Monday, February 3

धर्म पाल वर्मा

शहर में 6 मार्च को एक कपड़े के व्यापारी की दिन दहाड़े हत्या कर दी जाती है पुलिस ने अभी उस केस को सुलझा भी नही पाया था कि 7 मार्च 2020 को दूसरी हत्या की खबर आ जाती है वह भी सर्राफा कारोबारी की घर में घुसकर गोली मार दी जाती है सूत्रों के मुताबिक गोली मारने वाले ने खुद को भी गोली मार ली है बताया गया है कि सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर भागने पर लोगों के द्वारा खुद को घिरा हुआ पाकर उस शूटर ने खुद को भी गोली मार ली 24 घण्टे में हुई इन दो हत्याओं ने पुलिस प्रशासन को अच्छी खासी चुनौती दे डाली है.

 प्रशासन की इतनी सख्ती के चलते आखिर कैसे हत्याओं पर हत्या करते जा रहे हैं बदमाश ये सवाल प्रशासन की बड़ी लापरवाही की तरफ इशारा कर रहा है अलीगढ़ में 24 घण्टों में दो हत्या वह भी व्यापारियों की आखिर क्या कर रहा है प्रशासन क्यों हो रही हैं हत्या पर हत्या ये बहुत बड़ी चुनौती है.

 अलीगढ़ पुलिस को आपराधिक मामलों पर नकेल कसती अलीगढ़ पुलिस खुद सकते में आ गयी। लगातार दो हत्याओं को देखकर क्या पुलिस की लापरवाही बदमाशों के लिए हौसले का काम कर गयी।  अलीगढ़ के गांधीपार्क के प्रीमियर नगर की घटना सर्राफा कारोबारी की हत्या से सनसनी, घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की, परिजनों के पहुंचने पर घर में घिरा हमलावर, घर में घिरता देख खुद को गोली से उड़ाया, हमलावार ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

हत्या की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन सकते में आ गया है जांच कर कार्यवाही की जा रही है कारोबारी के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है