पिछले कुछ सालों की तुलना में इस साल बच्चों की मौत कम हुई: CM गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की खामोशी पर भी लोगों ने उन्हें कोसना शुरू कर दिया है। लोगों की बढ़ती नाराजगी देखते हुए आखिरकार अशोक गहलोत ने कहा है कि, “नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में जो माहौल बना हुआ है, उससे ध्यान हटाने के लिए इस मुद्दे को उठाया जा रहा है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि इस साल शिशुओं की मौत के आंकड़ों में पिछले कुछ सालों की तुलना में काफी कमी आई है।” अशोक गहलोत के इस बयान पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की है। लोगों ने अशोक गहलोत के पुराने बयानों से उन्हें जवाब दिया है।

नई दिल्ली(ब्यूरो):

राजस्थान के कोटा अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। कोटा जिले के जेके लोन अस्पताल में दिसंबर के अंतिम दो दिन में कम से कम 8 और शिशुओं की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महीने अस्पताल में मरने वाले शिशुओं की संख्या 100 से अधिक हो गई है। इसपर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की चुप्पी पर लोग अब सवाल उठाने लगे हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की खामोशी पर भी लोगों ने उन्हें कोसना शुरू कर दिया है। लोगों की बढ़ती नाराजगी देखते हुए आखिरकार अशोक गहलोत ने कहा है कि, “नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में जो माहौल बना हुआ है, उससे ध्यान हटाने के लिए इस मुद्दे को उठाया जा रहा है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि इस साल शिशुओं की मौत के आंकड़ों में पिछले कुछ सालों की तुलना में काफी कमी आई है।”

अशोक गहलोत के इस बयान पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की है। लोगों ने अशोक गहलोत के पुराने बयानों से उन्हें जवाब दिया है।

श्याम किशोर नाम के एक यूजर ने अशोक गहलोत के इस बयान पर लिखा कि, पूरा लाज शर्म घोल के पी गए हो क्या? मतलब कोई जिए या मरे कोई लेना देना नहीं है। इंसान बन जाइए, समाज पर उपकार हो जाएगा।

वहीं गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत और राजस्थान में हुई बच्चों की मौत पर कांग्रेस के दोहरे चरित्र पर एक यूजर ने लिखा कुछ ऐसा ट्वीट किया।

देखिए ट्विटर पर अशोक गहलोत के बयान पर कैसे रिएक्शन आए..

शुभम राय ने लिखा..

इसके अलावा बीरेंद्र सिंह ने लिखा कि..

Chandigarh Police got a major success in arresting accused Amit involved in the double murder case

Korel, 02.01.2020:

           Crime Branch of Chandigarh Police got a major success in arresting accused Amit s/o Mahipal r/o Village-LalitKhera, District-Jind, Haryana, age-23 yrs, who was involved in the double murder case of deceased Vineet Kumar and Ajay @ Ajjuoccurred in H.No.3556, Sector-15, Chandigarh on 19.12.2019. In the matter, case FIR No. 246 dated 19.12.2019 u/s 302, 34 IPC& 25-27-54-59 Arms Act, was registered in PS-11, Chandigarh.

            On 30.12.2019, on the secret information, three accused persons namely AnkitNarwal, Sunil @ SilluNandal and Vicky @ Kaliainvolved in the murder case of Vineet Kumar and Ajay @ Ajju were arrested by Crime Branch and recovered two country made pistols and 04 live cartridges as well as Polo Vehicle registration No.HR 70B 8075 used in murder case from their possession. Further, 05 days police remand of all three accused were obtained from the Hon’ble Court.

                        During the course of interrogation of arrested accused AnkitNarwal, Sunil @ SilluNandal and Vicky @ Kalia, 03 more pistolsand 03 live cartridges were recoveredfrom their instances which were used in murder of deceased Vineet Kumar and Ajay @ Ajju. Further, during the course of investigation, accused AnkitNarwalrevealed that one of their accomplices, namely Amit s/o Mahipal r/o Village-LalitKhera, District-Jind, Haryana, age-23 yrs who was involved in the murder incident and remained with them as driver of Polo vehicle used by themshall visit to one of his relatives in Sector-22, Chandigarh from NayaGaon, where, presently he is residing.

            Today, 02.01.2020, after getting the information, a trap was laid by a team of Crime Branch officialsheaded by Insp. Sher Singh and Sub Inspector Ashok Kumar on the direction of Sh. Rajeev Kumar Ambasta, DANIPS, DSP Crime under the close supervision of Inspector Ranjit Singh, I/C Crime Branch near PEC, Sector-12, Chandigarh. As per the information, team officials noticed that one person is coming on his foot towards NayaGaon side and moving to PGI side. After getting the confirmation, he was apprehended by team officials, and during the course of interrogation, he revealed his name asAmit s/o Mahipal r/o Village-LalitKhera, District-Jind, Haryana, age-23 and confessed that he was involved in the murder incident of Vineet Kumar and Ajay @ Ajju. After that the arrest of accused Amitwas made in case in FIR No. 246 dated 19.12.2019 u/s 302, 34 IPC& 25-27-54-59 Arms Act, PS-11, Chandigarh. Further, investigation of this case is going on.

Profile of accused person:-Amit

Name Amit
Father Name Mahipal
Permanent address Village-LalitKhera, District-Jind, Haryana,
Present Address NayaGaon, District Mohali, Punjab.
Age 23 yrs
Qualification 10+2

                     The accused shall be produced in the court tomorrow. The investigation of this case is being carried out.

वेंडर्स मामला: पार्षदों को अचानक हुई वोट बैंक की चिंता

कमिश्नर केके यादव ने कहा कि जितने भी मामले सदन में पार्षद उठा रहे हैं, वे सभी वेंडर्स ने हाई कोर्ट में चैलेंज किए हुए हैं। जिन वेंडर्स को कोर्ट में राहत नहीं मिल पाई है, वे पार्षदों द्वारा ये मुद्दे सदन में उठवा रहे हैं। साथ ही पब्लिक टोईलेट्स पर विज्ञापन के मामले में सदन ने दो हजार रुपये प्रति स्क्वेयर फीट के हिसाब से पहले इन 55 पब्लिक टॉयलेट्स पर विज्ञापन की मंजूरी देने का निर्णय लिया है। ये पब्लिक टायलेट्स शहर के प्राइम लोकेशन में स्थित हैं

चंडीगढ़(ब्यूरो)2 जनवरी 2020:

बाजारों से वेंडर्स हटने का दर्द अभी भी पार्षदों में छलक रहा है। सोमवार को नगर निगम की सदन की बैठक में एक बार फिर से वेंडर्स का मामला पार्षदों ने ढाई घंटे तक गरमाया। पार्षदों ने कहा कि वेंडिंग जोन में वेंडर्स का काम नहीं चल रहा है। उनकी रोजी-रोटी का हवाला देकर बाजारों में ही नए स्थल तलाश करने की मांग की। कांग्रेस पार्षद देवेंद्र सिंह बबला ने टाउन वेंडिंग कमेटी के गठन और चुनाव पर ही सवाल खड़ा कर दिया। कहा कि इस कमेटी में जो वेंडर्स शामिल किए गए हैं, उन्हें पता भी नहीं है कि कमेटी में क्या-क्या फैसले हो गए। इस पर कमिश्नर ने नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कहना चाहिए। कमेटी में उनके रिश्तेदार शामिल नहीं हैं।

