अंदरूनी कलह को भाजपा के सर मढ़ रहे दिग्विजय

मध्य प्रदेश के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि कमलनाथ सरकार को फिलहाल कोई संकट नहीं है. सरकार पर संकट तब आएगा जब हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा या अनादर किया जाएगा.

भोपाल: 

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर इन दिनों संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी पर मध्य प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि कांग्रेसी विधायक कमलनाथ सरकार से खुश नहीं हैं और इसलिए बागी रुख अपना रहे हैं. इस बीच कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘कमलनाथ जी की सरकार को संकट तब होगा, जब सरकार हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की उपेक्षा या अनादर करेगी.’

मध्य प्रदेश के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा, ‘अगर कमलनाथ सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा या अनादर करेगी तब निश्चित तौर से सरकार पर जो काले बादल छाएंगे वो क्या करके जाएंगे मैं यह कह नहीं सकता.’ आपको बता दें कि तीन कांग्रेसी विधायकों समेत एक निर्दलीय विधायक कमलनाथ सरकार के संपर्क में नहीं हैं. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि इन चारों विधायकों को भाजपा ने बेंगलुरू में रखा है.

इन चारों में से एक हरदीप सिंह डंग ने तो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा भी सौंप दिया है. हालांकि, मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा नहीं दिया है सिर्फ स्टेटमेंट ​जारी किया है. वहीं कमलनाथ के एक और मंत्री गोविंद सिंह ने दावा किया है कि नारायण त्रिपाठी और शरद कौल के साथ ही कई अन्य ​भाजपा विधायक कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं.

संजय पाठक ने कांग्रेस के संपर्क में होने का किया खंडन

भाजपा विधायक संजय पाठक के ​भी कांग्रेस खेमे के साथ होने की बात कही जा रही थी लेकिन उन्होंने खुद वीडियो संदेश जारी कर इस बात का खंडन किया है. पाठक ने अपना यह वीडियो संदेश ट्वीट किया है. भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि वर्तमान में वह अपने परिवार की चिकित्सा में व्यस्त हैं. उन्होंने स्पष्ट किया, ‘इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है कि मैं गुरुवार रात मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके आवास पर मिला था. इस मामले में मीडिया में जो तस्वीरें दिखाई जा रही हैं वह गलत हैं. उस तस्वीर में चेहरा ढंकने वाला व्यक्ति मैं नहीं हूं.’

दिग्विजय सिंह ने लिया था इन 5 भाजपा नेताओं का नाम 

इससे पहले बुधवार को भाजपा नेताओं द्वारा कथित तौर पर प्रदेश कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के आरोपों के बीच कमलनाथ सरकार ने आदेश जारी कर संजय पाठक के लौह अयस्क खदानों को बंद करने के आदेश जारी किए. संजय पाठक पूर्व में कांग्रेस के विधायक थे, बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शासन काल में मंत्री भी रहे. दिग्विजय सिंह ने संजय पाठक, शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के पांच नेताओं का नाम लेकर उन्हें विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए जिम्मेदार बताया था.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 06.03.2020

Three arrested for consuming liquor at public place

          Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-03, Mauli Jagran & 39, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public places on 05.03.2020. Later they were released on bail.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Pardeep Goyal R/o # 631, Sector-10, Panchkula (HR) and recovered 50 Gram Heroin from his possession near Govt. School, Maloya, Chandigarh 05.03.2020. A case FIR No. 35, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 42, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Lala Jarsawal R/o # 585, Kishangarh, Chandigarh, who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari at Market near Govt. School, Kishangarh, Chandigarh on 05.03.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Dikshit R/o # 117, Sector-77, Mohali (PB) reported that unknown person stole away Splendor Pro Motorcycle No. PB65Y-6548 from parking backside Research, Block-A, PGIMER, Sector 12, Chandigarh on 24.01.2020. A case FIR No. 37, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Hardeep Singh R/o # 641, Vikash Nagar, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01BS-3726, from parking of Shivalik Garden, Manimajra, Chandigarh on 07.02.2020. A case FIR No. 33, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vikash R/o # 2905/3, Sector-49/D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet M/Cycle No. HR-18C-7178 parked near his house between 24-02-2020 TO 04-03-2020. A case FIR No. 19, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Criminal Breach of Trust

