Monday, December 23

टॉड यंग ने डब्ल्यूएचओ प्रमुख को सीनेट बुलाने के लिए जो पत्र भेजा है, उसमें लिखा है कि कोरोना को संभालने को लेकर डब्ल्यूएचओ और उसके प्रमुख ने शुरुआत में चीन की तारीफ की, जो गलत है. साथ ही चीन की ओर से मिल रहे आंकड़ों को सच्चा माना. जबकि, पहले उसकी जांच करनी चाहिए थी.

सीनेटर टॉड यंग

कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका और चीन के बीच चल रहे विवाद का एक बड़ा हिस्सा विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO के प्रमुख भी हैं. स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टड्रोस अधनोम घेब्रेसस एक बार फिर अमेरिका के निशाने पर हैं. इस बार अमेरिका की सीनेट ने उन्हें चीन की मदद करने के आरोप में गवाही देने के लिए पेश होने को कहा है

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में प्रकाशित खबर के अनुसार, अमेरिकी सीनेटर टॉड यंग ने WHO प्रमुख डॉ. टेड्रोस को अमेरिकी सीनेट की फॉरेन रिलेशंस सबकमेटी के सामने पेश होने को कहा है. डॉ. टेड्रोस से कहा गया कि आप सीनेट की इस सबकमेटी के सामने बताएंगे कि आपके संगठन ने कैसे इस महामारी को संभाला

आपको बता दें कि इस समय WHO प्रमुख डॉ. टेड्रोस अमेरिकी सीनेट में मौजूदा रिपब्लिकन्स सीनेटर्स और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार ये आरोप लगा रहे हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस महामारी पर चीन के साथ खड़ा था.

ट्रंप ने कहा था कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख चीन के झूठ में साथ दे रहे हैं. वहीं, टॉड यंग ने कहा कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख चीन के द्वारा फैलाई जा रही गलत जानकारियों को बढ़ावा दे रहे हैं. चीन की सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं खुद भी डब्ल्यूएचओ प्रमुख के इस रवैये से बेहद नाराज हूं.

टॉड यंग ने डब्ल्यूएचओ प्रमुख को सीनेट बुलाने के लिए जो पत्र भेजा है, उसमें लिखा है कि कोरोना को संभालने को लेकर डब्ल्यूएचओ और उसके प्रमुख ने शुरुआत में चीन की तारीफ की, जो गलत है. साथ ही चीन की ओर से मिल रहे आंकड़ों को सच्चा माना. जबकि, पहले उसकी जांच करनी चाहिए थी.

सीनेटर टॉड यंग ने कहा कि हमारी इंटेलिजेंस ने बताया है कि चीन कोरोना वायरस को संभालने में बुरी तरह से कमजोर साबित हुआ है. चीन ने दुनिया को सही आंकड़े नहीं बताएं हैं. न मरीजों के न ही मरने वालों के. चीन ने पूरी दुनिया से कोरोना के बारे में शुरू से ही झूठ बोला है.

टॉड यंग ने कहा कि चीन के इस काम में डब्ल्यूएचओ प्रमुख शुरुआत से ही मदद कर रहे थे. डब्ल्यूएचओ प्रमुख चीन के साथ ऐसे खड़े थे जैसे कोई असिस्टेंट खड़ा रहता है. सिर्फ हां में हां मिलाता है.

टॉड यंग ने कहा कि हमने डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस को अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंधी उपसमिति के सामने बुलाया है. यह समिति डब्ल्यूएचओ प्रमुख से यह जानने की कोशिश करेगी कि अगली बार से अमेरिका डब्ल्यूएचओ को पैसे दे तो किस तरह से दे. क्या पैसे दिए भी जाएं या नहीं. 

सीनेटर यंग को उम्मीद है कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख सीनेट के सामने जरूर पेश होंगे. अपनी गवाही देंगे. क्योंकि अमेरिका संगठन को सबसे ज्यादा पैसा देती है. हालांकि, डब्ल्यूएचओ की तरफ से अभी तक इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है