तीन सदस्यों को जानकारी नहीं होती

बबला ने कहा कि सदन में भी दो से तीन सदस्य ऐसे हैं जिन्हें सदन द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी बाद में नहीं होती। कमिश्नर केके यादव ने यह भी कहा कि जब वेंडर एक्ट पास हो रहा था, उसके बायलॉज पास हुए, उस समय पार्षद क्यों चुप रहे। वे वेंडर्स के खिलाफ नहीं हैं, उनका काम कानून को लागू करवाना है। पार्षदों ने मांग उठाई की कि जिन 2200 वेंडर्स के लाइसेंस फीस जमा न होने के कारण खारिज कर दिए गए हैं, उन्हें एक बार और मौका दिया जाए। इस पर कमिश्नर ने कहा कि इसी सप्ताह टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है। जिसमें फीस जमा करवाने का मौका देना है या नहीं, फैसला लिया जाएगा। कमिश्नर केके यादव ने यह भी कहा कि जितने भी मामले सदन में पार्षद उठा रहे हैं, वे सभी वेंडर्स ने हाई कोर्ट में चैलेंज किए हुए हैं। जिन वेंडर्स को कोर्ट में राहत नहीं मिल पाई है, वे पार्षदों द्वारा ये मुद्दे सदन में उठवा रहे हैं।

55 पब्लिक टॉयलेट्स पर होगा विज्ञापन, एमसी की कमाई बढ़ेगी

55 पब्लिक टॉयलेट्स पर विज्ञापन करने की मंजूरी देने का प्रस्ताव भी सोमवार को पास किया गया। जबकि 190 पब्लिक टॉयलेट्स पर विज्ञापन करने की मंजूरी देने का प्रस्ताव आया था लेकिन सदन ने दो हजार रुपये प्रति स्क्वेयर फीट के हिसाब से पहले इन 55 पब्लिक टॉयलेट्स पर विज्ञापन की मंजूरी देने का निर्णय लिया है। ये पब्लिक टायलेट्स शहर के प्राइम लोकेशन में स्थित हैं। इससे नगर निगम को हर साल करोड़ों रुपये की कमाई होगी। 

नहीं लेता मेरा बेटा आरक्षण, लोग स्वेच्छा से छोड़ें आरक्षण : दलित IPS संदीप तमगाडगे

दिल्ली ब्यूरो:

नागपुर : नागालैंड पुलिस के दलित IPS अधिकारी नें आरक्षण पर देश के सामने एक मिसाल पेश किया है।

देश की आज़ादी के 70 साल से भी ज़्यादा हो चुके हैं राजनीति से लेकर आम तौर पर सामाजिक न्याय को लेकर बातें आती हैं प्रश्न उठता है कि क्या जो संविधान निर्माताओं नें सपने इसके लिए देखे थे वो पूरे हुए। जिसका अधिकतर लोग आधे अधूरे शब्दों में जवाब देते हैं अर्थात वो सपने आंशिक रूप से ही साकार हुए।

हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर जिले में समाज सेवी संस्था SMSN की ओर से आयोजित पैनल डिस्कशन “मंंथन” में देश के जाने मानें IPS अधिकारी सन्दीप मधुुुकर तमगाडगे नें भी सामाजिक सुरक्षा से जुड़े आरक्षण विषय पर अपनी राय रखी।

हालाँकि उन्होंने चर्चा के दौरान ख़ुद बताया कि उनका बेटा आरक्षित श्रेणी में होने के बावजूद आरक्षण नहीं लेता।

नागालैंड पुलिस के महानिरीक्षक (IG) संदीप तमगाडगे नेें कहा कि “आरक्षण छोड़ना, स्वेच्छा से होना चाहिए।, आरक्षित वर्गों में क्रीमी लेयर का जबरदस्ती  लागू करना अच्छा विचार नहीं है। इसे स्वैच्छिक बनाया जाना चाहिए।”

इसके आगे IG संदीप बोले आरक्षण के लाभ को छोड़ने के इच्छुक लोग इसे खुलकर और स्पष्ट रूप से घोषणा करें।”

अंत में IPS संदीप नें आरक्षण पर देश के लिए मिसाल के तौर पर बताया कि उनका बेटा अब जाति-आधारित आरक्षण का लाभ नहीं लेता है।

कौन हैं IPS संदीप तमगाडगे ?