          A lady resident of PU, Sector 14, Chandigarh reported that two unknown persons cheated away gold ring from complainant at her residence on 05.03.2020. A case FIR No. 38, U/S 406 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Proclaimed Offender

A case FIR No. 50, U/S 174A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Raj Kumar R/o # 2104, Sec 24C, Chandigarh who was declared Proclaimed Offender and did not appear before the Hon’ble Court in pursuance of issuance of the proclamation.  Investigation of case is in progress.

Trespassing

          A case FIR No. 81, U/S 341, 448, 453 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Gurpal Singh R/o # 1256 Sec-37/C, Chandigarh against Karnail Singh @ Karan R/o # 11, Bhandari Mohalla, Batala, Gurdaspur (PB) who illegitimately occupied complainant’s house i.e. # 1256, Sector 37B, Chandigarh.  Investigation of case is in progress.

Accident

A case FIR No. 45, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Sunil Kumar R/o # 703/18, BDC, Sector-26, Chandigarh against unknown driver of Platina M/Cycle No. CH-04E-2502 which hit to Activa Scooter No. CH-01BJ-8048 driven by Dikal S/o Kewal Kirshan R/o 901, Sector 16, Panchkula (HR) near Sheetla Mata Mandir, BDC, Sector 26, Chandigarh on 05.03.2020. He got injured and admitted in GH-16 and later referred to PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

जिला में कोरोना वायरस की स्थिति पूर्ण नियत्रंण में हैं: डाॅ0 जसप्रीत कौर

पंचकूला, 6 मार्च:

जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस  के प्रति लोगों को जागरूक एवं सचेत करने के लिए विशेष हिदायतें जारी की गई हैं। इनके तहत कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण के लिए आवश्यक सामान एवं प्रर्याप्त स्टोक रखने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना एक नया वायरस है जो तीव्र श्वसन रोग का कारण बनता हैं। इसमें खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत होती है। इसके कारण अधिक संक्रमण फैलने पर रोगी की मृत्यु हो सकती हैं। इसके लिए पूर्ण रूप से सचेत एवं जागरूक रहना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण को कम करने के लिए सैक्टर-6 के सीविल हस्पताल के विशेष फ्लू काॅर्नर स्थापित किया गया है इसके अलावा सीएचसी रायपुररानी और कालका में आईसोलेशन वार्ड बनाए गए है।

  उपायुक्त ने बताया कि जिला में रेपिड रिस्पोंस टीम का भी गठन किया गया है। जो 24 घंटें संदिग्ध रोगी की सक्रिय निगरानी कर रहे हैं। लोगों के लिए हैल्पलाइन न0. 9779494643, 8054007102, 0172-2573907 जारी किए गए है। इन नंबरों पर जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा टोल प्लाजा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, निजी और सरकारी अस्पतालों में डिसप्ले बोर्ड, फ्लेक्स, पैम्फलेट्स लगाकर जागरूक किया जा रहा हैं।

  उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति 14 दिनों की अवधि के लिए घर पर ही सीमित होना चाहिए और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ निकट संपर्क से बचना चाहिए। भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और कम से कम 20 सैंकेड़ के लिए अपने हाथों को साबुन से धोना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लेनें चाहिए और किसी भी प्रकार की समस्या हो तो चिकित्सकों की निगरानी में जाना चाहिए।  सिविल सर्जन डाॅ0 जसप्रीत कौर ने बताया कि जिला में कोरोना वायरस की स्थिति पूर्ण नियत्रंण में हैं।

