Saturday, September 13

भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ मोहाली मॉड्यूल की ओर से सफाई कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लिए अनाज का वितरण किया गया। संघ ने कोरोना की प्रभाव में अपनी दिनचर्या में नौकरी करने एवं लॉक डाउन के कारण काम करने में असमर्थ होते हुए आम आदमी की सेवा में उनके योगदान की सराहना की। भारतीय स्टेट बैंक मोहाली मॉड्यूल की ओर से उप महासचिव अरुण सिक्का ,प्रधान अजय गुपुरिया, आंचलिक   खजांची सत्येंद्र शर्मा  एवं जोनल कमेटी सदस्य नवदीप दत्ता ,विपन वत्स,रविंदर सिंह वालिया इस अवसर पर मौजूद रहे।