Tuesday, February 4

पंचकूला 23 मार्च :-

भयानक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के चलते होम कवॉरंटाइन मे रूकने के लिए दिये गए आदेश की पालना न करने वाले एक व्यक्ति को कालका पुलिस द्वारा काबू किया गया है । पकडे गए व्यक्ति की पहचान महेन्द्र वासी सैक्टर-17 पंचकुला के रूप मे हुई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेन्द्र उपरोक्त 10 दिन पहले ही इंग्लैण्ड से वापिस आया था जिसको उसके घर पर ही होम कवॉरंटाइन मे रखा गया था । जोकि अपने घर पर ना रहकर  अपने तींन दोस्तो के साथ हिमाचल घूमने चला गया था । परवाणु कालका नाके पर चैकिंग के दौरान महेन्द्र से पूछताछ पर वह कोई कारण नही बता सका । गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसको कवॉरंटाइन होम मे रहने के लिए कहा हुआ था परन्तु वह वहां पर नही रूका । पुलिस द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 41 दिनांक 23.03.2020 धाराधीन 188, 269, 270, 34 भा0द0सं0 तथा एपिडैमिक एक्ट 1897 के तहत कार्यवाही की गई । आरोपी के अन्य तींन साथीयो को भी चिकित्सा जांच के लिए भेज दिया गया है ।