लोगों को अफवाहों से बचना चाहिए और घबराने की बजाए सचेत और जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में 95 मास्क, ट्रिप्पल मास्क, बीटीएल मास्क व पीपीई किट उपलब्ध हैं। रोगीयों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया हैं तथा जिला में संचालित सभी सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की गई हैं। 

12वीं की परीक्षा में नकल के 175 मामलों के चलते परीक्षा रद्द

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन सेक्रेटरी राजीव प्रसाद के पास 12वीं की परीक्षा में नकल के कुल 175 मामले सामने आए हैं। इसको देखते हुए 4 केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई है। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन सेक्रेटरी राजीव प्रसाद ने बताया कि जिन सुपरवाइजर ने नकल में स्टूडेंट्स की मदद की है उन्हें रिलीव किया गया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रोहतक के संघी और चमरिया गांव में नकल के ये मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि सोमवार को हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुई थी। 12वीं के हिंदी की परीक्षा में कुछ लोग परीक्षा हॉल के बाहर से स्लिप फेंकते नजर आए थे, वहीं परीक्षा के सुपरिटेंडेंट ऐसे स्टूडेंट्स को पकड़ने में नाकाम रहे।

गोहाना में हुआ पेपपर लीक

हिंदी का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर गोहाना से वायरल हुआ। परीक्षा से एक घंटे पहले दोपहर 1.30 बजे पेपर सरकुलेट किया गया। गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ का कहना है कि उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बुधवार को कक्षा 10वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबरों पर पुलिस ने कहा कि उन्हें इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है।

कंवरपाल गुर्जर धन्यवाद दौरा कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे

हरियाणा सरकार में कैबिनेट शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर आज मार्च दिन शुक्रवार से जनता से मिलें आशीर्वाद का धन्यवाद करने के लिए 6 मार्च से जगाधरी विधानसभा के गांव मेहरमाजरा से जनता धन्यवाद दौरा कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर जी ने बताया कि प्रतिदिन 10 से 12 गांवों में जनता के बीच जाकर मतदाताओं और ग्रामवासियों व शहरवासियों का धन्यवाद किया जाएगा .

जनता धन्यवाद कार्यक्रम 6, 7, 8, 9 मार्च को होगा,10 व 11 मार्च को होली,फाग का त्यौहार है फिर 12 मार्च से जनता धन्यवाद कार्यक्रम दुबारा शुरु होकर पूरे जगाधरी हल्के में चलेंगा , कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर जी ने बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक एवं प्रजातांत्रिक देश है और यह जनता के वोटों के बहुमत से चलता है और इसमें जनता ही सर्वोपरि होती है और जनता ने निर्णय हमारे पक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में दिया है अब उसी वोट रूपी आशीर्वाद का धन्यवाद करने के लिए वह स्वयं जनता के बीच जाएंगे और उनका धन्यवाद करेंगे

आज का राशिफल

Aries

06 मार्च 2020: कई दिनों से रुके काम भी पूरे हो सकते हैं. पारिवारिक संबंध मधुर रहेंगे. अपनी इमेज सुधारने का मौका भी आपको मिल सकता है. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपके लिए दिन उत्साहवर्धक है और मनोरंजन भी होता रहेगा. परिवार से जुड़े मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. कुछ घरेलू उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं. शादीशुदा लोगों को सुख मिल सकता है, प्रेम बढ़ेगा. पुरानी बीमारियों में थोड़ा आराम मिल सकता है.

Taurus

06 मार्च 2020: कारोबार में व्यस्तता रहेगी. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिल सकता है. मेहनत से धन कमा लेंगे. जो काम पिछले कई दिनों से अधूरे पड़े थे, वे निपट सकते हैं. नए एग्रीमेंट या नए संबंध बनने की संभावना है. समय अच्छा है. कई क्षेत्रों में आप एक साथ सक्रिय भी रहेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. अविवाहित लोगों को रोमांस के अवसर मिल सकते हैं. यात्रा के भी योग हैं.

