दिल्ली हिंसा : 24 फरवरी से 24 मार्च के लिए धारा 144 लागू

उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक महीने (24 फरवरी से 24 मार्च) के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के एसीपी ने यमुना विहार के नूर ए इलाही चौक पर लाउडस्पीकर से ऐलान किया, ‘आप लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर ना आए. दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश है. आप लोग घरों में रहें. सड़क पर आकर पथराव ना करें और मजमा इकट्ठा ना करें’ 

नई दिल्ली: 

उत्तर-पूर्वी दिल्ली  जिले के हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार (25 फरवरी) सुबह भी हिंसा व पत्थरबाजी की कई छिटपुट वारदातें होती रही.  पुलिस ने जानकारी दी है कि दिल्ली में सोमवार से हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 180 से ज्यादा लोग घायल हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक महीने (24 फरवरी से 24 मार्च) के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.

एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली का नया स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर नियुक्त किया गया. एसएन श्रीवास्तव फिलहाल सीआरपीएफ में एडीजी के पद पर तैनात हैं. एसएन श्रीवास्तव सीआरपीएफ में तैनाती से पहले दिल्ली पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर यह तैनात हो चुके हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक पुलिस ने जफराबाद मैट्रो स्टेशन के नीचे बैठे प्रदर्शनकारियों से सड़क खाली करवा ली है.

इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दंगाग्रस्त इलाकों में फ्लैग मार्च किया लेकिन इसके बाद भी उपद्रवी नहीं माने और उन्होंने कई इलाकों में आगजनी की और पथराव किया. दिल्ली पुलिस ने रात होते हाते इलाकों में गश्त तेज कर दी और लोगों को घरों रहने की अपील की. 

दिल्ली पुलिस के एसीपी ने यमुना विहार के नूर ए इलाही चौक पर लाउडस्पीकर से ऐलान किया, ‘आप लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर ना आए. दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश है. आप लोग घरों में रहें. सड़क पर आकर पथराव ना करें और मजमा इकट्ठा ना करें’

नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल रात के 12 बजे सीलमपुर पहुंच गए. यहां नॉर्थ ईस्ट डीसीपी ऑफिस में डोभाल बैठक ले रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के बाद के हालात की समीक्षा के लिए बैठक की.

  रात को पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सीएए के खिलाफ जाफराबाद-मौजपुर में मेट्रो स्टेशन के नीचे प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पुलिस ने हटा दिया है. रास्ता क्लियर करवा दिया गया है. मंगलवार को ITBP और SSB और दिल्ली पुलिस की टीम ने सड़क को खाली करवा लिया है. इसी धरने के कुछ दिन बाद CAA के समर्थन में धरना मौजपुर में शुरू हुआ था जिसके बाद दंगे हुए थे.

शाहीन बाग की बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर साउथ और ज्वाइंट सीपी शाहीन बाग पहुंचे. बाकि जगहों पर भड़की हिंसा को देखते हुए शाहीन बाग की सुरक्षा बढ़ाई गई है. अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल के अपने त्रिवेंद्रम दौरे को रद्द कर दिया है.

कुल 70 जगह आगजनी हुई

आज की अपडेट के मुताबिक आग लगने की कुल 70 कॉल रिसीव हुई, यह आंकड़ा सुबह 8 बजे से रात 8 बजे का है. इसके अलावा पत्थरबाजी में कुल 5 वाहनों को नुकसान पहुंचा है.

पुलिस महकमें में बदलाव
एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली का नया स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर नियुक्त किया गया. एसएन श्रीवास्तव फिलहाल सीआरपीएफ में एडीजी के पद पर तैनात हैं. एसएन श्रीवास्तव सीआरपीएफ में तैनाती से पहले दिल्ली पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर यह तैनात हो चुके हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक पुलिस ने जफराबाद मैट्रो स्टेशन के नीचे बैठे प्रदर्शनकारियों से सड़क खाली करवा ली है.

गोली मारने के आदेश
इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दंगाग्रस्त इलाकों में फ्लैग मार्च किया लेकिन इसके बाद भी उपद्रवी नहीं माने और उन्होंने कई इलाकों में आगजनी की और पथराव किया. दिल्ली पुलिस ने रात होते हाते इलाकों में गश्त तेज कर दी और लोगों को घरों रहने की अपील की. 

दिल्ली पुलिस के एसीपी ने यमुना विहार के नूर ए इलाही चौक पर लाउडस्पीकर से ऐलान किया, ‘आप लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर ना आए. दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश है. आप लोग घरों में रहें. सड़क पर आकर पथराव ना करें और मजमा इकट्ठा ना करें’

कई इलाकों में धारा 144 लागू

मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद, गोकुलपुरी, बृजपुरी आदि इलाकों में पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की तैनाती की गई है. हालांकि इन क्षेत्रों के कई अंदरूनी इलाकों में आपसी भिड़ंत व एक दूसरे पर पत्थरबाजी की वारदातें अभी भी हो रही हैं. मंगलवार (25 फरवरी) सुबह मौजपुर के समीप ब्रह्मपुरी इलाके में उपद्रवी भीड़ ने एक बार फिर पथराव किया. छोटे-छोटे गुटों में बंटे उपद्रवियों के ये समूह पुलिस व कुछ अन्य लोगों पर पथराव करते दिखे. हिंसा की छिटपुट घटनाएं जाफराबाद, मौजपुर और बाबरपुर के अंदरूनी हिस्सों में भी सामने आई हैं. 