संदीप 2001 बैच में नगालैंड कॉडर के IPS अधिकारी हैं। इसके अलावा वो महाराष्ट्र में नागपुर के SP भी रहे हैं।

वहीं CBI टीम का भी हिस्सा वो रह चुके हैं। और जुलाई 2013 में जब वो नागपुर पुलिस में SP थे तब इशरत जहां एनकाउंटर केस में चर्चा में आए।

Nellai Kannan a veteran Congressman wants Shah and Modi killed by Muslims

Kannan, besides making derogatory remarks against the Prime Minister and the Home Minister while addressing a meeting held against the Citizenship Amendment Act at Muslim-dominated Melapalayam on Sunday (29 December) had incited the people to ‘murder the leaders’: A Dhayasankar

2nd January 2020:

Nellai Kannan, a veteran Congress leader known for his rabble rousing speeches, waded in to yet another controversy as a video of a speech delivered by him at a gathering of Muslims saying, “Why Muslims have not yet killed Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah,” went viral .

Kannan made these remarks while addressing an anti-Citizenship Amendment Act (CAA) rally organised by radical Islamist outfit Social Democratic Party of India (SDPI) in Tirunelveli. His remark was lustily cheered by the hundreds of Muslims who had gathered for the protest.

Kannan also went on to say “If his (Amit Shah’s) story is finished then the story of the PM would also be over. I was expecting something to happen, but no Muslim is doing it.”

Kannan has been associated with Congress party for several decades. He contested twice as Congress candidate in assembly polls but lost. In 1989, the Congress fielded him as a candidate from Tirunelveli constituency but he lost to veteran DMK leader A L Subramanian. Kannan was fielded again in 1996 as ADMK-Congress candidate in Chepauk seat in Chennai city against DMK chief M Karunanidhi but he suffered a crushing defeat. Kannan briefly supported and campaigned for ADMK in 2006 assembly election as he was denied a seat.

This incendiary remark made at the SDPI rally drew widespread condemnation. Tamil Nadu Bharatiya Janata Party General Secretary K S Narendran filed a complaint against  Nellai Kannan who attempted to incite violence with his indirect call to ‘murder Amit Shah’.

Professor Srinivasan, Official Spokesperson, State Secretary – Tamil Nadu BJP told Times Now, that strong action should be taken against Kannan. “Nellai Kannan who is seen as Congressperson in public perception instigates violence against our Honourable Home minister. People of Tamil Nadu are shocked. TN police should take strong action against Nellai Kannan,” he said in a tweet.

In the petition submitted to Tirunelveli Commissioner of Police Deepak M Damor, BJP’s district president A Dhayasankar said Kannan, besides making derogatory remarks against the Prime Minister and the Home Minister while addressing a meeting held against the Citizenship Amendment Act at Muslim-dominated Melapalayam on Sunday (29 December) had incited the people to ‘murder the leaders’.

चंडीगढ़ में अब हर साल एक अप्रैल को बढ़ेंगे पानी के रेट

चंडीगढ़, 2 जनवरी-2020:

 सरकारी दावों और वादों के विपरीत शहरवासियों के साथ बड़ा धोखा हुआ है। अब लोगों को पानी के रेट में इजाफे का हर साल झटका लगेगा। नगर निगम के सदन की बैठक के दौरान पानी के रेट जो दो से चार गुना बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया गया, उसमें इस बात की भी मंजूरी दी गई कि अब पानी के रेट में हर साल पांच प्रतिशत का इजाफा अपने आप हो जाएगा।

खास बात यह है कि इसके लिए अब हर साल पानी के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव सदन में लाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। हर साल वित्तीय सत्र के पहले दिन से ही पानी के पांच प्रतिशत बढ़े रेट अपने आप ही लोगों के पानी के बिल के साथ जुड़ जाएंगे। इस प्रकार अब हर साल एक अप्रैल से पानी के रेट बढ़ जाएंगे।

सदन की बैठक में किसी भी पार्षद ने नहीं जताई आपत्ति

नगर निगम के सदन की बैठक में जब पानी के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव पास हो रहा था तो किसी ने भी इस बात का जिक्र नहीं किया कि अभी तक पानी के भारी भरकम रेट बढ़ाए जा रहे हैं। साथ ही हर साल पांच प्रतिशत रेट का इजाफा हो जाएगा। उस समय नगर निगम के भाजपा और कांग्रेस के पार्षद एक-दूसरे पर तोहमत लगाने में जुटे थे। इसी वजह से अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव पर किसी भी पार्षद ने आपत्ति नहीं जताई। कांग्रेस द्वारा पानी के रेट बढ़ाने का विरोध किया गया, लेकिन इस बात को उजागर नहीं किय गया कि हर साल शहरवासियों पर पांच प्रतिशत बढ़े रेट का बोझ पड़ेगा।

नगर निगम ने पानी के रेट बढ़ाने का जो प्रस्ताव पास किया है, उससे एमसी को 90 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होगी। नगर निगम के अनुसार इस समय पानी की सप्लाई से इतना ही घाटा हो रहा था। अभी तक के नगर निगम के इतिहास में कभी भी पानी के रेट में इताना इजाफा नहीं हुआ है। इससे पहले साल 2011 में पानी के रेट रिवाइज हुए थे। नगर निगम ने पानी के रेट के साथ साथ स्लैब भी छोटी कर दी थी। पहले सबसे छोटी स्लैब शून्य से 15 किलोलीटर की थी, जिसका दो रुपये प्रति किलोलीटर का रेट था। नगर निगम ने शून्य से 10 किलोलीटर की स्लैब कर दिया है। इसका रेट दो बढ़ाकर चार किलोलीटर कर दिया गया है

बढ़े रेट के खिलाफ करेंगे निगम का घेराव : प्रदीप छाबड़ा

कांग्रेस के चंडीगढ़ अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा का कहना है कि भाजपा के मेयर और पार्षदों ने रिकार्ड तोड़ पानी के रेट बढ़ाकर शहरवासियों पर बोझ डाल दिया है। इससे हर किसी के घर और दुकान का तीन गुना पानी का बिल बढ़ गया है। पहले ही रेट काफी ज्यादा हैं। ऐसे में हर साल अभी ही पांच प्रतिशत का रेट बढ़ाने का फैसला लेकर भाजपा ने शहरवासियों के साथ धोखा किया है। शहर की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी। पार्टी इसके के खिलाफ नगर निगम का घेराव करेगी।

25 हजार के बदले फाइनांसर ने कर्जदार की जवान बेटियों को धोखे से रखा गिरवी

फाइनांसर की मार, धोखे से जवान बेटियां गिरवी रखने के लिए बाप को किया लाचार
25 हजार के बदले फाइनांसर ने कर्जदार की जवान बेटियों को धोखे से रखा गिरवी

कोरल, चंडीगढ़, 2 जनवरी, 2019:

मामला है लुधियाना के अंबेदकर नगर में रहने वाले प्रवासी मजदूर राम प्रताप तथा रामशाम के परिवार का। जो आज अपनी आपबीती सुनाने के लिए लुधियाना के गण्यमान्य व्यक्तियों पूर्व विधायक तरसेम जोधा तथा पंचायत यूनियन मोहाली के अध्यक्ष बलविंदर ङ्क्षसह कुंभड़ा सहित चंडीगढ़ में पत्रकारों के सामने पेश हुए। इन गण्यमान्यों में रोहित कुमार नामक वह व्यक्ति भी हाजर था, जिसके नाम अधीन उक्त फाइनांसर ने उक्त प्रवासी परिवार के खिलाफ पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया था। दिल दहलाने तथा शर्मनाक उदाहरण लुधियाना में देखने को मिली है। जहां एक फाइनांसर ने महज 25 हजार रुपए के कर्ज के बदले एक प्रवासी मजदूर की दो जवान बेटियां ही गिरवी रखवा ली। उस मजबूर बाप से धोखे से लिखवाए हलफिया बयान में फाइनांसर ने यहां तक लिखवा रखा है कि बाप की मौत हो जाने या पैसे पूरे न होने की सूरत में यह लड़कियां उसके पास ही रहेंगी। इतना ही नहीं उक्त फाइनांसर ने उक्त प्रवासी परिवार पर दबाव बनाने के लिए किसी गैर व्यक्ति के फर्जी नाम अधीन पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी। मामला उस समय सामने आया जब फर्जी शिकायतकर्ता ने खुद पेश होकर पुलिस को स्पष्ट किया कि यह शिकयात उसने नहीं दी।

