22 मार्च को सारा देश प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू के आव्हान पर चट्टान की तरह साथ खड़ा : कटारिया
आज 22 मार्च को जब सारा देश प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनता जब ‘जनता कर्फ़्यू’ के लिए न केवल मान गयी बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करने में लगी है तब भी सोनिया नीत कांग्रेस राजनीति से बाज नहीं आ रही। देश का 22 करोड़ व्यापारी वर्ग इस मुहम में शामिल है 22 करोड़ व्यापारी वर्ग का मतलब है कि एक तिहाई भारत। मोदी को इतना समर्थन कॉंग्रेस को हजम नहीं हो रहा अत: राजस्थान को ऐन पहले लॉक डाउन में डाल दिया गया, पंजाब में भी जालंधर जहां भाजपा समर्थक बाहुल्य में हैं वहाँ भी 3 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया गया। कॉंग्रेस की कुत्सित चालों में भी आधे समाज कि भलाई है।
पंचकुला/ चंडीगढ़ 22 मार्च:
केंद्रीय राज्य मंत्री व अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया ने देशवासियों से अपील की है कि करोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सफल करने में सहयोग करें। इसके साथ ही आने वाले कुच दिन जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले तथा इस वायरस से बचाव के लिए दी जा रही सभी हिदायतों का गंभीरता से पालन करें।कटारिया ने कहा रविवार 22 मार्च को सारा देश प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू के आव्हान पर चट्टान की तरह साथ खड़ा है और प्रधानमंत्री ने जो 9 सूत्र करोना वायरस से बचाव के लिए बताए हैं उसका पालन करेगा। उन्होंने कहा मैं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, स्वास्थ्य सेवाओं के कर्मचारी, देश की सुरक्षा में जुड़े कर्मचारी के साथ इस विपत्ति की घड़ी में जो भी जन अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं उनकी प्रशंसा करता हूं और उनके प्रति नतमस्तक हुं।