पुलिस के पास पूरी फोर्स मौजूद

दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा, ‘कुछ समाचार एजेंसियों ने खबर चलाई कि दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसे गृह मंत्रालय से पर्याप्त बल नहीं मिला है, यह जानकारी गलत है. दिल्ली पुलिस इससे पूरी तरह इनकार करती है. गृह मंत्रालय लगातार हमारा समर्थन कर रहा है और हमारे पास पर्याप्त बल हैं. उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पर्याप्त पुलिस बल, सीएपीएफ और वरिष्ठ अधिकारी उत्तर पूर्व जिले में तैनात हैं. जिले के कुछ इलाकों में धारा 144 लागू.’

  चांद बाग इलाके में उपद्रवियों ने मंगलवार शाम को एक बेकरी में आग लगा दी. 

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने मंगलवार शाम को बताया था, ‘हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं. लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. मैं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वह कानून अपने हाथों में ना लें. हम स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन की भी मदद ले रहे हैं. इस हिंसा में अब तक 56 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जिनमें से एक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल शहीद हो गए हैं. जबकि डीसीपी शाहदरा को सिर में गंभीर चोट आई है. अभी तक इस हिंसा में 130 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.’

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा द्वारा दिए गए भाषण पर कहा, ‘इसकी जांच की जा रही है. हमारी पहली प्राथमिकता है कि हम वहां स्थिति को नियंत्रण में करें जो कि हम करने में लगे हीं. हम सभी एफआईआर की जांच कर रहे हैं, अगर मुख्य षडयंत्रकर्ता का पता चलता है तो एक्शन लिया जाएगा.’

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सतीश गोलचा ने खजूरी खास में कहा, ‘हम उपद्रवियों को हिरासत में ले रहे हैं और उन पर कानून कार्रवाई की जाएगी. हम लोगों से अपील करते हैं कि वह शांति बनाए रखने में सहयोग करें. जब तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आ जाती हम यहीं तैनात रहेंगे. जरूरत पड़ी तो और फोर्स तैनात की जाएगी.’

ताजा हिंसा भजनपुरा इलाके में हुई है. यहां बड़ी संख्या में प्रदर्शकारी इकट्ठा हो गए. 

गुरु तेग बहादुर अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट सुनील कुमार ने कहा, ‘सोमवार को 100 घायलों का लाया गया था. आज 35 लोगों को लाया गया था. कल 5 की मौत हुई थी. आज 4 की मौत हो चुकी है.’ खजूरी खास में रैपिड एक्शन फोर्स ने फ्लैग मार्च किया.

दिल्ली के एलजी अनिल बैजल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने सोमवार को हिंसा में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा, ‘हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल ने देश के लिए बलिदान दिया है. हमें उनपर गर्व हैं. हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं.’

उपद्रवियों ने पत्रकार को भी नहीं छोड़ा, सीने में मारी गोली

हिंसा के दौरान जम्मू कश्मीर 24×7 चैनल के पत्रकार को भी गोली लगी है. पत्रकार का नाम आकाश है और फिलहाल उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों से मिले सीएम केजरीवाल

जीटीबी अस्पताल पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अस्पताल में पूरे इन्तज़ाम है. इस हिंसा से किसी का भला नहीं हो रहा है. दोनों धर्म के लोगों का नुकसान हो रहा है. होम मिनिस्टर साहब से बात हुई है, उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को जितनी फ़ोर्स की जरूरत है दी जाएगी.

पुलिसकर्मी रतन लाल को भी लगी थी गोली

सोमवार को हुई हिंसा में शहीद हुए हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल के परिवार के मुताबिक डॉक्टर ने बताया है कि रतन लाल के सीने में गोली निकली है. जो बाएं तरफ से शरीर मे घुसी थी.

दूध लेने गया था राहुल, गोली लगने से हुई मौत

कल करावल नगर के शिव विहार में राहुल नाम के 26 साल के लड़के की गोली लगने से मौत हुई है. उसके पिता की बाईट है और फ़ोटो.  पिता का कहना है कि वो दूध लाने गया था उसी दौरान  प्रदर्शन कारियो ने उसे गीली मार दी. एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकते रहे  फिलहाल पोस्टमार्टम  में देरी के लिए काफी परेशान है. आरोप है कि कल शाम से इलाके में तनाव को लेकर पुलिस को फ़ोन कर रहे थे लेकिन फ़ोर्स नही भेजा गया

गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई बैठक

वहीं तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने आज दोपहर 12 बजे अपने आवास पर एक बैठक बुलाई. बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और विभिन्न पार्टियों के लोग शामिल हुए. बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा, बहुत सकारात्मक मीटिंग रही है, हरकोई शांति चाहता है,  सभी पार्टी मिलकर शांति बहाल करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.’ 

