पंचकुला – 11अप्रैल:
शिरोमणि अकाली दल पंचकूला कल की गुरुद्वारा नाडा साहब के आइसोलेशन सेंटर की खिड़कियों से पैसे फेंकने और बीड़ी सिगरेट सप्लाई की इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है। प्रशासन से अनुरोध करता है कि अगर यह उनके कंट्रोल से बाहर है तो हम अपने धार्मिक स्थानों पर बीड़ी सिगरेट की इजाजत नहीं देंगे, कृपया ईनको यहां से कहीं और शिफ्ट किया जाए और दीपक नाम का लड़का जो इनका सप्लायर बताया जाता है, झुग्गियों में रहता है और संक्रमण को बढ़ावा देने में इनकी मदद कर रहा है। उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उस पर भी हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए, और शिरोमणि अकाली दल पंचकूला का प्रशासन से अनुरोध है कि इनके सभी मोबाइल फोन जब्त करने चाहिए जिसके माध्यम से यह अपने सप्लायर्स के लिंक में है।
शिरोमणि अकाली दल पंचकूला की पंचकूला प्रशासन के डीसी साहब और हेल्थ के अफसरों से निवेदन है कि इसको तुरंत प्रभाव से बंद करके कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और यहां पर कैमरो का इंतजाम करके इन पर नजर रखनी चाहिए बड़ी हैरानी की बात है कि कंटोनमेंट जोन घोषित होने के बाद भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, दीपक नाम के सप्लायर की कड़ी जांच करके इसकी पृष्ठभूमि को खंगाला जाए इसकी जांच करवाई जाए कि यह भी इनके साथ तो नहीं मिला हुआ, शिरोमणि अकाली दल इस विषय पर गुरुद्वारा मैनेजमेंट और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हाईकमान से भी बात करेगा