पंचकुला भाजपा कोरोना वायरस से बचाव के लिए करेगी लोगों को जागरूक
पंचकुला 20 मार्च:
पंचकुला में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का काम अब भाजपा पंचकुला भी करेगी। इस मुहिम के लिए पार्टी ने पूरे प्रदेश में लोगों को जागरुक करने को अभियान चलाने का निर्णय लिया है।भाजपा ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने आज सभी मंडल अध्यक्षों के साथ विशेष बैठक की।बैठक में जिला उपाध्यक्ष अजय शर्मा व ज़िला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।दीपक शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा काफी अच्छे प्रयास किए जा रहे है और अब पार्टी ने भी अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा पार्टी के पदाधिकारी,शक्ति केंद्र प्रमुख एवं बूथ अध्यक्ष तक के कार्यकर्ता इस मुहिम में अपनी भूमिका निभायेंगे।कार्यकर्ता पार्टी द्वारा छपवाए गए नोवेल क्रोना वायरस (कोविड 19) के पंपलेट तथा सोशल मीडिया के माध्यम से इस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। कार्यकर्ता लोगों से आग्रह करें की आने वाले कुछ सप्ताह तक जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले।अपने आसपास के क्षेत्रों में निवास करने वाले 60-65 आयु से ऊपर तक के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए उन्हें घर के अंदर रहने को कहें।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के लिए जो आग्रह किया है। उसके लिए भी कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करेंगे। जिसमें अपने घर के बाहर खड़े होकर बालकनी में खिड़की में से रविवार सायं 5:00 बजे 5 मिनट के लिए ताली मारेंगे या प्लेट चम्मच आदि खड़काएंगे । इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों से कहा कि आगामी कुछ सप्ताह तक पार्टी की कोई भी बड़ी बैठक किया सभा ना की जाए।