पंचकूला में पहली बार लेडीज इंटर क्लब गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

पंचकूला , 25 फरवरी:

गोल्फ क्लब पंचकूला में पहली बार लेडीज इंटर क्लब गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । इस बारे जानकारी देते हुए कैप्टन ऑफ दी ग्रुप शालिनी श्योराण ने बताया कि इस18 होल्स स्टेबल फोर्ड चैंपियनशिप में देश की राजधानी दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर)के नोएडा , पंजाब के पटियाला व लुधियाना , चंडीमंदिर आर्मी क्षेत्र व चंडीगढ़ (यूटी) के गोल्फ कल्बों को मिलाकर कुल 50 गर्ल्स – लेडीज़ गोल्फरों ने हिस्सा लिया।

टूर्नामेंट का शुभारंभ सुबह 8 बजे दिल्ली गोल्फ क्लब की नेशनल चैंपियन रहींऔर इस टूर्नामेंट में भी प्रतिभागी /पार्टिसिपेंट गौरी मोंगा द्वारा किया गया । दोपहर साढ़े 12बजे तक खेल जारी रहा । टूर्नामेंट के चीफ गेस्ट एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हरियाणा सरकार वीरेंद्र कुंडू (आईएएस) द्वारा टीम लेवल व इंडिविजुअल बेसिस दोनों कैटेगरी में अलग – अलग फर्स्ट और सेकंड पोजीशन प्राप्त मेधावी गोल्फरों को ट्रॉफी -प्राईज से नवाजा गया । इसमें …………टीम में फर्स्ट पोजीशन  ………सेकंड पोजिशन ……..व इंडिविजुअल (व्यक्तिगत) में फर्स्ट …..…..व सेकंड…….स्थान के साथ गौरवान्वित हुईं।

इस अवसर पर मेजबान क्लब के जेनरल मैनेजर कर्नल (रिटायर्ड) अवतार सिंह ढिल्लों , क्लब के पूर्व जीएम बिग्रेडियर (रिटायर्ड)ईश्वर सिंह पुनिया सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे । कैप्टन शालिनी श्योराण ने मुख्य अतिथि सहित गणमान्य महानुभावों एवं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वालीं और प्रथम व द्वितीय स्थान का ख़िताब जीतने वाली सभी फीमेल गोल्फरों का हार्दिक अभिवादन – स्वागत करते हुए आभार व शुभकामनाएं प्रकट कीं । ग्रुप कैप्टन शालिनी ने बताया कि गोल्फ़ क्लब पंचकूला में लेडीज़ के लिए गोल्फ़ खेलने की शुरुआत गत सन 2017 ईसवीं में 1 मई से हुई थी । उन्होंने बताया कि फीमेल गोल्फरों का टूर्नामेंट और चैंपियनशिप पहले भी देश के विभिन्न महानगरों व उपमहानगरों के गोल्फ क्लबों में होता रहा है।

पंचकूला गोल्फ क्लब द्वारा फीमेल गोल्फरों हेतु पहली दफ़ा प्रायोजित व आयोजित इस सफल चैंपियनशिप के लिए ग्रुप कैप्टन शालिनी ने क्लब मैनेजमेंट के प्रति आभार प्रकट किया ।

भाजपा ने किया नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत तथा निवर्तमान मंडल अध्यक्षों का धन्यवाद

पंचकूला 25 फ़रवरी:

भारतीय जनता पार्टी पंचकूला इकाई के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों के लिए स्वागत तथा निवर्तमान मंडल अध्यक्षों के लिए धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन भाजपा कार्यालय में किया। इस अवसर पर मुख्य तौर पर भाजपा जिला चुनाव अधिकारी रोजी मलिक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा एवं पूर्व विधायक लतिका शर्मा, जिला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा, जिला परिषद की चेयरपर्सन रितु सिंगल व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।समारोह में सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का फूल मालाएं पहनाकर तथा मुह मीठाकरा स्वागत किया गया तथा उन्हें मिले नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी गई। सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों ने जिसमें कालका मंडल – भवनजीत, मोरनी मंडल – सुखबीर राणा, पिंजोर मंडल – नराता राम, रायपुर रानी मंडल – मदन धीमान, माता मनसा देवी मंडल – जय कौशिक , नाडा मंडल – राकेश अग्रवाल, बरवाला मंडल – गौतम राणा तथा माता चंडी देवी मंडल से संदीप यादव शामिल है ने संगठन के प्रति पूरी निष्ठा लग्न ईमानदारी से सेवा करने का प्रण लेकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का विश्वास दिलाया।

