पंचकूला 11 अप्रैल :-
लॉकडाउन के इस माहौल में गरीब और असहाय लोगों की मदद करने में पुलिस अहम रोल अदा कर रही है। जिला पंचकुला मे पुलिस खाना बनवाकर गरीब, बेघर और जरूरतमंद लोगों को बांट रही है।
पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार सभी थानाध्यक्षों और पुलिस की गाडियों को सूचित किया गया है कि कहीं भी भूखा व्यक्ति मिलता है तो एनजीओ की मदद से या फिर स्वयं के स्तर पर उनकी मदद करें तथा उनके खाने का प्रबंध करें । इन्ही आदेशो के अनुसार हर थाना प्रबंधक द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे ऐसे लोगो को खाना, राशन तथा जरूरत का सामान मुहैया करवाया जा रहा है।
- थाना प्रभारी सैक्टर-14 ने थाने मे लंगर की भी व्यस्था की तथा सैक्टर-14 की झुग्गियों मे खाना बांटा।
- थाना प्रभारी सैक्टर-20 द्वारा सैक्टर-20 की झुग्गियों तथा आशियानां मे गरीबो मे खाना बाटां गया \। प्रबंधक महिला थाना द्वारा ‘स्पैशल कम्युनिटी किचन’ मे खाना तैयार करवाकर नाडा साहिब की झुग्गियों मे खाना बांटा
- सैक्टर-28 आशियाना मे खाने का राशन बांटा । थाना प्रभारी चण्डीमंदिर द्वारा गांव चण्डी कोटला तथा गांव बणा मे गरीबों मे खाना बांटा गया।
- इंचार्ज पुलिस चौकी सैक्टर-16 पंचकुला द्वारा गांव बुढनपुर, राजीव कालॉनी, इन्द्रा कालॉनी तथा सैक्टर-16 व 17 मे गरीबों मे खाना तथा खाने का राशन बांटा गया।
- इंचार्ज पुलिस चौकी सैक्टर-19 पंचकुला द्वारा आशियाना सैक्टर-19 पंचकुला मे राशन बाटां।
- इसके अतिरिक्त वेलफेयर इंस्पैक्टर सुशील कुमार ने सैक्टर-2, सैक्टर-4, सैक्टर-4, गांव मदनपुर, आशियाना तथा मल्लाह मोड पर जरूरतमंदो मे खाना बांटा तथा शहर मे लगाए गये पुलिस नाकों पर पी0पी0ई0 किट बांटी गई ।
जिला पंचकुला मे हर रोज पुलिस द्वारा गरीब लोगो तथा जरूरतमंदो को खाना बांटा जा रहा है तथा हर रोज कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए सैनेटाईज भी कराया जा रहा है । 11 अप्रैल को लगभग 4530 खाने के पैकेट बांटे गये । इसके अतिरिक्त हिप्पोक्लोराइड सैनिटाईजर क्लोरिन से पुलिस लाईन पंचकुला, परिवहन शाखा पुलिस लाईन पंचकुला व टैलिकॉम लाईन पंचकुला को सैनिटाईज किया गया ।