Korel, Chandigarh March 5, 2020
संस्कृत विभाग में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश चंद्र पंत का कालिदास के मेघदूत पर विशेष व्याख्यान हुआ। विभाग के अध्यक्ष प्रो. वी.के. अलंकार ने मेघदूत तथा कालिदास के सौंदर्य बोध की भूमिका प्रस्तुत करते हुए विश्व साहित्य में कालिदास और अन्य कवियों के महत्वपूर्ण योगदान की पृष्ठभूमि प्रस्तुत की। इस पृष्ठभूमि को आधार बनाकर प्रोफेसर पंत ने “कालिदास की भौगोलिक यात्रा” विषय पर अपना व्याख्यान दिया। पीपीटी के जरिए कालिदास के मेघदूत की रामगिरि (नागपुर, रामटेक) से लेकर कैलाश पर्वत पर्यंत यात्रा में भौगोलिक प्रदेशों का आधुनिक दृष्टि से विवरण प्रस्तुत किया।
विदित हो कि संस्कृत विभाग ने इस वर्ष ‘भाषा संवाद’ के अंतर्गत अनेक व्याख्यान आयोजित किए हैं। प्रो. अलंकार ने जानकारी दी कि संस्कृत के अनेक पक्षों को लेकर इस सत्र में अनेक व्याख्यान किए गए हैं।