Friday, March 7

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि एक नामपता नामालूम व्यक्ति दिनांक 13.02.2020 को गांव महेशपुर सेक्टर 21 पंचकुला से घायल अवस्था मे मिला था। जिसकी दिंनाक 23.02.2020 को इलाज के दौरान PGI चण्डींगढ मे मृत्यु हो गई है जिसके बारे में अभी तक कोई भी सुराग नही मिला है। जिसकी लाश 72 घन्टे के लिये PGI चण्डींगढ की मोर्चरी में शिनाख्त हेतु रखवाई गई है। मृतक व्यक्ति का हुलिया इस प्रकार से है। रंग सांवला लम्बा चेहरा कद 5 फुट 11 इंच उम्र करीब 40 से 45 साल सफेद शर्ट व कोका कोला पैन्ट शरीर सामान्य व पैरो मे जुते पहने हुये है। जिस किसी भी व्यक्ति को मृतक नाम पता नामालूम व्यक्ति के बारे में कोई सूचना मिले तो वह SHO थाना सैक्टर-5 के मोबाईल न0 8146630014 से सम्पर्क कर सकते है।