रोजी मलिक ने कहा नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को जो जिम्मेवारी संगठन द्वारा सौंपी गई है वह सभी उसपर खरा उतरेंगे तथा पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलते हुए पार्टी की और ज़्यादा मज़बूती के लिए कार्य करेंगे।

डॉक्टर संजय शर्मा ने निवर्तमान अध्यक्षों का धन्यवाद करते हुए कहा की उन्होंने पूरी निष्ठा- लगन से अपने अपने मंडलों में कार्य कर संगठन द्वारा दिए गए उनके कार्यकाल के समय के कार्यक्रमों को पूरा किया। आगे भी हमें पूरी उम्मीद है कि आप नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का सहयोग करते हुए पार्टी की मज़बूती के लिए कार्य करते रहेंगे।

दिल्ली, मंगलवार भी रहा हिंसा के नाम

दिल्ली(ब्यूरो):

दिल्ली के भजनपुरा, मौजपुर, जाफराबाद के इलाके में सोमवार को शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को सुबह होते ही मौजपुर में फिर पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं सामने आने लगीं। दरअसल, अब नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों का मुकाबला करने सीएए के समर्थक सड़कों पर उतरने लगे हैं। सीएए विरोधियों और समर्थकों के बीच संघर्ष में भारी बवाल मच रहा है। आज गोकुलपुरी चौक से लेकर खजूरी चौक तक थोड़ी शांति है। वहीं सबसे ज्यादा तनाव जाफराबाद से लेकर विजय पार्क तक है। इस इलाके में सुबह से ही हिंसा की खबरें आ रही हैं।\

उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक हेड कॉन्स्टेबल भी शामिल है। 130 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें 50 फीसदी से ज्यादा लोग गोली लगने की वजह से घायल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हालात पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में पुलिस और क्षेत्र के विधायकों के बीच समन्वय मजबूत करने और अफवाहों के प्रसार को रोकने का संकल्प लिया गया। बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राजघाट का दौरा किया और शांति की अपील की।

पढ़ें, दिल्ली हिंसा पर अब तक की 10 बड़ी बातें: 

1- राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अब तक इस हिंसा में 10 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।

2- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राजघाट पहुंचकर शांति की अपील की। केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले दो दिनों से दिल्ली में हुई हिंसा से पूरा देश चिंतित है। जान और माल की हानि हुई है। यदि हिंसा बढ़ती है तो यह सभी को प्रभावित करेगी। हम सभी यहां गांधीजी को अपनी प्रार्थना अर्पित करने के लिए आए हैं, जो अहिंसा के अनुयायी थे।’

3- सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हाल ही में हुई हिंसा के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग करने वाली पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) वजाहत हबीबुल्ला और अन्य की याचिका पर सुनवाई करने पर मंगलवार को तैयार हो गया। न्यायमूर्ति एस. के. कौल और न्यायमूर्ति के. एम. जोसफ की एक पीठ के समक्ष याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था।

4- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वह दिल्ली के कुछ हिस्सों के हालात को लेकर बेहद चिंतित हैं और इस संबंध में उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी दलों के विधायकों के साथ आपात बैठक बुलाई।

5- दिल्ली हिंसा पर नवाब मलिक ने कहा कि 2-3 महीने से सीएए, एनआरसी को लेकर प्रदर्शन, हिंसा हो रही है, पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। सरकारी पक्ष के लोग भड़काऊ बयान देते हैं, गोली मारने की भाषा बोलते हैं। कपिल मिश्रा कहते हैं ट्रंप के जाने के बाद निपट लेंगे। इस तरह से लोकतंत्र में सरकारें काम नहीं करती। 

6- दिल्ली पुलिस ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट में अर्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके साथ स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के अधिकारी भी मौजूद है। दिल्ली के विभिन्न जिलों से स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली हिंसा की खुफिया रिपोर्ट ने खोले कई भेद, लिया भीम सेना, PFI और AMU के एक छात्र संगठन का नाम

7- दिल्ली में हिंसा की निंदा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि जनता असंवेदनशील तथा अदूरदर्शी नेताओं को सत्ता में पहुंचाने की कीमत चुका रही है। चिदंबरम ने कहा कि सीएए में संशोधन का परित्याग तत्काल प्रभाव से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने तक सीएए को रोक देना चाहिए तथा सीएए-विरोधी प्रदर्शनकारियों की बात सुननी चाहिए।

8- केजरीवाल ने कहा कि बॉर्डर इलाकों में रहने वाले विधायकों ने कहा है कि दिल्ली में बाहर से लोग आ रहे हैं। ऐसे लोगों को रोकने की जरूरत है और संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो पुलिसबल तैनात किया गया है वह काफी कम है। दिल्ली के सीएम ने कहा कि हिंसा प्रभावित इलाकों में मंदिर और मस्जिदों से शांति बनाए रखने की अपील की जानी चाहिए।

