Thursday, January 16

पंचकूला, 20 फरवरी:

गवर्मेंट  पीजी कॉलेज, सेक्टर -1 में आज एक भारत- श्रेष्ठ भारत क्लब द्वारा नियमित सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को इबीएसबी क्लब के महत्व और क्लस्टर पार्टनर तेलंगाना की जानकारी दी गई।  प्राचार्या, डॉ अर्चना मिश्रा ने सभा में सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों को क्लब द्वारा संचालित की जाने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया। इस सभा में ईबीएसबी क्लब के सदस्यों अमित, अमृत, सपरा, डॉ पूनम, डॉ मंजू सांगवान, डॉ प्रियंका, परवेश और गुरप्रीत कौर ने भाग लिया । सभा के दौरान पांच विभिन्न समूह कल्पना, नारी शक्ति, यूनिक, अमानक और ईबीएसबी नाम से निर्मित किए गए ताकि क्लब की विभिन्न गतिविधियां सुचारू रूप से चलाई जा सकें।फोटो- 5