Gemini

06 मार्च 2020: जल्दबाजी में कोई काम न करें. पैसों की स्थिति की चिंता करनी होगी. आपका फालतू खर्चा हो सकता है. नौकरी और बिजनेस में किसी बात को लेकर उलझनें बढ़ सकती हैं. पैसों के मामलों में सावधानी रखनी होगी. सेहत को लेकर लापरवाही न करें. ऑफिस या वर्क प्लेस पर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. आज आप दोस्तों और परिवार की जरूरतों में फंस सकते हैं. पेट संबंधित रोग होने के योग बन रहे हैं.

Cancer

06 मार्च 2020: नौकरी में परेशानी हो सकती है. रूटीन कामों में कुछ जोखिम हो सकता है. जिद करेंगे तो किसी से विवाद होने की संभावना है. ज्यादा सोच-विचार में समय न गंवाए. अचानक आपकी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. कामकाज में रुकावटें आने से आपका मूड खराब हो सकता है. दौड़-भाग रहेगी. कुछ मामलों में लोगों की मदद नहीं मिल पाएगी. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. नींद की कमी रहेगी. सिरदर्द और आंखों में जलन हो सकती है.

Leo

06 मार्च 2020: परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में नए एग्रीमेंट और समझौते होने की संभावना है. सामाजिक कामकाज में सम्मान मिल सकता है. किसी अच्छे दोस्त से मुलाकात के योग बन रहे हैं. आपका ध्यान किसी दूर स्थान पर ज्यादा रहेगा. ऑफिस में कोई व्यक्ति गुप्त रूप से आपकी मदद कर सकता है. रोमांस के अच्छे अवसर मिलने के योग हैं. पार्टनर आपको आर्थिक मदद कर सकता है. आज आप साथ काम करने वाले की तरफ आकर्षित हो सकते हैं.

Virgo

06 मार्च 2020: कारोबार बढ़ेगा, अपने से निचले स्तर के कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. आपकी मुलाकात खास लोगों से हो सकती है. आपको नियमित कामकाज से कुछ समय के लिए छुटकारा मिल सकता है. आपकी ज्यादातर परेशानियां खत्म होने के योग हैं. जिस काम को आप अधूरा समझ रहे हैं, वह पूरा हो जाएगा. बड़े लोगों से सहयोग मिल सकता है. आपको फायदा भी हो सकता है. दिन थकान भरा रहेगा. आराम करें नहीं तो परेशानी हो सकती है.

Libra

06 मार्च 2020: नौकरी और बिजनेस में लाभ की संभावना बन रही है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. विशेष लाभ व उन्नति के लिए आज आपको कुछ ज्यादा ही कोशिशें करनी पड़ सकती है, लेकिन आप सफल भी हो सकते हैं. आपके किए गए काम किस्मत की मदद से पूरे हो सकते हैं. अपने फायदे की चिंता जरूर करें. दूसरों को नाराज किए बिना चतुराई से काम करें. लव पार्टनर पर खर्चा ज्यादा हो सकता है. लवर या जीवनसाथी पर गुस्सा न करें. किसी पर अपनी भावनाएं जबरदस्ती न थोपें.

Scorpio

06 मार्च 2020: बिजनेस में फायदा कम ही होगा. ट्रांसफर के योग बन रहे हैं. कोई नया काम शुरू न करें. आपके लिए दिन थोड़ा टफ हो सकता है. कार्यक्षेत्र की स्थितियां आपका ध्यान भटका सकती हैं. आज आपका मन फालतू कामों में ज्यादा रहेगा. सोचे हुए काम पूरे नहीं होने से आपका मूड भी खराब हो सकता है. अविवाहित लोगों के प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है. पार्टनर का मूड ठीक नहीं रहेगा.

