मजदूरी के कार्य में लगे हुए व्यक्तियों के लिये पंचकूला में 12 अस्थाई आश्रय स्थल बनाये गये है

पंचकूला, 30 मार्च:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लाॅकडाउन के दौरान मजदूरी के कार्य में लगे हुए व्यक्तियों व एक राज्य से दूसरे राज्य में आ जा रहे लोगों के लिये पंचकूला में 12 अस्थाई आश्रय स्थल बनाये गये है। 

उपायुक्त ने बताया कि इन आश्रय स्थलों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर उन्हें आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि हिमाचल, चंडीगढ़ व पंजब से लगती जिला की सीमाओं को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। इस दौरान सीमा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति घूमते हुए पाया जाता है तो उसे लाॅकडाउन तक सकेतड़ी, रामगढ़, कालका, मंढावाला, रायपुररानी व बरवाला के राजकीय वरिष्ठ उच्च विद्यालयों में स्थापित आश्रय स्थलों में रखा जायेगा। 

उपायुक्त ने बताया कि इन आश्रय स्थलों में 998 व्यक्तियों केरहने का प्रबंध किया गया है और वर्तमान में 225 व्यक्तियों को रखा कर उन्हें आवश्यक सुविधायें मुहैया करवाई जा रही है। 

उन्होंने बताया कि इन छह अस्थाई आश्रय स्थलों के लिये श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी एम एस यादव (9855775666) तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी विकास कुमार (9817342017) को नोडल अधिकारी लगाया गया है। माता मनसा देवी बोर्ड में लंगर से खाने पीने तथा रहने का प्रबंध किया गया है। इसी प्रकार काली माता मंदिर कालका में भी सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए लंगर एवं रहने का प्रबंध किया गया है।

  उपायुक्त ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया को लाॅकडाउन के दौरान सूखा राशन वितरण करने एवं एकत्रित करने के लिये जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाया गया है। कोई भी नागरिक सूखा राशन, फूड पैकेट व अन्य खादय सामग्री जिला प्रशासन को देना चाहता है तो उनसे संपर्क स्थापित कर सकते है।

इसके अलावा उन्हें अस्थाई आश्रय स्थल एवं राहत शिविरों में भी भोजन आदि खादय सामग्री मुहैया करवाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन दोपहर व सायं के समय इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेंगे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply