हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड ने कोरोना राहत कोष में 1 करोड़ रुपए का योगदान किया है

धर्मपाल वर्मा , चंडीगढ़ :

हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड ने कोरोना राहत कोष में  1करोड़ रुपए का योगदान किया है lहरियाणा कृषि विभाग के एसीएस संजीव कौशल आईएएस और बोर्ड के सीए जे गणेशन आईएएस ने आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक करोड रुपए का चेक भेंट किया l

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा मंडी करण बोर्ड के सी एम ई ओ राजकुमार बेनीवाल ने बताया कि हरियाणा मंडी करण बोर्ड कृषि कल्याण विभाग के  अतिरिक्त मुख्य सचिव  श्री  संजीव कौशल  और हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के  मुख्य प्रशासक जे गणेशन के कुशल नेतृत्व में कोरोना महामारी नियंत्रण के प्रयासों में अपनी जिम्मेदारी मुस्तैदी के साथ वहन कर रहा है और जनता को फल एवं सब्जी घर द्वार पर पहुंचाने तथा मंडियों में उचित बिक्री की उचित व्यवस्था करने में पूरी तरह से सक्षम हैl प्रदेश की सभी मंडियों में बिक्री की उचित व्यवस्था है l आवागमन और सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं है l अधिकारी हर चीज पर नजर रख रहे हैं l आढ़तियों और फुटकर सब्जी फल विक्रेताओं को जरूरी हिदायत दी गई हैं lउन्होंने कहा कि मंडियों में बिक्री भाव तथा जमाखोरी आदि को लेकर कोई शिकायत आई तो संबंधित व्यापारी क्या अधिकारी कर्मचारी को भी बख्शा नहीं जाएगा l

उन्होंने बताया कि राज्य में मंडियों में 130 एफपीओ मंडियों से सीधे जुड़ गए हैं और जल्दी इनकी संख्या दोगुनी हो जाएगी l इस व्यवस्था में किसान यानी फल सब्जी उत्पादक खुद अपने उत्पाद मंडियों में लेकर आ रहे हैं l यह सब हरियाणा बागवानी विभाग के सौजन्य से चल रहा है l

उन्होंने कहा कि “किसानों की मंडी तक के आवागमन उनकी बिक्री की व्यवस्था में किसी को कोई भी दिक्कत हो वह संबंधित अधिकारियों को फौरन सूचित करें l इस मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं आने दी जाएगी l उन्होंने कहा कि विभाग के उपरोक्त उच्चाधिकारियों ने कहा है  कि विभाग कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर नहीं होने देगा।”

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply