‘जय श्री राम’ के नारे पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया
लोकसभा में परवेश वर्मा ने विपक्ष से ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने को कहा. उनके इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया.
नई दिल्ली.
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर सोमवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. बजट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद परवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने एक बार फिर से आपत्तिजनक बयान दिया. पश्चिमी दिल्ली से सांसद परवेश वर्मा ने शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘ये गांधी या खान की सरकार नहीं है. CAA पर सरकार एक कदम भी पीछे नहीं हटेगी.’ परवेश वर्मा यही नहीं रुके. उन्होंने विपक्ष से ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने को कहा. उनके इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया.
परवेश वर्मा ने शाहीन बाग में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर कहा, ‘शाहीन बाग में नागरिकता कानून का विरोध नहीं हो रहा, बल्कि वहां प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को मारने की धमकी दी जा रही है. हिंदुस्तान से अलग आजादी के नारे लगाए जा रहे हैं. मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि ये गांधी या खान की सरकार नहीं है. ये मोदी की सरकार है. हम किसी भी सूरत में CAA वापस नहीं लेंगे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘विपक्ष सोचती है कि हम सांप्रदायिक हैं. अगर हम ये कहते हैं कि भारत राम की भूमि है, तो हमें सांप्रदायिक करार दे दिया जाता है. ये सच नहीं है. संविधान के ओरिजनल वर्जन में भी राम और सीता का जिक्र है. हालांकि, पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू ने समय-समय पर संविधान के प्रावधानों को हटा दिया. मैं आपसे पूछता हूं कि क्या हमारा संविधान सांप्रदायिक है?’
कांग्रेस के घोटाले गिनाना नामुमकिन
परवेश वर्मा ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाते हुए कहा, ‘इस दुनिया में दो चीजें गिनाना नामुमकिन है. एक तो आसमान में तारे और दूसरा कांग्रेस के घोटाले.’
काम टालना कांग्रेसियों की सोच
परवेश वर्मा ने कांग्रेस के काम करने के तरीकों पर तंज कसते हुए कहा, ‘हमारी सोच है कि काल करे सो आज कर, आज करे सो अब. वहीं, विपक्ष के नेताओं की सोच थी अब करे सो आज कर, आज करे सो कल.
भड़काऊ बयान पर चुनाव आयोग ने लगाया था बैन
ये वही परवेश वर्मा हैं, जिन पर हाल ही में चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रचार करने से 96 घंटे की रोक लगा दी थी. परवेश वर्मा ने दिल्ली में एक रैली में कहा था, ‘कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है. शाहीन बाग में लाखों लोग जुटते हैं, वे आपके घरों में घुस सकते हैं. आपकी बहनों और बेटियों से बलात्कार कर सकते हैं. उनकी हत्या कर सकते हैं. अब लोगों को निर्णय करना है.’ चुनाव प्रचार ने इसी बयान पर परवेश वर्मा के खिलाफ एक्शन लिया था.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!