9- उत्तर पूर्वी दिल्ली के घौंडा गांव में सोमवार रात को चली गोलियां, जिसमें राहुल नाम का युवक घायल हुआ है। युवक को इरविन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, दो मकानों में आग लगाने का प्रयास हुआ और जमकर पथराव भी हुआ। लोग रात भर करते रहे पुलिस को फोन और नहीं पहुंची पुलिस कहा, नहीं है ज्यादा फोर्स।

10- दिल्ली में मंगलवार सुबह 8.24 बजे करावल नगर के एक टायर मार्केट में आग लगने की घटना सामने आई है। वहीं करावल नगर में रविवार को वाहनों में आग लगा दी गई।

दिल्ली हिंसा की खुफिया रिपोर्ट ने खोले कई भेद, लिया भीम सेना, PFI और AMU के एक छात्र संगठन का नाम

राज्य की खुफिया रिपोर्ट ने रविवार को खुलासा किया कि अलीगढ़ के अंबेडकर पार्क में विरोध प्रदर्शन करने वाले भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपने के बाद पीएफआई अधिकारियों से मुलाकात की. इसी दौरान एएमयू के छात्रों के एक संगठन ने भी भीम आर्मी और पीएफआई नेताओं से मुलाकात की. रिपोर्ट में कहा गया कि भीम आर्मी की अगुआई में एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल शहर के बीच एक धार्मिक स्थान पर पहुंचा, जहां उन्होंने पोस्टर हटाने शुरू कर दिए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

  रिपोर्ट के अनुसार, “दोनों स्थानों पर हिंसा की शुरुआत पत्थरबाजी से हुई. भीड़ बढ़ने के बाद हिंसा करने वालों, जिनमें ज्यादातर हथियारों से लैस थे, ने आगजनी करना और दुकाने लूटना शुरू कर दिया.” रिपोर्ट के अनुसार, “अलीगढ़ में खैर मार्ग क्षेत्र में दुकानों में लूटपाट हुई, वहीं दिल्ली के जाफराबाद क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप में आग लगा दी गई और कई दुकानों को लूट लिया गया.”

नई दिल्ली(ब्यूरो): 

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उत्तर भारत में सक्रिय भीम आर्मी संगठन हालही में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) हिंसा में प्रमुख संदिग्ध के तौर पर उभरकर सामने आए हैं. पीएफआई जहां कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों से संबद्ध है वहीं भीम आर्मी एक अंबेडकरवादी संगठन है. उप्र राज्य खुफिया विभाग ने कुछ प्रमुख मोबाइल फोन नंबरों की कॉल डिटेल के आधार पर खुलासा किया है कि दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में पिछले दो दिनों में आगजनी और गोलीबारी की. विभिन्न घटनाओं का संबंध भी इसी समय अलीगढ़ में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है.

राज्य की खुफिया रिपोर्ट ने रविवार को खुलासा किया कि अलीगढ़ के अंबेडकर पार्क में विरोध प्रदर्शन करने वाले भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपने के बाद पीएफआई अधिकारियों से मुलाकात की. इसी दौरान एएमयू के छात्रों के एक संगठन ने भी भीम आर्मी और पीएफआई नेताओं से मुलाकात की. रिपोर्ट में कहा गया कि भीम आर्मी की अगुआई में एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल शहर के बीच एक धार्मिक स्थान पर पहुंचा, जहां उन्होंने पोस्टर हटाने शुरू कर दिए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली, मंगलवार भी रहा हिंसा के नाम

पुलिस द्वारा विरोध करने पर आक्रोशित भीड़ ने पुलिस बल पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद शहर के अपर कोर्ट और जमालपुर क्षेत्र में भी हिंसा शुरू हो गई, जहां पहले से ही सीएए संबंधित विशाल विरोध प्रदर्शन चल रहा था. अलीगढ़ पुलिस के एक क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने फोन पर बताया, “विभिन्न स्थानों पर एक साथ ही हिंसक घटनाएं शुरू हो गईं. ऐसा लगता है कि यह (पत्थरबाजी) सुनियोजित थी और दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिला में हुई हिंसा से संबद्ध है. हम कुछ महत्वपूर्ण फोन नंबरों के डाटा ले रहे हैं.”

दिल्ली और अलीगढ़ में सीएए संबंधित हिंसाओं के समय और पैटर्न में काफी समानताएं हैं. रिपोर्ट के अनुसार, “दोनों स्थानों पर हिंसा की शुरुआत पत्थरबाजी से हुई. भीड़ बढ़ने के बाद हिंसा करने वालों, जिनमें ज्यादातर हथियारों से लैस थे, ने आगजनी करना और दुकाने लूटना शुरू कर दिया.” रिपोर्ट के अनुसार, “अलीगढ़ में खैर मार्ग क्षेत्र में दुकानों में लूटपाट हुई, वहीं दिल्ली के जाफराबाद क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप में आग लगा दी गई और कई दुकानों को लूट लिया गया.” रिपोर्ट में आगे लिखा है, “हिंसक प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर हमला किया. निशाना बनाकर किए गए इन हमलों में दिल्ली में हेड कांस्टेबल रतनलाल की मौत हो गई, वहीं पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए.”

रिपोर्ट के अनुसार, “अलीगढ़ में पुलिस निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह और कई अन्य कांस्टेबलों पर भीड़ ने हमला कर दिया. सीएए-विरोधी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों समेत अन्य सरकारी संपत्तियों को भी नष्ट कर दिया.” इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया कि पीएफआई ने अपने बैंक खाते से सीएए-विरोधी प्रदर्शनों में संलिप्त कई लोगों को रुपए भेजे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऐसे 73 बैंक खाते चिह्न्ति किए गए. ईडी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख लेन-देन पीएफआई के दिल्ली स्थित मुख्य खाते से हुए.

पीएफआई का मुख्यालय शाहीन बाग में स्थित है, जहां देश का सबसे बड़ा सीएए-विरोधी धरना प्रदर्शन चल रहा है. पीएफआई नेताओं और भीम आर्मी के पदाधिकारियों के बीच संबंध ईडी ने भी उजागर किए हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया कि पीएफआई का दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद परवेज अहमद शाहीन बाग प्रदर्शन का प्रमुख भागीदार है. परवेज भीम आर्मी के कई व्हाट्सएप ग्रुपों से भी जुड़ा हुआ है. 

Police Files, Chandigarh

Korel,CHANDIGARH – 25.02.2020

One arrested for MV theft

Chandigarh Police arrested Ashish Kumar R/o # 1545, Sector-18, Chandigarh age 28 years near parking area Palika Bazar Sec-19, Chandigarh and recovered stolen motor cycle No. HR-08J-3449 from his possession on 24.02.2020. M/Cycle was stolen in case FIR No. 290/2019 U/S 379 IPC, PS-Pinjore, Distt. Panchkula (HR). In this regard, a case FIR No. 17, U/S 411 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

MV Theft

Pardeep R/o # 4047, Sector-25, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH-01BL-8511 parked near his house on the night intervening 17/18-02-2020. A case FIR No. 31, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rakesh Sharma R/o # 672/1, Mohalla Dera Sahib, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Maruti Zen car No. HR-031B-0081 from parking area Shanti Nagar, Mani Majra, Chandigarh on the night intervening 03/04-02-2020. A case FIR No. 31, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Amritpal Singh R/o # 210/1, Sector-40/A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Brezza car No. UP52AS-2786 from park near his residence Sector-40/A, Chandigarh on intervening night 22/23-02-2020. A case FIR No. 70, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ajay Kumar R/o # 1391, DMC, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Honda Dreamyug M/Cycle No. HR-03S-8986 parked near tubewell near Bus Stand Maloya, Chandigarh on intervening night 18/19-02-2020. A case FIR No. 30, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Rajiv Choudhary R/o # 10/A, Sector-30, Chandigarh who is working as Accounts Manger in Bhushan Factory, Chandigarh reported that unknown person stole away 2 gold chains, one HTC mobile phone and cash Rs. 5000/6000 from his residence on 23-02-2020. A case FIR No. 34, U/S 380 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 33, U/S 279 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Naresh Kumar R/o # 3011, Sec-15, Panchkula (HR) who alleged that driver of Punjab Roadways Bus No. PB-12Y-0914 namely Karamjit Singh R/o Village Chediyan, PS Bhagwatpura, Teh. & Distt. Ropar (PB) hit to complainant’s Activa Scooter No. CH-01AF-1681 near Tribune Chowk, Chandigarh on 22.02.2020. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 29, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Lakhwinder Singh R/o Village Badali, Distt-Ropar (PB) who alleged that driver of car No. PB-01B-6053 hit to complainant’s M/Cycle No. PB-12AE-3079 near Dumping Ground, Dadu Majra, Chandigarh on 24.02.2020. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for outraging modesty of women

A case FIR No. 71, U/S 354, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Chandigarh who alleged that Lovepreet R/o # 823, Sector 40, Chandigarh assaulted and outraged modesty of complainant near her residence on 24.02.2020. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

आज़म खान, तंजीम और अब्दल्ला आज़म की जमानत याचिका खारिज, संपत्ति कुर्की के आदेश

सपा सांसद आजम खां को सोमवार को डबल झटका लगा। एक ओर जहां उनके खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया गया, वहीं दूसरी ओर सपा सांसद आजम खां, बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी डॉ. तंजीन फात्मा से जुड़े तीन अलग-अलग मामले में कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।

रामपुर: 

