प्रियंका वाड्रा लड़ सकतीं हैं हरियाणा से राज्य सभा चुनाव

अभी से जो कयास लगाए जाने लगे हैं उनके अनुसार भाजपा की ओर से कैप्टन अभिमन्यु तो कांग्रेस की ओर से फिर से कुमारी शैलजा का नाम ही उभर कर आ रहा है परंतु कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला के नाम की भी सामने आए हैं lदिल्ली में कुछ ऐसी खबरें हैं कि कांग्रेस मौजूदा चुनाव में प्रियंका गांधी और दीपेंद्र सिंह हुड्डा को राज्यसभा भेजने की कोशिश में भी है lअब देखना है यह है कि इसका नामांकन कहां से होगा l

धर्मपाल वर्मा चंडीगढ़ :

अभी चुनाव आयोग ने देशभर में चुनिंदा राज्यों में होने वाले राज्यसभा चुनाव की तारीख और प्रक्रिया का ऐलान किया है l जिसके तहत हरियाणा में 2 सीटों पर चुनाव होगा l बताया गया है कि यह चुनाव रामकुमार कश्यप के त्यागपत्र और कुमारी शैलजा के कार्यकाल पूरा होने के बाद के संदर्भ में होने जा रहे हैं lइसके लिए 26 मार्च को मतदान होगा lहरियाणा में राज्यसभा का पिछला चुनाव उस समय चर्चा में रहा था जब भाजपा मूल के निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा नाटकीय तरीके से चुनाव जीत गए थे l आने वाले चुनाव के कार्यक्रम अनुसार नामांकन 13 मार्च को स्कूटनी 18 मार्च को होगी l

भाजपा द्वारा राज्य सभा के प्रबल उम्मीदवार

अब जानकार सवाल उठा रहे हैं कि चुनाव आयोग हरियाणा में 2 ही सीटों पर चुनाव क्यों करा रहा है जबकि 3 सीटों पर कराया जा सकता है lसब जानते हैं कि राज्यसभा से दिया गया चौधरी बिरेंदर सिंह का त्यागपत्र भी मंजूर हो चुका है जबकि कुमारी शैलजा का कार्यकाल अधिसूचना जारी होने के समय भी शेष हैl यद्यपि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले यह कार्यकाल पूरा हो जाएगा l

प्र्यंका वाड्रा के चलते कहीं सैलजा की बली न चढ़े

देखा जाए तो यह सब एक योजना का हिस्सा हो सकता है lसंभव है भाजपा 3 में से 2 सीटों पर अपने ही लोगों को राज्यसभा भेजने की तैयारी में हो और जेजेपी का एक सदस्य राज्यसभा में भेजने के कथित अंदरूनी समझौते को खटाई में डालने की योजना हो l लोग कहते हैं कि यदि तीनों चुनाव एक साथ करा दिए जाते तो फिर निश्चित तौर पर 1 सीट जे जे पी को देनी पड़ जाती l अब क्योंकि एक एक सदस्य भाजपा और कांग्रेस का जीत सकता है और दूसरे पर भी कोई तिकड़म बाजी उस अवस्था में भिड़ाई जा सकती है जब पिछली बार की तरह कुछ ऐसा हो कि ऊपर का माल नीचे और नीचे का माल ऊपर हो जाए lराजनीति में सब कुछ संभव है lगुप्त मतदान में क्रॉस वोटिंग कोई नई बात नहीं है और लोग यह कहते हैं कि हरियाणा ने विकास तो बहुत किया है परंतु राजनीति में गिरावट भी बहुत आई है l

देखा जाए तो इस बार आसानी से जेजेपी को यह तसल्ली देकर भाजपा उसे भ्रम में रख सकती है कि अगला चुनाव उनके उम्मीदवार के लिए सुरक्षित रहेगा l मतलब योजना है तो कोई दिक्कत भी नहीं होनी चाहिए l

राजनीतिक पर्यवेक्षक यह मानकर चल रहे हैं कि जे जे पी की एक बड़ी अपेक्षा यह है कि उसका एक सदस्य राज्यसभा में चला जाए तो दिल्ली में सरकारी कोठी में पार्टी का कामकाज चलाने की सुविधा मिल जाए l समझने की बात है कि तीसरे सदस्य के चुनाव में भाजपा अपना ही उम्मीदवार भेजना चाहेगी तो कोई दिक्कत भी नहीं आएगी परंतु अभी तक सब कुछ भविष्य के गर्भ में है lदेखते हैं इस मामले में आगे क्या प्रगति होगी l

यह जरूर है कि तीनों सदस्यों का चुनाव एक साथ होता तो पहले दिन से ही मीडिया में यह अनुमान लगाने शुरू हो जाते हैं कि 1 सीट जेजेपी को जा रही है या नहीं l कुछ कहते कि अमुक व्यक्ति उम्मीदवार है lकोई दिग्विजय सिंह चौटाला का नाम लेता तो कोई डॉक्टर केसी बांगड़ का तो कोई जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह का lअब अगले कार्यक्रम तक केवल एक सवाल बना रहेगा की तीसरी सीट पर भी भाजपा का ही उम्मीदवार आएगा या जेजेपी को उसका कथित हक दिया जाएगा l इस बारे में जेजेपी समर्थकों से जब यह सवाल पूछा जाता है कि क्या राज्य सभा के चुनाव में भाजपा अपने ही सदस्यों को उम्मीदवार बनाने का फैसला कर सकती है तो उनका जवाब होता है कि लगता तो नहीं पर हो भी सकता है l

वैसे अभी से जो कयास लगाए जाने लगे हैं उनके अनुसार भाजपा की ओर से कैप्टन अभिमन्यु तो कांग्रेस की ओर से फिर से कुमारी शैलजा का नाम ही उभर कर आ रहा है परंतु कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला के नाम की भी सामने आए हैं lदिल्ली में कुछ ऐसी खबरें हैं कि कांग्रेस मौजूदा चुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा को राज्यसभा भेजने की कोशिश में भी है lअब देखना है यह है कि इसका नामांकन कहां से होगा l

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply