Tuesday, February 4

कुछ दृश्य बड़े ही भावुक होते हैं। आज कई दिनों पश्चात एस ही एक दृश्य आज पंचकुला में देखने को मिला जब अचानक ही गरीब बच्चे पुलिस की गाड़ी को देख दौड़े चल आए। हाथों में खाने का पैकेट लिए पुलिस कर्मी उनकी ओर बढ़ रहे थे और वह नि:संकोच उनसे खाने की चीज़ें ले कर खा रहे थे या अपने छोटे भाई बहनों के लिये ले जा रह थे।

पंचकुला 29 मार्च :-  

महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए तथा जनसाधारण के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश मे लॉकडाउन की घोषणा की हुई है जिसके तहत लोगों को बाहर निकलने तथा घूमने-फिरने की मनाही है । जिसके कारण गरीब तबके तथा रोज दिहाडी-मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे मे जिला पुलिस उनके लिए देवदूत बनकर सामने आई है तथा जरूरतमंद लोगों की हर सम्भव सहायता करते हुए उन्हे समय पर खाना, राशन इत्यादी मुहैयां करवाया जा रहा है । पुलिस द्वारा एक मुहिम चलाकर हररोज जरूरतमंदो को खाना खिलाया जा रहा है । इसी मुहिम के तहत सभी पुलिस थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे जरूरतमंदो को खाना बांटा जा रहा है । थाना प्रभारी सैक्टर-5 पंचकुला द्वारा सैक्टर-4 मे पड़ने वाली झुग्गियों मे खाने के साथ-साथ आटा, प्याज तथा साबुन आदि बांटे गए, महिला थाना प्रभारी द्वारा सैक्टर-14 की झुग्गियों मे खाना बांटा गया । इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर-16 पंचकुला द्वारा राजीव कालॉनी मे तथा इंचार्ज पुलिस चौकी साकेतडी द्वारा गांव साकेतडी मे गरीबों व जरूरतमंदो मे खाना बांटा गया । थाना प्रभारी सैक्टर-14 पंचकुला द्वारा लोगों को भोजन बांटा गया तथा जरूरी दवाईयां भी लोगों मे बांटी गई । थाना प्रभारी चण्डीमंदिर द्वारा गांव नाडा मे खाना बांटा गया । थाना प्रभारी सैक्टर-20 पंचकुला द्वारा सैक्टर-20 मे बनाये गए शैल्टर होम मे खाना बांटा गया ।  वेलफेयर इंस्पैक्टर द्वारा माता मनसा देवी, बस-स्टैण्ड पंचकुला, सैक्टर-25 मे पड़ने वाले गांव मदनपुर, खड़ग मंगौली की झुग्गियों तथा रामगढ़ मे पड़ने वाली झुग्गियों मे रहने वाले लोगों को खाना बांटा गया ।     

 पंचकुला पुलिस द्वारा हरियाणा पुलिस के सेवा सुरक्षा और सहयोग के ध्येय को चरित्रार्थ करते हुए लॉकडाउन के चलते खाने की समस्यां से जूझ रहे लोगों को समय पर खाना पहुंचा कर उनकी तन-मन-धन से सेवा की जा रही है । संक्रमण फैलने के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान पंचकुला पुलिस दिन-रात मुस्तैदी के साथ पूरे पंचकुला वासीयों की सुरक्षा मे लगी हुई है । जिलावासियों की समस्याओ का समाधान करने मे पुलिस द्वारा उनका पूरा सहयोग किया जा रहा है । लॉकडाउन के दौरान शहरवासियों को समस्यां का सामना ना करना पड़े इसके लिए पंचकुला पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है ।