बातचीत दौरान यह बात सामने आई कि दरअसल 50 वर्षीय फाइनांसर जसविंदर सिंह वड़ैच उर्फ जस्सी की बुरी नजर उक्त प्रवासी परिवार की 21 वर्षीय लडक़ी पर थी, जिसको बहलाने के लिए उस फाइनांसर ने पहले भी एक ब्यूटी पार्लर की संचालक महिला द्वारा उनके घर राशन आदि भेजकर लडक़ी को बहलाने की नाकाम कोशिश की थी। उक्त लडक़ी की मां ने बताया कि उक्त फाइनांसर पहले भी अपने रुतबे तथा पहुंच का नाजायज फायदा उठाते हुए उनके परिवार को परेशान करता रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त फाइनांसर अपने कर्मचारी मोनू के अलावा एक पुलिस अधिकारी महिला मैडम अमृता बराड़ के द्वारा भी उन पर दबाव बनाने की कोशिश करता रहा है। उन्होंने कहा कि मैडम बराड़ के कथित दबाव के कारण पुलिस उनको परेशान करती रहती है। 

Police Files, Chandigarh

Korel,CHANDIGARH – 02.01.2020

Three arrested for consuming liquor at public place

Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-11 & 17, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public places on 01.01.2020. Later they were released on bail.

Four arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Manu R/o # 283, New Indra Colony, Mani Majra, Chandigarh near Shiv Mandir, NIC, Mani Majra, Chandigarh while illegally possessing 34 quarters of country made liquor on 31.12.2019. A case FIR No. 01, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sonu Kumar R/o # 678, Village-Burail, Chandigarh near light point, Sector-44/45, Chandigarh while illegally possessing 20 quarters of country liquor on 01.01.2020. A case FIR No. 01, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ankit Kumar R/o # 493, DMC, Chandigarh from ground near SD Mandir Sector-37, Chandigarh while illegally possessing 144 quarters of country liquor on 01.01.2020. A case FIR No. 01, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Avdesh R/o # B/1, Adarsh Colony, Sector-54, Chandigarh near Taxi Stand, Sector-54, Chandigarh while illegally possessing 22 quarters of country liquor on 01.01.2020. A case FIR No. 02, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Sandeep @ Golu R/o # 346 Radha Krishan Road Khudda Lohra, Chandigarh and recovered 5 Gram Heroin from his possession at back side of Navodaya Vidyalaya, near Rally Ground Turn Sector-25, Chandigarh on 31.12.2019. A case FIR No. 01, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Mukesh Kumar R/o # 1218/C, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh and recovered 5 Gram Heroin from his possession near Govt. Tube Well No. 35, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh on 31.12.2019. A case FIR No. 01, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 01, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Vishal Thakur, Manager, Prankster Club Bar, SCO No. 47, Sector-26, Chandigarh who disobeyed the orders of DM by opening the bar beyond the permissible time limit on night intervening 31.12.2019&01.01.2020. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 02, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Jimmy Singh, Manager, Beach N Brew Bar SCO No. 61, Sector-26, Chandigarh who disobeyed the orders of DM by opening the bar beyond the permissible time limit on night intervening 31.12.2019&01.01.2020. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 03, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Anand Kumar Srivastava, Manager, Lazy Shack Bar SCO No. 44, Sector-26, Chandigarh who disobeyed the orders of DM by opening the bar beyond the permissible time limit on night intervening 31.12.2019&01.01.2020. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 04, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Satvinder Singh Dharwal, Manager, Farzi Café SCO No. 23, Sector-26, Chandigarh who disobeyed the orders of DM by opening the Farzi Café beyond the permissible time limit on night intervening 31.12.2019&01.01.2020. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 05, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Puneet Kumar, Manager, Bargain Booz Club SCO No. 33, Sector-26, Chandigarh who disobeyed the orders of DM by opening the Bargain Booz Club beyond the permissible time limit on night intervening 31.12.2019&01.01.2020. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 01, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Kashmir Singh, Manager, 10 Downing Street, Berkley Square, 4th floor, Plot No. 24, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh who disobeyed the orders of DM by opening the 10 Downing Street beyond the permissible time limit on night intervening 31.12.2019&01.01.2020. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 02, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Sunny Sayal, owner of Sky Mansion, Plot No. 24, fourth floor, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh who disobeyed the orders of DM by opening the Sky Mansion beyond the permissible time limit on night intervening 31.12.2019&01.01.2020. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Parwinder Singh R/o # 2264, DMC, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH-04H-2680 parked near his house on the night intervening 30/31-12-2019. A case FIR No. 03, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Ranbir Singh R/o # 1213, DMC, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH-01AB-9542 parked near his house on the night intervening 30/31-12-2019. A case FIR No. 02, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पंचकूला के बलराम और पुरनूर बने ABVP प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

