पंचकुला 12 अप्रैल :
कोरोना वायरस के बढ़ेत संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के नियमों का जिला पुलिस द्वारा लोगों से शत प्रतिशत पालन करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए जिला पुलिस द्वारा गश्त की जा रही है तथा शहर में जगह जगह नाके भी लगाए जा रहे हैं। बावजूद इसके लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। इसके लिए जिला पुलिस इन लोगों के ख़िलाफ़ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के कारण क़ानूनी कार्यवाही भी कर रही है। इसी के तहत लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस थाना पिंजौर में लॉकडाउन के दौरान सरकार के आदेशों की उल्लंघना कर पार्टी इंजॉय करने के मामले में तीन युवतियों सहित 10 लोगो को गिरफ़्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी अमरावती में सूचना प्राप्त हुई थी कि अलग अलग जगह से आकर dLF वैली में कुछ युवक तथा युवतियां एकत्रित होकर पार्टी मना रहे हैं तथा सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन के आदेशों की उल्लंघन कर रहे हैं जिससे की महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का ख़तरा हो सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम महिला पुलिस कर्मचारी को साथ लेकर तुरंत मौक़े पर पहुँची तथा वहाँ जाकर फ्लैट चैक करने पर 7 व्यक्ति तथा 3 युवतिया मौजूद मिलें । पुलिस द्वारा इन सभी को हिरासत में ले लिया तथा पुलिस थाना पिंजौर मे अभियोग अंकित कर लॉकडाउन के नियमो का उल्लंघन करने पर धारा 188, 269 भा0द0सं0 के तहत कार्यवाही की गई है ।