कोरोना संक्रामण के चलते आवश्यक वस्तुओं की कीमतें सरकार द्वारा निर्धारित

पंचकूला 29 मार्च:

कोरोना के चलते जिला में चल रहे लाॅक डाउन के दौरान लोगों को आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सब्जियों एवं फलों रेट तय किए है। अब लोगों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रेटों  में सब्जियां एवं फल मिलेंगें।  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों से विचार विमर्श अनुसार रेट तय किए गए है। उन्होंने बताया कि चिप्सोना आलु, नया प्याज, नासिक प्याज, टमाटर, घीया, कद्दू हरा व पीला, फूल गोभी, बाथू, मेथी, पुदीना, धनिया 40 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार मटर, बैंगन, कटहल, शिमला मिर्च, खीरा, शैमफली 60 रुपए प्रति किलोग्राम,  गाजर, बैंगनी, शलगम, 50 रुपए किलोग्राम की दर से उपलब्ध होंगें।  उन्होंने बताया कि जीमींकद 70 रुपऐ प्रति किलोग्राम, करेला फ्रासं बीन, कमाल ककड़ी, टिण्डा, हरी मिर्च, तोरी आॅरगेनिक 80 रुपए प्रति किलोग्राम, निम्बु 100 रुपए प्रति किलोग्राम, अदरक 120 रुपए, लहसून 250 रुपए, मूली, पत्ता गोभी, हरा साग पालक 30 रुपए, चकुन्दर 45 रुपए व पीली शिमला मिर्च 200 रुपए प्रति किलोग्राम तय किया है। इसी प्रकार तोरी 50 रुपए, बरोकली, लाल पीली शिमला मिर्च 200 रुपए अरबी 80 रुपए, शकरगंदी, घिया गोल, आंवला, 60 रुपए, भिंडी 90 रुपए  प्रतिकिलोग्राम मशरूम, 40 रुपए प्रति पैकेट, मुली, हरा प्याज 30 रुपए गुच्छी, मिलेगा।  उपायुक्त ने बताया कि फलों में किन्नौर सेब 140 रुपए, सेब व हरा अंगूर, अनार, लोकाट 100 रुपए, काला अंगुर 140 रुपए, बेर, चीकू 70 रुपए, पपीता 60 रुपए, केला 70 रुपए दर्जन, अमरूद, मोसमी, संतरा 80 रुपए, स्ट्राबेरी, किन्नु 50 रुपए, गांधारी अनार 180 रुपए, कीवी, 25 रुपए एक पीस, नारियल पूजा व सूखा 40 रुपए एक पीस, तरबूज 40 रुपए प्रति किलोग्राम, शारदा व अनानास 80 रुपए प्रति किलोग्राम तय किया गया हैै।    

पंचकूला जिला प्रशासन ने नागरिकों हेतू आवश्यक सेवाएं दूध, फल, सब्जियां, किरयाणा व दवाईयों आदि की पूर्ति करने वाली दूकानों की सूची चंदबीानसंण्दपबण्पद के मैन्यू बवअपक.19 पर उपलब्ध है। इसके अलावा आम नागरिक हैल्पलाईन न. 0172-2590000 एवं वरिष्ठ नागरिक हैल्पलाईन न. 9501493593 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

पंचकूला जिला प्रशासन ने नागरिकों हेतू आवश्यक सेवाएं दूध, फल, सब्जियां, किरयाणा व दवाईयों आदि की पूर्ति करने वाली दूकानों की सूची चंदबीानसंण्दपबण्पद के मैन्यू बवअपक.19 पर उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अलावा आम नागरिक हैल्पलाईन न. 0172-2590000 एवं वरिष्ठ नागरिक हैल्पलाईन न. 9501493593 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

पंचकूला जिला प्रशासन ने नागरिकों के लिए आवश्यक सेवाएं दूध, फल, सब्जियां, किरयाणा व दवाईयों आदि की पूर्ति करने वाली दूकानों की सूची चंदबीानसंण्दपबण्पद के मैन्यू बवअपक.19 पर उपलब्ध है। आम नागरिक हैल्पलाईन न. 0172-2590000 पर भी जानकारी ले सकते है।  