Sagittarius

06 मार्च 2020: रोजमर्रा के काम पूरे होने के योग हैं. आपके काम बनते चले जाएंगे. सोच-समझकर फैसले लेने से ही फायदा हो सकता है. पैसों की स्थिति में अच्छे खासे बदलाव के मौके मिल सकते हैं. परिवार, समाज में आपका महत्व बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और गहरे हो सकते हैं. पार्टनर के साथ आज अच्छा समय बीतेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है. भोजन में मसालेदार चीजों का उपयोग न करें.

Capricorn

06 मार्च 2020: नए सौदे आज न करें तो ही अच्छा है, पैसा भी रुक सकता है. दिन की शुरुआत ठीक नहीं रहेगी. न चाहते हुए भी पैसा खर्चा हो सकता है. परिवार के लोग आपको किसी कठिन स्थिति में डाल सकते हैं. आज आप अपनी प्लानिंग गुप्त रखें. किसी से शेयर नहीं करें. रिश्तों के क्षेत्र में भी कुछ कठिन स्थितियां बन सकती हैं. वाद-विवाद में उलझ सकते हैं. कामकाज में सुस्ती का माहौल रहेगा. सिर और पेट दर्द हो सकता है. भोजन में सावधानी रखें.

Aquarius

06 मार्च 2020: आर्थिक तंगी खत्म होगी. इनकम और खर्चा बराबर रहेगा. ऑफिस में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आप पूरी ताकत से काम निपटा लेंगे. आर्थिक तंगी खत्म हो सकती है. अचानक धन लाभ हो सकता है. अच्छे लोगों की संगति से फायदा हो सकता है. संतान से कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. कोशिशों से समस्याएं सुलझा लेंगे. आज आप किसी खास नतीजे के इंतजार में धैर्य रखेंगे तो खुश होंगे.

Pisces

06 मार्च 2020: बिजनेस न बढ़ाएं तो ही अच्छा है. जो जैसा चल रहा है चलने दें. महंगी चीजों की खरीददारी हो सकती है. आज आप कोई नया और बड़ा निर्णय न लें तो ही अच्छा रहेगा, सावधानी रखें. पैसा खर्च करने में आप बहुत चतुराई से काम लेंगे. लव लाइफ के मामले में आपके लिए दिन अच्छा है. थकान और नींद की कमी से परेशानी हो सकती है.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी प्रातः 11.47 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः पुनर्वसु प्रातः 10.38 तक, 

योगः सौभाग्य प्रातः 07.30 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.45, 

सूर्यास्तः 06.20 बजे।

नोटः आज आमलकी एकादशी व्रत एवं गोविन्द द्वादशी व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

ताहिर की याचिका हुई खारिज हुआ गिरफ्तार

  • ताहिर हुसैन ने दाखिल की थी सरेंडर अर्जी
  • जज बोले- यह हमारा जुरीडिक्शन नहीं
  • क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा में आईबी अधिकारी की हत्या के मामले में फरार चल रहे आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन सरेंडर करने के लिए आज (5 मार्च को) दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। यहां उन्हें क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया।जज ने कहा कि सरेंडर पर सुनवाई का अधिकार हमारा नहीं है और याचिका को खारिज कर दिया। वहीं, ताहिर की ताक में बैठी क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे कोर्ट के पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद ताहिर हुसैन को क्राइम ब्रांच के तफ्तर ले जा रही है। मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने ताहिर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली थी। इससे पहले उसने सरेंडर करने का फैसला किया। उन्होंने खुद पर लगे सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि मुझे फंसाया जा रहा है। उपद्रवियों ने मेरे मकान का गलत इस्तेमाल किया है।

ताहिर ने कहा कि मैं किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हूं। बीजेपी ने मुझे साजिश के तहत फंसाया है। मैंने अपने घर से डंडे से उपद्रवियों को भगाने की कोशिश की थी। मैं नारको टेस्ट के लिए भी तैयार हूं। पुलिस ने मुझे खुद मेरे घर से रेस्क्यू किया था। 