फर्जी दस्तावेजों का यह मामला सिविल लाइंस कोतवाली में भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना ने सपा सांसद आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां और पत्नी डा.तंजीन फात्मा के खिलाफ दर्ज कराया था। आरोप है कि अब्दुल्ला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दो जन्म प्रमाण पत्र अलग-अलग तारीखों में बनवाए हैं। पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश करते हुए चार्जशीट दाखिल करने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन कोर्ट ने चार्जशीट यह कहते हुए वापस कर दी कि इस मामले मे ंमुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लाया जाए। इस आदेश के खिलाफ मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था।

हाईकोर्ट से भी सपा सांसद को राहत नहीं मिली। इस मामले में आजम खां, अब्दुल्ला आजम और तंजीन फात्मा के खिलाफ धारा 82 के तहत कार्रवाई हो चुकी है। इस मुकदमें में तीनों की अग्रिम जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। सहायक शासकीय अधिवक्ता रामऔतार सैनी के मुताबिक इस मामले में कोर्ट ने आजम खां, डा.तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम खां की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। उनके मुताबिक कोर्ट ने इसकेअलावा दो पैन व पासपोर्ट मामले में सपा सांसद आजम खां और अब्दुल्ला आजम की भी अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने इन दोनों मामलों में आजम खां और अब्दुल्ला आजम खां की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई।

कोर्ट में पशे नहीं हो रहा थे आजम और उनका परिवार

आजम खां केस की तारीख पर सुनवाई के लिए लागातार गैरहाजिर रहे, जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया. इस मामले में रामपुर में आजम खान के विरुद्ध मुनादी हो चुकी है. इसी मामले में बीते सोमवार को कोर्ट ने आजम, तंजीन और अब्दुल्ला की अंतरिम जमानत खारिज कर दी थी. 

भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराई थी शिकायत

आपको बता दें ​कि भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने गंज थाना में धारा 420, 467, 468 और 471 के अंतर्गत आजम खां, तजीन फातमा और अब्दुल्ला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप है कि आजम के पुत्र अब्दुल्ला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र बनवाए हैं. एक प्रमाण पत्र रामपुर नगर पालिका से और दूसरा लखनऊ के अस्पताल से जारी किया गया. दोनों में जन्म की तारीख अलग-अलग है. 

कोर्ट पहले भी तीनों के खिलाफ जारी कर चुका है वारंट

जांच में यह आरोप सच पाया गया था जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द करने का आदेश दिया था. इस मामले में पुलिस ने सांसद आजम खां समेत उनकी पत्नी विधायक तजीन फातमा और बेटे विधायक अब्दुल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. कोर्ट में पेश न होने पर तीनों के खिलाफ पहले भी वारंट, गैर जमानती वारंट और कुर्की के नोटिस जारी हो चुके हैं.

आज का राशिफल

Aries

25 फरवरी 2020: आज नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन सकती है, लेकिन इनकम में कमी आने के भी योग बन रहे हैं. किसी को प्रपोज करने के लिए समय अच्छा है, लेकिन सोच समझकर ये काम करें. पुराना दर्द परेशान कर सकता है. ऑफिस में कुछ लोग बात या जानकारी आपसे छिपाने की कोशिश कर सकते हैं. बचत और निवेश की योजना बना सकते हैं. कुछ सोचे हुए काम पूरे करने में आपको एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है.

Taurus

25 फरवरी 2020: कोई भी निवेश सोच-समझकर करें. लेन-देन और निवेश में आपको सावधानी रखनी होगी. आज वृष राशि वाले लोगों का मन कामकाज में नहीं लगेगा. आज आपके राज की कोई खास बात उजागर होने के योग बन रहे हैं. आपको दिन भर सावधानी से काम करना होगा. शनि-चंद्रमा के कारण आपकी सेविंग खर्च हो सकती है. जल्दबाजी में आप कुछ ऐसी बात कह सकते हैं जिससे आपके काम बिगड़ की संभावना है. चोट-मोच लग सकती है. वाहन भी सावधानी से चलाएं.  

Gemini

25 फरवरी 2020: लेन-देन में सावधानी रखें. ऑफिस में मेहनत ज्यादा रहेगी. कोई महत्वपूर्ण सफलता भी मिलने के आसार नहीं है. पुराने रोग उभर कर आएंगे. खाने-पीने में सावधानी रखें. आज आपको रुटीन कामों में किसी की मदद नहीं मिल पाएगी. किसी भी मामले पर जल्दबाजी में फैसला लेने से आप परेशान हो सकते हैं. आपको कुछ नुकसान होने की भी संभावना है. ऑफिस की समस्याएं आज बढ़ सकती हैं.   

Cancer

25 फरवरी 2020: कुछ सोचे हुए काम पूरे नहीं होने से आप दुखी हो सकते हैं. आज धन हानि के योग बन रहे हैं. तनाव और दौड़-भाग वाला दिन रहेगा. ज्यादा काम करेंगे, लेकिन फायदा कम मिलेगा. आज आपको दौड़-भाग ज्यादा करनी पड़ सकती है. आज आप किसी तरह की लापरवाही भीकर सकते हैं. परिवार के किसी बड़े सदस्य की तबीयत खराब हो सकती है.

