विधायक राम कुमार उर्फ दादा गौतम उर्फ ‘सौदा एह कुछ नहीं’

धर्म पाल वर्मा:

नारनौंद से बीजेपी के विधायक राम कुमार का नाम मीडिया ने दादा गौतम पका ही दिया है और “सोदा ए(इह) कुछ नहीं” उनका तकिया कलाम होकर रह गया है। वैसे तो वह तब भी विधानसभा में छाए रहा करते जब वह पहली बार विधायक बनकर आए थे। रामकुमार गौतम जब विधानसभा में होते हैं और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत भी बैठे होते हैं तो दुष्यंत जो नियमानुसार उनके नेता भी हैं ,उन से नजर मिलाने से भी बचते रहते हैं l वह या तो मोबाइल फोन में लग जाते हैं या कागजों को इधर उधर पलटने लगते हैं।

दादा ने उन्हें खोपर कहकर अपनी भड़ास निकाली तब यह भी कहा था कि यह (दुष्यंत एंड फैमिली) सौदा ए कुछ नहीं सै, यह यही चार पांच जिलों में लोगों को बहका कर फायदा उठा रहे हैं। यह जहां के यानी सिरसा जिले के हैं वहां तो लोग इन्हें जान चुके हैं पहचान चुके हैं। यह सौदा ए कुछ नहीं सै

दुष्यंत और दादा गौतम

दादा गौतम जहां होते हैं बेलाग बात करते हैं। उन्होंने विधानसभा में संस्कृत भाषा की तरफदारी करते हुए गलती से संस्कृत की जगह कॉन्ग्रेस कह दिया और बोले कि कांग्रेस को बहुत कमजोर कर दिया गया है। उनकी यह बात शायद मध्यप्रदेश पहुंच गई l

दादा अमूमन तब अचानक अपनी सीट से उठ कोई खास टिप्पणी जरूर करते हैं जब गरमा गरम बहस दो खास लोगों में हो रही होती है 1 एक दिन किसी बात पर कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी तैश में आ गई बीच में ही दादा गौतम उठ खड़े हुए और बोले क्यों गर्म हो रही है। मान लेते हैं कि कल कांग्रेस की सरकार आ जाएगी l आ गई तो मुख्यमंत्री हुड्डा बनेगा। तन्ने के ? तेरे पल्ले कुछ नहीं पड़ना l

एक दिन इसी तरह मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा में आमने-सामने बहस हो रही थी तो फिर अपने मन की बात कहते हुए दादा गौतम बोले हमने तो ना इससे कुछ मिलना ना उसका कुछ मिला। जब मौका होता है दादा गौतम कुछ ऐसी बात जरूर कह जाते हैं कि विधायक मंत्री ठहाके लगा लगा कर हंसते हैं।

वह कुछ भी कह जाए कोई भी उनका प्रतिकार नहीं करता, बुरा नहीं मानता। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को खोपर कहने का हौसला रखने वाले जे जे पी के असंतुष्ट विधायक राम कुमार गौतम का अफसर और मंत्री हृदय से सम्मान भी करते हैं l जिस गृह मंत्री अनिल विज को दादा गौतम खागड़ तक कह जाते हैं ,वह भी उनका हृदय से सम्मान करते हैं।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply