Dated 13.04.2020
# जिला पंचकुला मे 600 पुलिस कर्मचारी दिन-रात मुस्तैदी के साथ डियूटी कर रहे है
# लॉकडाउन के चलते जिला पंचकुला मे 47 पुलिस नाके लगाये गए है जिनमें 28 अंतरराज्यीय तथा 19 अंतरजिला है
# नाकाबंदी के दौरान जिला पंचकुला मे दिनांक 13.04.2020 को 1194 वाहनों को चैक किया गया
# 13 अप्रैल को कुल 02 फोन कॉल प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के सम्बंध मे बनाये गए कन्ट्रोल रूम मे प्राप्त हुई
# जिला पुलिस द्वारा लगभग 4350 फूड पैकेट्स बांटे गए, जिनमें से 285 पैकेट्स डियूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों तथा लगभग 4065 पैकेट्स आमजन मे बांटे गए
# दिनांक 13.04.2020 को पुलिस द्वारा 133 क्वारंटाइन किए गए लोगो को चैक किया गया
# प्रशासन द्वारा बनाये गए शैल्टर होम मे 412 लोगो को पहुंचाया गया
# लॉकडाउन के दौरान लगाये गए नाकों पर नाकाबंदी के दौरान 2186 वाहनों का चालान किया गया तथा 136 वाहनों को इम्पाउंड किया गया जिनमे से 81 चालान दिनांक 13.04.2020 को किए गये ।
# अब तक कुल 125 वाहनों के चालान सी0सी0टी0वी0 कैमरा द्वारा किये गए
# पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान पैट्रोलिंग करने के लिए 14 पैट्रोलिंग वाहनों का बंदोबस्त किया गया है
# लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ 70 अभियोग अंकित किए गये है
# आयुक्तालय पंचकुला मे बने शैल्टर होम, आईसोलेसन वार्ड तथा कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकुला मे ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियो मे विटामिन सी की गोलियां बांटी गई ।