ह्रितिक रौशन, कपिल रजनी और अन्यों ने कोरोना के चलते किए करोड़ों दान
“The History Of India has to be reckoned not in decades or in centuries but in thousands of years. It is only under british rule that India for the first time in her history has begun to feel that she has been conquered.” …Subhash Chandra Bose.
उपरोक्त पंक्तियाँ आज किस संदर्भ में सटीक बैठती हैं जब टुकड़े टुकड़े गैंग, अवार्ड वापिसी गैंग, मोदी हटाओ शरिया लाओ वाले गैंग वामपंथी और हमेशा से युवा पीढ़ी के पुरोधा रहे फिल्म स्टार गैंग, जावेद-शबाना-फरहान, नसीर, आमिर – किरन, ‘शाहीन बाग’ प्रेमी स्वरा शाहरुख, सलमान और सैफ जिन्हे भारत में डर लगता है, जिन्हें यहाँ के हुक्मरानों से घिन आती है वह खामोश हैं। आज यदि हम नाम लें तो एक धर्म विशेष के कलाकार ही अपने देश के दुख में शरीक हैं बाकी सिर्फ कमाई करने के लिए बैठे हैं।
नई दिल्ली:
वैश्विक महामारी कोविड -19 (Covid-19) के प्रकोप के बीच संकट की इस घड़ी में कई परोपकारी उद्योगपति और फिल्म जगत के सितारे कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है. चीन, इटली और अमेरिका जैसे देश इससे बुरी तरह से प्रभावित हैं. ऐसे में भारत ने कोरोना से लड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद (लोकसभा) और गायक हंस राज हंस ने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये दान करने की घोषणा की. नार्थ दिल्ली नगर निगम की आयुक्त वर्षा जोशी को लिखे एक पत्र में हंस राज ने 50 लाख रुपये की राशि का योगदान देने की इच्छा जताई. पत्र में लिखा गया है “उत्तर पश्चिम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में एनडीएमसी द्वारा चलाए जा रहे डिस्पेंसरियों, एरिया सैनिटाइजेशन और अस्पतालों में मरीजों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के प्रावधान, चिकित्सा उपकरण, दवाओं और उपचार के लिए इस राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्विटर पर जानकारी शेयर की कि वह प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 50 लाख की मदद कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कर रहे हैं. कपिल ने इस मदद के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- यह वक्त है उन लोगों के साथ खड़े होने का जिन्हें हमारी जरूरत है. कोरोना से चल रही इस जंग के लिए पीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए का सहयोग कर रहा हूं. साथ ही हर किसी से प्रार्थना करता हूं कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें.
कपिल शर्मा के अलावा ऋतिक रोशन ऐसे दूसरे सितारे हैं जिन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में मुंबई नगरपालिका कर्मचारियों के लिए मास्क खरीदकर दिए हैं. सोशल मीडिया के अनुसार इन मास्क की कुल कीमत 20 लाख रुपए है. ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा- इस वक्त हमारे शहर और सोसायटी के केयरटेकर्स के लिए हमसे जो बन पड़े हमें वो करना चाहिए. मैंने हमारे बीएमसी कार्यकर्ताओं और अन्य के लिए N95 और FFP3 मास्क खरीदे हैं. बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करने का अवसर देने के लिए आदित्य ठाकरे का आभार. यह हमारा कर्तव्य है कि हमारी जो भी क्षमता हो उसके अनुसार मदद करें.
इस मौके पर रजनीकांत, प्रभास, रामचरण और पवन कल्याण ने भी करोड़ों रुपए का दान किया है. इतना ही नहीं सुपरस्टार कमल हासन ने तो अपने घर को ही अस्पताल में बदलने के लिए प्रस्ताव सरकार को दिया है.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!