अध्यक्ष की स्थाई नियुक्ति न होने की वजह से हरियाणा महिला कांग्रेस में ताल मेल की कमी उभरी
धर्मपाल वर्मा, चंडीगढ़
इन दिनों महिला कांग्रेस के कार्यक्रम फीके रहते हैं या दर्जन – दो दर्जन महिलाओं को लेकर कोई कार्यक्रम किया जाता है तो उससे पार्टी की छवि धूमिल होती हैl मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष शायद यह मानकर चल रही है कि पार्टी उन्हें ही फुल कमांड सौंप देगी lशायद यही वजह है कि पिछले दिनों उन्होंने पूरे राज्य में विधानसभाओं में बारी बारी से महिला पंचायत के नाम पर नियमित आयोजन आरंभ कर दिएl
यह कार्यक्रम पार्टी का नहीं व्यक्तिगत था परंतु इसकी जानकारी पार्टी को दी गई थी lशुरुआत अंबाला से हुई lयह पहला आयोजन ही इसलिए विवादों में घिर गया कि पूर्व सूचना के बावजूद अंबाला और मुलाना विधानसभा क्षेत्र की महिला नेत्री पदाधिकारी बहुत कम संख्या में कार्यक्रम में पहुंच पाई l जिले की तीनों अध्यक्ष नदारद रही lआयोजन के लिए पार्टी कार्यालय की चाबी को लेकर भी जद्दोजहद रही और 10:00 का कार्यक्रम 12:30 बजे शुरू हो पायाl इसमें कार्यकारी अध्यक्ष का तो दोष नहीं है परंतु यह वाकिया असहयोग को इंगित करता हैl
दूसरा कार्यक्रम कार्यकारी अध्यक्ष के गृह नगर पंचकूला में आयोजित किया गया l यह आयोजन भी फीका बताया गया l पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष जल मेधा दहिया भावना गुप्ता अन्य कई पदाधिकारी यहां तक कि महिला कांग्रेस की नेशनल कोऑर्डिनेटर रंजीता मेहता भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे l मेहता कहती हैं कि उन्हें सूचना ही नहीं थी l यह माना जा रहा है कि महिला कांग्रेस की पदाधिकारी उनके कार्यक्रमों में नहीं पहुंच रही हैं तो उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष स्वीकार नहीं है l
तीसरा कार्यक्रम यमुनानगर में रखा गया था परंतु रद्द कर दिया गया इसी बीच राष्ट्रीय संगठन को कोई सूचना मिली कि आयोजन सही से नहीं चल पा रहे हैं तो महासचिव प्रभारी ओनिका मल्होत्रा कुरुक्षेत्र के इस आयोजन में जा पहुंची l सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे कई मामलों में सख्ती से पेश आई l एक महिला अधिकारी को उन्होंने मंच पर ही नसीहत दी और जायजा लेकर आवश्यक निर्देश देकर वापस लौट गई l उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि पार्टी के कामकाज पर उनकी पहली नजर रहती है और वे कुरुक्षेत्र में अपने इरादे जाहिर कर आई है l
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंबाला में 2 महिलाओं ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की थी उन्हें भी अभी तक अधिकृत सदस्यता नहीं मिली है lकार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुधा भारद्वाज ने बताया कि रश्मि शर्मा को अंबाला जिले की अध्यक्ष बनाया गया है और सेवानिवृत्त डिप्टी डीईओ परमजीत शर्मा अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुई हैं l उन्होंने कहा कि उनका काम कांग्रेस को मजबूत करना और सक्षम महिलाओं को पार्टी से जोड़ना है lउन्होंने बताया कि यह पंचायतें मई महीने तक जारी रहेंगी l बोली कि बे इन आयोजनों से संतुष्ट हैंl
हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अभी तक अपनी रेगुलर प्रदेश अध्यक्ष नहीं बना पाई है lपूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान के कांग्रेस छोड़ जाने के बाद पंचकूला निवासी श्रीमती सुधा भारद्वाज को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था lकांग्रेस रेगुलर अध्यक्ष कब बनाएगी यह तो अभी कहना मुश्किल है परंतु इससे प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति मजबूत नहीं हो पा रही है l पार्टी की संगठन की कमजोरी को दूर करने के लिए पार्टी को आमूलचूल परिवर्तन की जरूरत है ll
विगत में हरियाणा में महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती चौहान ने जिस तरह ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया वैसे सक्षम और रेगुलर अध्यक्ष को लाए बिना संभव नहीं हैl
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!