पंचकूला जिला प्रशासन ने नागरिकों के लिए आवश्यक सेवाएं दूध, फल, सब्जियां, किरयाणा व दवाईयों आदि की पूर्ति करने वाली दूकानों की सूची चंदबीानसंण्दपबण्पद के मैन्यू बवअपक.19 पर उपलब्ध है। जिला के वरिष्ठ नागरिक हैल्पलाईन न. 9501493593 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

केन्द्रिय जल शक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया ने अपने सांसद निधि कोष से एक करोड़ व अपनी एक महीने का वेतन को कोविड 19 कोरोना से निपटने के लिए दिया

  पंचकुला/ चंडीगढ़ 29 मार्च:

केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा की हमारे प्रधान मंत्री फ्रंट पर आ कर कोरोना के विरुद्ध शुरु से ही निर्णायक लड़ाई लड़ रहे है ! उनोहने कहा की भारत ने डब्लू एच् ओ से भी पहले 30 जनवरी को सारे राष्ट्र को कोरोना के बारे में सचेत कर  दिया दिया था उन्होंने कहा की प्रधान मंत्री द्वारा कोरोना को लाकर गोषित किया गया आर्थिक पकेज हमारे करोडो गरीबो  मजदूरो के लिए सहायक होगा। यह पकेज हमारी तत्काल ज़रूरतों को पूरा करेगा। उन्होने कहा भारत सरकार अधिक से अधिक हॉस्पिटल की सुविधाए प्रदान कराने व कोरोना को कम्युनिटी में फ़ेलने से रोकने तथा सोस्ल डिसटेएन्सिंग को सफल बनाने के लिए काम कर रही हें। कटारिया ने कहा की केंद्र व राज्य सरकार भरपूर मात्रा में बिस्तर ,वेंटीलैटर व आई. सी. यु. फेसिलिटी की व्यवस्थाए युद्ध स्तर पर कर रही है।हम भारत की जनता के सहयोग व मोदी के कुशल नेतृत्व से कोरोना को हराएंगे।

दिल्ली से प्रवासी समुदाय का पलायन क्या कहानी बयान करता है?

दशकों बाद दिल्ली दंगों से दहल गयी, करोड़ों की संपत्ति नष्ट कर दी गयी, शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों को आम आदमी पार्टी ने खुला समर्थन दे रखा था, नागरिकता संशोधन act के विरोध में इस प्रदर्शन को आम आदमी के सत्ता में पुनर्स्थापित होते ही दंगों में परिवर्तित होते समय न लगा। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन हों या रिकार्ड मतों से जीतने वाले अमानतुल्लाह खान हों सभी की दंगों को फैलाने अथवा भड़काने में अहम भूमिका रही है। दिल्ली की राजनीति को धर्म विशेष से जोड़ने वाले अरविंद केजरीवाल की दिल्ली अब कोरोना वाइरस से जूझ रही है। संपूरण दिल्ली लॉकडाउन में है, दिल्ली का प्रवासी सांप्रदायिक दंगों से पहले ही डरा हुआ था, अरविंद केजरीवाल सरकार की भूमिका पर उन्हे अब विश्वास नहीं रह गया। अब कोरोना वाइरस के चलते केजरीवाल से मोहभंग हुआ प्रवासी समुदाय दिल्ली से पालयन करने के मौके ढूंढ रहा था जिसका एक रूप कल दिल्ली की सड़कों पर दिखाई पड़ा। इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों के पालायन का उत्साह कोरोना के डर के अलावा कोई और ही दास्तान ब्यान करता है।

नई दिल्ली: 

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी महायुद्ध में आज लॉकडाउन (Lock Down) का चौथा दिन है. इस दौरान सभी देशवासियों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है. चंद लोग लॉकडाउन को फेल करने की साजिश रच रहे हैं. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई जिसका नतीजा यह निकला कि शनिवार शाम को हजारों की संख्या में लोग आनंद विहार बस अड्डे (Anand Vihar Bus Stand) पर उमड़ पड़े. 

बताया जा रहा है कि किसी ने सोशल मीडिया के जरिए ये अफवह फैलाई थी कि सरकार द्वारा लॉकडाउन में 24 घंटे की राहत दी गई है ताकि लोग कहीं भी आ जा सकें. इस कोरी अफवाह ने सोशल मीडिया पर ऐसा जोर पकड़ा कि देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग अपना बोरिया बिस्तर लिए आनंद विहार बस अड्डे पर पहुंच गए. देश की राजधानी में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ गईं.   

दिल्ली में ITO-विकास मार्ग पर लोगों से बात में ये सामने आया कि टीवी और सोशल मीडिया पर देखकर ये लोग अपने घर जाने के लिए निकले हैं. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर मैसेज चल रहा था कि दो दिन का समय है घर जाने का और सरकार ने बसों का इतंजाम भी कर दिया है. 

लॉकडाउन के दौरान लोगों के जमावड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच जहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ को देख पुलिस भी सकते में आ गई. पूरी जानकारी करने पर पुलिस ने लोगों को समझानें की कोशिश की और उनसे घर वापस लौटने की अपील की लेकिन लोग ने पुलिस की किसी भी बात को मानने से साफ इंकार कर दिया.

इसी बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलायन करने वालों से अपील की है कि वह जहां हैं, वहीं रहें. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के 800 ऐसे केंद्र हैं, जहां लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा, “लॉकडाउन का पालन करें और घर छोड़कर न जाएं. हजरत निजामुद्दीन, शकूर बस्ती, आनंद विहार में खाने का इंतजाम किया गया है.”

आज का राशिफल

Aries

29 मार्च 2020: आज नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन सकती है, लेकिन इनकम में कमी आने के भी योग बन रहे हैं. किसी को प्रपोज करने के लिए समय अच्छा है, लेकिन सोच समझकर ये काम करें. पुराना दर्द परेशान कर सकता है. ऑफिस में कुछ लोग बात या जानकारी आपसे छिपाने की कोशिश कर सकते हैं. बचत और निवेश की योजना बना सकते हैं. कुछ सोचे हुए काम पूरे करने में आपको एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है.

Taurus

29 मार्च 2020: कोई भी निवेश सोच-समझकर करें. लेन-देन और निवेश में आपको सावधानी रखनी होगी. आज वृष राशि वाले लोगों का मन कामकाज में नहीं लगेगा. आज आपके राज की कोई खास बात उजागर होने के योग बन रहे हैं. आपको दिन भर सावधानी से काम करना होगा. शनि-चंद्रमा के कारण आपकी सेविंग खर्च हो सकती है. जल्दबाजी में आप कुछ ऐसी बात कह सकते हैं जिससे आपके काम बिगड़ की संभावना है. चोट-मोच लग सकती है. वाहन भी सावधानी से चलाएं.  

Gemini

29 मार्च 2020: लेन-देन में सावधानी रखें. ऑफिस में मेहनत ज्यादा रहेगी. कोई महत्वपूर्ण सफलता भी मिलने के आसार नहीं है. पुराने रोग उभर कर आएंगे. खाने-पीने में सावधानी रखें. आज आपको रुटीन कामों में किसी की मदद नहीं मिल पाएगी. किसी भी मामले पर जल्दबाजी में फैसला लेने से आप परेशान हो सकते हैं. आपको कुछ नुकसान होने की भी संभावना है. ऑफिस की समस्याएं आज बढ़ सकती हैं. 

Cancer

29 मार्च 2020: कुछ सोचे हुए काम पूरे नहीं होने से आप दुखी हो सकते हैं. आज धन हानि के योग बन रहे हैं. तनाव और दौड़-भाग वाला दिन रहेगा. ज्यादा काम करेंगे, लेकिन फायदा कम मिलेगा. आज आपको दौड़-भाग ज्यादा करनी पड़ सकती है. आज आप किसी तरह की लापरवाही भीकर सकते हैं. परिवार के किसी बड़े सदस्य की तबीयत खराब हो सकती है.

Leo

29 मार्च 2020: कामकाज में सफलता मिलेगी. फायदेमंद सौदे हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को भी आंशिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. आज कामकाज में  मेहनत भी ज्यादा हो सकती है. आप जो चाहते हैं वो आपको मिलेगा तो प्रसन्नता बढ़ सकती है. दाम्पत्य जीवन में खुशियांआएंगी. कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता हैं. आप कोशिश करेंगे तो किए गए लगभग हर काम से आपको फायदा हो सकता है. आज आपकी सेहत भी सामान्य रहेगी. 

