12वीं की परीक्षा में नकल के 175 मामलों के चलते परीक्षा रद्द

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन सेक्रेटरी राजीव प्रसाद के पास 12वीं की परीक्षा में नकल के कुल 175 मामले सामने आए हैं। इसको देखते हुए 4 केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई है। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन सेक्रेटरी राजीव प्रसाद ने बताया कि जिन सुपरवाइजर ने नकल में स्टूडेंट्स की मदद की है उन्हें रिलीव किया गया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रोहतक के संघी और चमरिया गांव में नकल के ये मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि सोमवार को हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुई थी। 12वीं के हिंदी की परीक्षा में कुछ लोग परीक्षा हॉल के बाहर से स्लिप फेंकते नजर आए थे, वहीं परीक्षा के सुपरिटेंडेंट ऐसे स्टूडेंट्स को पकड़ने में नाकाम रहे।

गोहाना में हुआ पेपपर लीक

हिंदी का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर गोहाना से वायरल हुआ। परीक्षा से एक घंटे पहले दोपहर 1.30 बजे पेपर सरकुलेट किया गया। गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ का कहना है कि उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बुधवार को कक्षा 10वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबरों पर पुलिस ने कहा कि उन्हें इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply