जावेद अख्तर ने ताहिर के घर से असलाह मिलने पर दिल्ली पुलिस पर कसा तंज़

  • आप पार्षद ताहिर हुसैन की फैक्ट्री सील होने के बाद गीतकार जावेद अख्तर ने दिल्ली पुलिस पर तंज कसा है
  • उन्होंने सवाल भी किया कि दिल्ली में इतनी हिंसा हुई कई लोगों की मौत हुई फिर सिर्फ एक घर क्यों सील हुआ
  • ताहिर हुसैन के घर से पेट्रोल बम बरामद होने के बाद पुलिस ने खजूरी खास स्थित उसकी फैक्ट्री सील की है

जावेद अख्तर ने वही किया जिसके वह माहिर हैं। तंज़, यकीन जानिए वह शब्दों के इतने माहिर हैं कि उनके ब्यान को जिसे हर तरह से ‘हेट स्पीच’ के दायरे में ला कर उन पर केस किया जा सकता है, कि वह अभी भी दिल्ली के मुसलमानों को भड़का कर और दंगे करवाने चाहते हैं या फिर मुसलमानों को दिल्ली पुलिस पर भरोसा ना करने की सलाह दे रहे हैं लेकिन वह शब्दों के जादूगर साफ बच निकलेंगे कि मेरा मतलब वह नहीं था। इनका बयान घोर आपत्ति जनक है हर तरह से निंदनीय है।

नई दिल्ली

गीतकार जावेद अख्तर देश के ज्वलंत मुद्दों पर काफी मुखर होकर अपनी राय रखते हैं। अब उन्होंने दिल्ली हिंसा को लेकर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, जावेद अख्तर ने दिल्ली पुलिस पर सवाल दागा है कि हिंसा में कई लोगों का घर जला और कई लोगों की जानें गईं , लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति (ताहिर) की ही दुकान क्यों सील हुई। हालांकि, कई लोगों को जावेद का यह ट्वीट पसंद नहीं आया और वे उनपर धर्म के नाम पर नफरत फैलाने के आरोप लगा रहे हैं।

 है जावेद का ट्वीट

जावेद ने आप के पार्षद ताहिर की फैक्ट्री सील होने के तुरंत बाद ट्वीट किया। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर तंज कसते हुए कहा, ‘कई मारे गए, कई घायल हैं, कई घर जला दिए गए, दुकानें लूट ली गईं और कई आश्रय विहीन हो गए, लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक घर को सील किया और उसके मालिक की तलाश कर रही है। संयोगवश उसका नाम ताहिर है। दिल्ली पुलिस के एक चीज पर डटे रहने को सलाम।’

जावेद का ट्वीट कुछ लोगों को पसंद आया तो कई इस पर सवाल भी दाग रहे हैं। माधुर बोरसे लिखती हैं, ‘यह मुसलमानों को पुलिस के खिलाफ भड़का रहे हैं।’

वहीं, बसंत नाम के एक शख्स ने जावेद अख्तर से अपील की कि अगर आपके पास ऐसा विडियो है जैसा ताहिर हुसैन के घर का मिला है, तो आप शेयर कीजिए, उसका घर भी सील किया जाएगा।

समझिए, आखिर ताहिर की फैक्ट्री क्यों सील हुई

दरअसल, आप के पार्षद ताहिर हुसैन का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह चांदबाग स्थित अपने घर में दंगाइयों के साथ हाथ में डंडा लिए दिख रहे हैं। विडियो में दावा किया गया है कि उन्होंने अपने घर में युवकों के लिए पत्थर जमा कराए जो घर से नीचे लोगों पर फेंके जा रहे थे। जांच के दौरान ताहिर के घर से पेट्रोल बम, गुलेल और पत्थर भी बरामद हुए। हालांकि, ताहिर का दावा है कि कुछ लोग जबरन उनके घर आ गए थे और पुलिस की मदद से वह अपने परिवार सहित घर से बाहर निकले। ऐसे में दंगे में शामिल होने के संदेह में खजूरी खास इलाके में ताहिर की फैक्ट्री आज पुलिस ने सील कर दी है।

पुलिस ने अब तक क्या लिया ऐक्शन

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, घोंटा, मौजपुर, चांदबाग इलाके में हुई हिंसा में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने अब तक 106 लोगों को अरेस्ट किया है और कुल 48 एफआईआर दर्ज की गई है। जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को सौंप दी गई है। इसमें दो एसआईटी गठित की गई है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply