पुलिस ने तेज़ कि जांच, फरार ताहिर ने जमानत कि अर्ज़ी लगाई

अंकित के पिता रविंदर कुमार ने हत्या का आरोप आप पार्षद ताहिर हुसैन पर लगाया था. ताहिर हुसैन का ऑफिस चांदबाग पुलिया के पास है. ताहिर ने दिल्ली हिंसा के दौरान लोगों को इकट्ठा किया था. ये लोग पत्थर और पेट्रोल बम के जरिए हिंसा फैला रहे थे

नई दिल्‍ली: 

दिल्‍ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने जांच तेज कर दी है. उसकी कॉल डिटेल्‍स खंगालने पर पुलिस को बड़े सबूत मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है. कॉल डिटेल के मुताबिक हिंसा वाले दिन 24 फरवरी को ताहिर हुसैन ने 150 फोन किए. सूत्रों के मुताबिक चांद बाग के उसी घर में मौजूद था ताहिर. ताहिर ने उस दिन किस-किस से बात की, पुलिस जांच में जुटी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ताहिर 2 मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर रहा है. 24 तारीख को 12 बजे तक की कॉल डीटेल्स खंगाली गई जिसके मुताबिक ताहिर हुसैन 24 की रात 12 बजे के आस-पास तक चांद बाग के उसी घर में मौजूद था. ताहिर ने 24 तारीख को (दंगे के दिन) दिन भर में लगभग 150 के करीब कॉल की. उसने किस-किस से बात की, ये जानकारी जुटाई जा रही है. ताहिर के अंडरग्राउंड होने के पहले उसकी लास्ट लोकेशन दिल्ली में ही थी. दूसरे नंबर की भी CDR मंगवाई गई है, उसे भी खंगाला जा रहा है. ताहिर हुसैन के पासपोर्ट नंबर की डिटेल्स आरके पुरम से पता की जा रही है, उसके बाद FRRO को भेजा जाएगा.

इस बीच दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली पुलिस एसआईटी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई कल (गुरुवार) दोपहर 2 बजे होगी. आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन ने दिल्ली कोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की थी. ताहिर अभी फरार है और उस पर दिल्ली हिंसा में मारे गए आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है. बता दें कि 26 फरवरी को दिल्ली हिंसा के दौरान अंकित शर्मा का शव चांदबाग के एक नाले से मिला था. 

यह भी पढ़ें: दंगा आरोपी ताहिर हुसैन को कहीं दिल्ली पुलिस ही तो नहीं बचा रही ?

अंकित के पिता रविंदर कुमार ने हत्या का आरोप आप पार्षद ताहिर हुसैन पर लगाया था. ताहिर हुसैन का ऑफिस चांदबाग पुलिया के पास है. ताहिर ने दिल्ली हिंसा के दौरान लोगों को इकट्ठा किया था. ये लोग पत्थर और पेट्रोल बम के जरिए हिंसा फैला रहे थे.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply