जनगणना को लेकर दूसरे दिन भी कार्यशाला आयोजित

पंचकूला, 20 फरवरी:

2021 की जनगणना का कार्य सुचारू रूप से करने के लिए लघु सचिवालय स्थित सभागार में चार्ज अधिकारियों की दूसरे दिन की कार्यशाला में जनगणना निदेशालय से आए श्रीमती रूचि गुप्ता एवं श्रीमती रमा ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

   उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में चल रहे इस प्रशिक्षण में उन्होंने ने बताया कि इससे पूर्व राज्य स्तर पर प्रधान सचिव, हरियाणा की अध्यक्षता में 14 फरवरी को सभी प्रधान जनगणना आयुक्तों को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसके साथ ही यह भी बताया गया था कि जिले में मार्च 2020 के दौरान 21 फील्ड टेªनर्स  को जिला पंचकूला में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो कि अप्रैल माह में लगभग 1747 प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।

उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को जनगणना 2021 के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया एवं कार्य प्रणाली के संबंध मे विस्तार से अवगत करवाया । जिला अधिकारियों को सीएमएमएस पोर्टल पर जनगणना कर्मियों का पंजीकरण प्रशिक्षण बैचों का सृजन, मोबाईल मोड में आंकडे़ एकत्रीकरण करने का प्रशिक्षण दिया गया है। यह भी बताया गया है कि मानदेय आदि सभी भुगतान सीएमएमएस पोर्टल के माध्यम से पीएफएमएस की सहायता से किए जाएंगे।

हरियाणा राज्य में जनगणना 2021 के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य 1 मई, 2020 से 15 जून, 2020 के दौरान किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर भी अद्यतन किया जाएगा। द्वितीय चरण में जनसंख्या की गणना का कार्य 9 फरवरी, 2021 से 28 फरवरी, 2021 व रीविजनल राउण्उ 1 से 5 मार्च,2021 के दौरान किया जाएगा।

  पहली बार जनगणना डिजिटल-मोड पर करवाई जा रही है जहां प्रगणकों द्वारा विशेष रूप से डिजाईन किए गए मोबाईल ऐप पर आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे। मोबाईल ऐप पर आंकड़े इकठ्ठे होने पर जनगणना आंकडे़ समय पर जारी किए जा सकेंगे। जनगणना की सभी गतिविधियों और प्रगति को सीएमएमएस पोर्टल, जो कि इसी कार्य के लिए विकसित और डिजाईन किया गया है, पर पर्यवेक्षित किया जा सकेगा। जनगणना 2021 की गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन की प्रक्रिया एवं अनुवीक्षण में सीएमएमएस पोर्टल मुख्य भूमिका निभाने जा रहा है। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply