Sunday, January 12

पंचकूला बिग ब्रेकिंग: कपिल नागपाल:

आंध्र प्रदेश से पंचकूला तक ट्रेन के माध्यम से लेकर आता था गांजा खिलौनों वाले बोरों में गांजा भर कर लेकर आता था ऊपर खिलौने नीचे गांजा भर कर लेकर आता था चढ़ा क्राइम ब्रांच पंचकूला की टीम के हत्थे पंचकूला स्थित पिंजोर के पास गांव बक्शीवाला में जंगल में क्राइम ब्रांच की 19 की टीम ने रेड मारकर तीन कट्टे गांजा बरामद की जिसकी जब तोल किया तो 62 किलो गांजा निकला। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 5 लाख है। आरोपी का नाम सोनू है। और पंजाब के मकुआ थाना होशियारपुर का रहने वाला है। आरोपी सोनू यह गांजा आंध्र प्रदेश से ट्रेन के माध्यम से लेकर आता था। आरोपी सोनू जब यह गांजा लेकर आता था तो ऊपर खिलौने रख देता था बोरी के नीचे गांजा छुपाकर लता था लोगों को यह पता चलता था कि यह एक खिलौना व्यापारी है।

आरोपी सोनू को आज पंचकूला कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने दो 9 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी सोनू को आंध्रप्रदेश लेकर जाएगी जहां से आरोपी सोनू गांजा खरीद कर पिंजोर एरिया में सप्लाई करता था।