दिल्ली हिंसा के बाद से ताहिर की तलाश में जुटी एसआईटी ने दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 स्थानों पर उसकी तलाश में छापेमारी की थी। एसआईटी सूत्रों की मानें तो ताहिर 2 मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करते रहे। 24 तारीख को 12 बजे तक की कॉल डिटेल्स खंगाली गई, जिसके मुताबिक ताहिर हुसैन 24 की रात 12 बजे के आस-पास तक चांद बाग के उसी घर में मौजूद था। वहीं जांच मे यह बात भी सामने आई थी कि ताहिर ने 24 तारीख को (हिंसा के दिन) दिनभर में करीब 150 कॉल किए थे। जांच में जुटी पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह कॉल उसने किसको की थी।

मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने फरार ताहिर हुसैन के फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाली है। उसकी 19 नंबरों पर ज्यादा बातचीत हुई है। इस आधार पर यह माना जा रहा है कि जिन नंबरों पर उसकी ज्यादा बातचीत हुई है, वह उसके करीबी नेटवर्क में हैं और उनकी भूमिका संदिग्ध हो सकती है। लिहाजा ये लोग पुलिस जांच की राडार पर हैं।

संशोधित नागरिकता कानून के समर्थक और विरोधी समूहों के 23 फरवरी से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शुरू हुई झड़प ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया था। इसमें 48 लोगों की मौत हो गई। उन्मादी भीड़ ने घरों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोल पंप को आग लगा दी और स्थानीय लोगों तथा पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। दंगा प्रभावित इलाकों में जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, यमुना विहार, भजनपुरा, चांद बाग और शिव विहार शामिल हैं। इस दौरान ताहिर हुसैन के घर से भी पथराव और उपद्रव की तस्वीरें सामने आईं जिसके बाद उनपर आईबी अधिकारी की हत्या के आरोप भी लगे। घटना के बाद से वे फरार चल रहे थे।

राज्य सभा की 55 सीटों के लिए दंगल शुरू

55 सीटें, बहुत होतीं हैं लेकिन क्या भाजपा इनमें से आधी भी हासिल कर पाएगी???

नई दिल्ली: 

राज्यसभा (Rajya Sabha) की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है. इस चुनाव में भाजपा के कई बड़े नेता राज्यसभा के रास्ते संसद पहुंचने की जुगत में हैं. नेताओं में बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड से राज्यसभा पहुंचने की होड़ सबसे ज्यादा है. इन राज्यों से कई पूर्व मुख्यमंत्री भी इस बार राज्यसभा जाने की कतार में खड़े हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी राज्यसभा की रेस में है. इसे लेकर भाजपा में लॉबिंग शुरू हो गई है, लेकिन भाजपा नामांकन से एक-दो दिन पहले यानी कि 11 मार्च के आस-पास उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी. 13 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख है.

इन नामों की हो रही चर्चा

हालांकि सूत्र बताते हैं कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अभी फिलहाल राज्य में अपनी पार्टी की सरकार की वापसी की संभावना दिख रही है, इसलिए उनकी इच्छा केंद्र में आने की नहीं है. लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक ये भी तय है कि अगर पार्टी ने फैसला ले लिया तो देवेंद्र फडणवीस, शिवराज सिंह चौहान और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्यसभा पहुंचेंगे.

इसके अलावा भाजपा के कई बड़े नेता राज्यसभा में फिर से वापसी चाहते हैं. इसके लिए वे लगातार पार्टी नेताओं से संपर्क में हैं. मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद प्रभात झा फिर से राज्यसभा में आना चाहते हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश से ही भाजपा के तेजतर्रार महासचिव राम माधव को भी राज्यसभा में लाए जाने की चर्चा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के नेता विजय गोयल का भी राजस्थान से राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. वे भी दोबारा राज्यसभा में आने के लिए जोर लगा रहे हैं. हालांकि, खबरों के मुताबिक राजस्थान से राज्यसभा के 3 सांसद जो रिटायर हो रहे हैं उनमें से किसी की भी वापसी राज्यसभा में नहीं होगी. ओडिशा में राज्य सभा की तीन सीटों में से बीजू जनता दल को दो और भाजपा को एक सीट मिलनी है. ओडिशा से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयंत पांडा को राज्यसभा भेजा जा सकता है. ओडिशा में एक सीट पर भाजपा को विजय मिलेगी, जिसमें पार्टी को बीजू जनता दल से सहयोग लेना पड़ेगा. महाराष्ट्र से भी भाजपा को 2 सीटें मिल रही हैं, जिसमें देवेंद्र फडणवीस के नाम की चर्चा है. वहीं दूसरी सीट केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को जा सकती है.