Virgo

29 मार्च 2020: आज आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी और उसका फायदा भी आपको मिलने लगेगा. बिजनेस में अच्छे लाभ की उम्मीद भी है. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय अच्छा है. पुरानी टेंशन खत्म हो सकती है. चंद्रमा आपके कर्म भाव से  मन के भाव को देखेगा. इससे आपपुराने काम निपटाने का मन बना सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. आज आप रोमांटिक मूड में रहेंगे. 

Libra

29 मार्च 2020: निवेश करना चाहते हैं तो सोच-समझकर करें. नौकरीपेशा लोग कामकाज न टालें. साथ के कुछ लोगों से मदद मिल सकती है. धन और परिवार के सहयोग से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप अपने करियर और  पेशे में प्रगति के लिए हर संभव कोशिश जरूर करें. मेहनत के दम पर आज आपका असर लोगों पर रहेगा. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें. सेहत के मामले में आपके लिए दिन ठीक है.

Scorpio

29 मार्च 2020: बिजनेस को लेकर टेंशन बढ़ सकती है. आपको थोड़ा सावधान रहना होगा. आज सेहत को लेकर लापरवाही न करें. पुराने रोग परेशान कर सकते हैं. हाथ-पैर और बदन दर्द हो सकता है. आपको कोई नुकसान की खबर मिल सकती है.  आज आप किसी भी स्थिति का विरोध करेंगे तो खुद परेशान हो सकते हैं. सावधान रहें. कोई नया काम भी शुरू न करें.

Sagittarius

29 मार्च 2020: अचल संपत्ति से फायदा होने के योग हैं. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा है. लव लाइफ के लिए समय अच्छा है. प्रेमी या जीवनसाथी के साथ समय बीताएंगे. परिवार का माहौल भी अच्छा रहेगा. नौकरी और बिजनेस के जरूरी काम आज पूरे हो सकते हैं. प्रापर्टी के मामले में फायदा हो सकता है. आज को भी खास फैसला सोच-समझकर लें. आज आपके कामकाज की तारीफ हो सकती है.

Capricorn

29 मार्च 2020: बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सकता है. व्यापार में लाभ होगा. आपके रुके हुए महत्वपूर्ण काम आज पूरे हो सकते हैं. आप अपने काम और मेहनत से आलोचकों को जवाब देंगे. कोई पुराना लोन बाकी रहा हो तो आज वो चुका देंगे. ऑफिस में अफसर आपसे खुश होसकते हैं. पति-पत्नी के संबंध मजबूत रहेंगे. आपके कामकाज से जुड़ी कोई नई बात आज आपको पता चल सकती है. मौसमी रोग आज आपको परेशान कर सकते हैं. संभलकर रहें.

Aquarius

29 मार्च 2020: नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. अधिकारियों से मदद मिलेगी. साथ के लोग भी आपके कामकाज में मदद कर सकते हैं. पुरानी योजनाएं पूरी होने से आज फायदा मिल सकता है. कोई नया काम भी आज आप कर सकते हैं. नए लोगों से मदद मिलने के योग बन रहेहैं. आज आपको लव पार्टनर की सलाह से धन लाभ हो सकता है. दिन आपकी लव लाइफ के लिए अच्छा है. पुराने रोग आपको परेशान कर सकते हैं. अपनी सेहत का ध्यान रखें.

Pisces

29 मार्च 2020: बिजनेस के बड़े फैसलें सावधानी से लें. नुकसान होने के योग बन रहे हैं. आज कोई काम भी टल सकता है. आज किसी खास काम को लेकर कन्फ्यूजन  बना रहेगा. बिजनेस या नौकरी में पुरानी गलती या किसी काम को लेकर आपके मन में डर बना रह सकता है. खर्चा बढ़ने केयोग हैं. आज आपकी कोई प्लानिंग फेल होने की भी संभावना बन रही है. संतान संबंधी मामले आज आपकी टेंशन बढ़ा सकते हैं.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी रात्रि 02.02 तक है), 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः कृतिका अपराहन् 03.18 तक, 

योगः प्रीति सांय 06.16 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.18, 

सूर्यास्तः 06.33 बजे।

नोटः आज श्री (लक्ष्मी) पंचमी, और नाग पंचमी व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।