हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के चलते कुछ लोगो को होम कवॉरंटाइन मे रहने के लिए कहा गया है । परन्तु कुछ लोग इस मामले मे लापरवाही दिखा रहे है तथा सरकार के आदेशो की पालना नही कर रहे है । जिससे इस संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है । पुलिस द्वारा ऐसे लोगो के खिलाफ सख्ती बरतते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । इसी के तहत पुलिस द्वारा कुलभूषण सिंगला वासी सैक्टर-19 पंचकुला तथा अतुल तुली पुत्र राकेश तुली वासी सैक्टर-8 पंचकुला के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलभूषण कुछ समय पहले विदेश यात्रा करके लौटा है तथा उसको 10 मार्च से 6 अप्रैल तक होम कवॉरंटाइन मे रहने के आदेश दिए हुए है । परन्तु वह होम कवॉरंटाइन के आदेशो को नही मान रहा था तथा बाजार मे घुम रहा था । कई बार समझाने पर भी जब वह नही माना तो पुलिस द्वारा उसके खिलाफ अभियोग संख्या 64 दिनांक 23.03.2020 धाराधीन 188, 269, 270, 34 भा.द.सं. तथा महामारी अधिनियम 1897 के अनुसार अभियोग अंकित किया गया । वहीं दूसरे मामले मे पुलिस को फोन द्वारा सूचना मिली थी कि अतुल तुली नाम का एक व्यक्ति यू.एस.ए. से वापिस आया है तथा उसको व उसके परिवार को होम कवॉरंटाइन मे रहने बारे हिदायत ही हुई है परन्तु वह इन आदेशो की पालना नहीं कर रहा है तथा बाहर घूम रहा है । सूचना मिलते ही पुलिस अतुल तुली के घर सैक्टर-8, पंचकुला पहुंच कर चैक किया गया तो पाया गया कि वह बाजार गया हुआ था । उसके घर आते ही पुलिस द्वारा उसको काबू कर पुलिस थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे अभियोग संख्या 219 दिनांक 24.03.2020 धाराधीन 188, 269, 270, 271 तथा महामारी अधिनियम 1897 के तहत अभियोग अंकित किया गया ।
होम कवॉरंटाइन के मामले को पुलिस द्वारा बहुत गम्भीरता से लिया जा रहा है जिला पुलिस द्वारा अबतक 7 मामले दर्ज करके 9 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई है । होम कवॉरंटाइन के आदेशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है । इन आदेशो को सख्ती से लागू करवाने के लिए पुलिस द्वारा एक कमेटी का गठन भी किया गया है तथा सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय देशवाल ह0पु0से0 को इसका नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।