Leo

25 फरवरी 2020: कामकाज में सफलता मिलेगी. फायदेमंद सौदे हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को भी आंशिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. आज कामकाज में  मेहनत भी ज्यादा हो सकती है. आप जो चाहते हैं वो आपको मिलेगा तो प्रसन्नता बढ़ सकती है. दाम्पत्य जीवन में खुशियांआएंगी. कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता हैं. आप कोशिश करेंगे तो किए गए लगभग हर काम से आपको फायदा हो सकता है. आज आपकी सेहत भी सामान्य रहेगी. 

Virgo

25 फरवरी 2020: आज आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी और उसका फायदा भी आपको मिलने लगेगा. बिजनेस में अच्छे लाभ की उम्मीद भी है. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय अच्छा है. पुरानी टेंशन खत्म हो सकती है. चंद्रमा आपके कर्म भाव से  मन के भाव को देखेगा. इससे आपपुराने काम निपटाने का मन बना सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. आज आप रोमांटिक मूड में रहेंगे. 

Libra

25 फरवरी 2020: निवेश करना चाहते हैं तो सोच-समझकर करें. नौकरीपेशा लोग कामकाज न टालें. साथ के कुछ लोगों से मदद मिल सकती है. धन और परिवार के सहयोग से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप अपने करियर और  पेशे में प्रगति के लिए हर संभव कोशिश जरूर करें. मेहनत के दम पर आज आपका असर लोगों पर रहेगा. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें. सेहत के मामले में आपके लिए दिन ठीक है.

Scorpio

25 फरवरी 2020: बिजनेस को लेकर टेंशन बढ़ सकती है. आपको थोड़ा सावधान रहना होगा. आज सेहत को लेकर लापरवाही न करें. पुराने रोग परेशान कर सकते हैं. हाथ-पैर और बदन दर्द हो सकता है. आपको कोई नुकसान की खबर मिल सकती है.  आज आप किसी भी स्थिति का विरोध करेंगे तो खुद परेशान हो सकते हैं. सावधान रहें. कोई नया काम भी शुरू न करें. 

Sagittarius

25 फरवरी 2020: अचल संपत्ति से फायदा होने के योग हैं. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा है. लव लाइफ के लिए समय अच्छा है. प्रेमी या जीवनसाथी के साथ समय बीताएंगे. परिवार का माहौल भी अच्छा रहेगा. नौकरी और बिजनेस के जरूरी काम आज पूरे हो सकते हैं. प्रापर्टी केमामले में फायदा हो सकता है. आज को भी खास फैसला सोच-समझकर लें. आज आपके कामकाज की तारीफ हो सकती है.

Capricorn

25 फरवरी 2020: बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सकता है. व्यापार में लाभ होगा. आपके रुके हुए महत्वपूर्ण काम आज पूरे हो सकते हैं. आप अपने काम और मेहनत से आलोचकों को जवाब देंगे. कोई पुराना लोन बाकी रहा हो तो आज वो चुका देंगे. ऑफिस में अफसर आपसे खुश होसकते हैं. पति-पत्नी के संबंध मजबूत रहेंगे. आपके कामकाज से जुड़ी कोई नई बात आज आपको पता चल सकती है. मौसमी रोग आज आपको परेशान कर सकते हैं. संभलकर रहें.

Aquarius

25 फरवरी 2020: नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. अधिकारियों से मदद मिलेगी. साथ के लोग भी आपके कामकाज में मदद कर सकते हैं. पुरानी योजनाएं पूरी होने से आज फायदा मिल सकता है. कोई नया काम भी आज आप कर सकते हैं. नए लोगों से मदद मिलने के योग बन रहेहैं. आज आपको लव पार्टनर की सलाह से धन लाभ हो सकता है. दिन आपकी लव लाइफ के लिए अच्छा है. पुराने रोग आपको परेशान कर सकते हैं. अपनी सेहत का ध्यान रखें.

Pisces

25 फरवरी 2020: बिजनेस के बड़े फैसलें सावधानी से लें. नुकसान होने के योग बन रहे हैं. आज कोई काम भी टल सकता है. आज किसी खास काम को लेकर कन्फ्यूजन  बना रहेगा. बिजनेस या नौकरी में पुरानी गलती या किसी काम को लेकर आपके मन में डर बना रह सकता है. खर्चा बढ़ने केयोग हैं. आज आपकी कोई प्लानिंग फेल होने की भी संभावना बन रही है. संतान संबंधी मामले आज आपकी टेंशन बढ़ा सकते हैं.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रि 01.24 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद सांय 07.10 तक, 

योगः सिद्धि प्रातः 08.45 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.55, 

सूर्यास्तः 06.14 बजे।

नोट: आज श्री राम कृष्ण परम हंस जयंती, एवं फुलेरा दुइज़ (मथुरा) में।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।