरों को गुमराह करके बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर इक्‍ट्ठा किया था. पुलिस ने अनुसार, विजय ‘चलो घर की ओर’ कैंपेन चला रहा था. उसके अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्‍ट में भी इस बात का जिक्र किया था. हालांकि बाद में पोस्‍ट को हटा दिया गया.

पुलिस ने विनय दुबे के खिलाफ धारा-188 और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने लगभग 1000 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

सरकार ने दिए जांच के आदेश

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार रात उस अफवाह की जांच के आदेश दिये जिसमें कहा गया था कि प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में वापस ले जाने के लिए ट्रेनें चलायी जा रही है.

देशमुख ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैंने उन अफवाहों की जांच के आदेश दे दिये हैं जिनमें यह दावा किया गया था कि प्रवासियों को उनके घर ले जाने के लिए ट्रेनें चलायी जाएंगी. जो लोग इस प्रकार की अफवाहें फैलाने के दोषी पाये जाएंगे उनके विरूद्ध कानून के तहत पूरी सख्ती से निबटा जाएंगा. अफवाहों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’

आज का राशिफल

Aries

15 अप्रैल 2020:  आज आपको अपनी समस्या को हल करने की विधि में उतरना होगा. आपको दो लोगों की समस्याओं के बीच फंसने की सबसे अधिक संभावना है. आप इसे उनके लिए हल करने वाले हैं तो अपना समय लेने के लिए और पक्षों से बात करो. उन लोगों के बीच छांटे बिना चीजों को पाने की कोशिश करें.

Taurus

15 अप्रैल 2020:  आज दूसरे क्या कह रहे हैं इसे सुनें. अपने विचार रखना अच्छा है लेकिन दूसरों को जो कहना है उसे सुनना भी अच्छा है. चीजें हमेशा इस बात पर नहीं चल सकती हैं कि आप उन्हें कैसे चाहते हैं इसीलिए आपको आज दूसरों से सहमत होना सीखना होगा.

Gemini

15 अप्रैल 2020:   दूसरे लोगों की राय का सम्मान करना बहुत महत्वपूर्ण है. हम जानते हैं कि आपकी अपनी राय है और कोई भी आपको उन्हें बदलने के लिए नहीं कह रहा है. लेकिन यह सुनना भी अच्छा है कि दूसरे क्या कहना चाह रहे हैं. आप बस नई चीजें सीखेंगे और हो सकता है कि आप उनके साथ सहमत होना समाप्त कर दें.

Cancer

15 अप्रैल 2020:  दूसरे लोग क्या कहते हैं यह सुनना बहुत महत्वपूर्ण है. आप हमेशा सही नहीं हो सकते हैं और आज आप यह महसूस करने जा रहे हैं. जब आज कोई बात कर रहा है तो वे जो कह रहे हैं उसे ध्यान से सुनें. इससे आपको अपने लिए अधिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलेगी. यह अच्छी बात है.

Leo

15 अप्रैल 2020:  भले ही आप अंतर्मुखी हों लेकिन कभी-कभी आपको अपनी राय देने की आवश्यकता होती है, आज उन दिनों में से एक है. आपको अन्य लोगों को यह बताने की आवश्यकता है कि आप क्या सोच रहे हैं और आपके विचार क्या हैं. अन्यथा आप अपने आस-पास के सभी लोगों द्वारा दबाए जा रहे हैं.

Virgo

15 अप्रैल 2020:  आज दूसरे लोगों के साथ राजनीति से बाहर रहने की कोशिश करें. आप बहस में पड़ सकते हैं लेकिन इससे बचने के लिए आप अपनी नाक अन्य लोगों के व्यवसाय से बाहर रख सकते हैं. अपने काम और अपने लक्ष्यों पर ध्यान दें. इस तरह आप किसी से भी टकराव समाप्त नहीं करेंगे.

Libra

15 अप्रैल 2020:  आप अपने और किसी के बीच काम पर बहुत सी गलतफहमियां देखेंगे और यह पूरी तरह से ठीक है. हर किसी की राय आपके साथ मेल नहीं खाती है इसीलिए उन पर अपनी राय और विचारों के लिए मजबूर करने के बजाय अच्छा रहेगा कि आप अपनी राय अपने तक ही रखें.

Scorpio

15 अप्रैल 2020:  आपको हमेशा हर चीज का दोष नहीं उठाना पड़ेगा. आप किसी ऐसे व्यक्ति से परेशान हैं जो आपको चीजों के लिए दोषी ठहरा रहा है लेकिन याद रखें कि यह आपकी गलती नहीं थी. उन्हें अपने रिश्ते को सुधारने के लिए क्षमा याचना करने दें. अपने लिए खड़े हों और उन्हें बताएं कि यह आपकी गलती नहीं थी.

Sagittarius

15 अप्रैल 2020:  आज आपके आस-पास के लोग आपसे आसानी से छेड़छाड़ कर सकते हैं लेकिन ऐसा न होने दें. आप एक अच्छे व्यक्ति हैं और आप निश्चित रूप से अपने आप को अन्य लोगों को सुनने और उनके लिए चीजें करने जा रहे हैं. लेकिन यह आपको अपने स्वयं के कार्यों से विचलित कर सकता है. इसीलिए आज किसी की मदद करने से पहले अपना काम खत्म करें.

Capricorn

15 अप्रैल 2020:  आपका एक घनिष्ठ मित्र है जिसके साथ आप बहुत अधिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं. वे आप तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आप ठंडे हो रहे हैं. हम यह जानते हैं कि यह उनकी गलती है, लेकिन आज यह सब माफ करने और भूलने के बारे में है. उस दोस्त को बुलाओ और उन्हें बताओ कि जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए आप उन्हें माफ कर दें. आपका बंधन निश्चित रूप से मजबूत होगा.

Aquarius

15 अप्रैल 2020:  आपकी राय आज किसी प्रियजन के साथ टकरा सकती है लेकिन यह आपको बहुत नीचे नहीं जाने देगा. हर कोई आपकी राय के जैसा नहीं हो सकता है इसीलिए कभी-कभी थोड़ा सा तर्क देना ठीक है. हालांकि सुनिश्चित करें कि आप इसे हाथ से निकलने नहीं देंगे. उनकी राय का सम्मान करें और वे आपका सम्मान करेंगे.

Pisces

15 अप्रैल 2020:  कभी-कभी दूर से चीजें बेहतर तरीके से की जाती हैं. इसका मतलब है कि यदि आपके पास किसी के साथ थोड़ा सा झगड़ा है, तो आज कुछ भी नहीं कहना सबसे अच्छा है. यह कहना कि आपके पास इस व्यक्ति के साथ कोई समस्या है, आज बहुत सारी समस्याएं पैदा कर सकता है. इसलिए, दिन के लिए इस पर पकड़ बनाना सबसे अच्छा है – और शायद आप इसे कल को हल करने के लिए प्राप्त कर सकते हैं.