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री और अमित शाह दोनों ही अठावले को राज्यसभा में लाना चाहते हैं. भाजपा के एक महामंत्री का कहना है कि, इस मुद्दे पर अभी पार्टी में कोई चर्चा नहीं हुई है. अंतिम फैसला तो भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं को ही करना है.

बिहार में जदयू और भाजपा गठबंधन को राज्य सभा चुनाव में तीन सीट मिलने की उम्मीद है. बिहार से सीपी ठाकुर और वयोवृद्ध नेता आरके सिन्हा फिर से दावेदारी पेश कर रहे हैं. लेकिन इन दोनों की वापसी की संभावना नहीं दिखती है. बिहार में भाजपा नया चेहरा ला सकती है. यह भी हो सकता है कि केंद्र की राजनीति में रसूख रखने वाले बिहारी नेताओं को इस बार राज्यसभा में जाने का मौका मिले.

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए मुकुल रॉय भी लंबे समय से राज्यसभा जाने का इंतजार कर रहे हैं. पश्चिमी बंगाल में पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. लेकिन राज्य विधानसभा की गणित की वजह से इन सभी सीटों पर तृणमूल के उम्मीदवार ही विजयी होंगे. लिहाजा मुकुल रॉय को अभी और भी इंतजार करना होगा.

नियमों को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे तो नहीं होंगे कानूनी पचड़े- मीनाक्षी आनंद चैधरी

पंचकूला, 5 मार्च:

हरियाणा की पूर्व मुख्य सचिव मीनाक्षी आनंद चैधरी ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना काम करते वक्त हर पहलू का बड़ा बारिकी से ध्यान रखना चाहिए, यदि नियमों को ध्यान में रखकर कार्य किया जाएगा तो फिर कानूनी पचड़े नहीं होंगे।

मीनाक्षी आनंद चैधरी गुरुवार को हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एचईआरसी) के सेक्टर 4 स्थित पंचकूला कार्यालय में हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) द्वारा एचईआरसी के कर्मचारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा सिविल सेवा दंड तथा अपील-2016 नामक विषय पर व्याख्यान दे रही थी।

 मीनाक्षी आनंद चैधरी ने दंड तथा अपील नामक विषय पर बड़ा बारिकी से हर बात को उदाहरण देकर समझाते हुए कहा कि सेक्शन 7 व 8 के तहत कार्रवाई किस प्रकार होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने केस में खुद ही जज नहीं बन सकता, इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रहे, साथ ही न्याय करना ही नहीं है बल्कि न्याय होता हुआ भी दिखना चाहिए।पूर्व मुख्य सचिव ने उदाहरण देकर कहा कि वह जब बिजली निगमों की चेयरपर्सन थी तो उन्होंने नियमों को उदार बनाया था।

उन्होंने कहा कि वे नियम आज भी बिजली निगमों में लागू हो रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई और उदाहरण देकर बताया कि कैसे इन नियमों के तहत ढिलाई बरती जाती है। 

इस अवसर पर एचईआरसी के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी, सचिव अनिल दून, डायरेक्टर टैरिफ संजय वर्मा, डायरेक्टर टेक्रिकल वीरेंद्र सिंह, हिपा पंचकूला सेंटर के प्रिंसिपल राम शरण, एडिशनल डायरेक्टर सुरभि जैन सहित आयोग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।