पंचकुला, 1-जनवरी-2020:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 51 वां प्रान्तीय अधिवेशन रोहतक मे सम्पन्न हुआ जिसमे पंचकुला के पुरनूर और बलराम भारद्वाज को हरियाणा प्रान्त के प्रान्तीय कार्यकारिणी का सदस्य घोषित किया गया व साथ ही पंचकूला के ही रहने वाले सुशील शास्त्री जी को पुनः पंचकूला जिला प्रमुख और पवन दुबे को पुनः जिला संयोजक का दायित्व प्रदान किया गया।

Susheel shastri
Purnoor

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र धीमान ने बताया कि हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रान्त अधिवेशन 28 से 30 दिसम्बर तक रोहतक में आयोजित हुआ जिसमे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अंतर्राष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त के अलावा कई विद्वजनो का उदबोधन हुआ तथा उन सबने छात्रो का मार्गदर्शन किया।

Pawan Dubey
Balram Bhardwaj

विश्व स्तरीय छात्र संघठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तीन दिन तक चले अधिवेशन मे राष्ट्र हित से जुडे मुद्दो और राष्ट्र निर्माण के मुद्दो पर चर्चा हुई साथ ही उन्होंने सार्थक रुप से राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रान्त के विभिन्न जिलों के विद्यार्थीयो ने भाग लिया तथा कायकर्ताओं के संगठन के दायत्वो की घोषणा की।

आज का पंचांग

Aries

02 जनवरी 2020: कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं. मेहनत ज्यादा हो सकती है. जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं, लेकिन सोच-समझकर फैसला लें. किसी काम या बात में जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है. सेहत को लेकर सावधान रहें. आज आप नया व्हीकल या मोबाइल खरीदने का मन बना सकते हैं. पैसे और सेविंग के मामले में दूर स्थान के किसी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. निवेश या खर्चे को लेकर भी बातचीत हो सकती है. पार्टनर का मूड अच्छा रहेगा. दाम्पत्य जीवन भी सुखमय रखेगा.

Taurus

02 जनवरी 2020: बिजनेस में फायदा हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है. साथ काम करने वालों से सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से मदद मिलने के योग बन रहे हैं. अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. आपके कामकाज के तरीकों में बदलाव हो सकता है जिससे आपको फायदा होगा. इसके साथ ही कामकाज की टेंशन कम हो सकती है. करियर में आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. आमदनी बढ़ने की भी संभावना है.

Gemini

02 जनवरी 2020:  सितारों की स्थिति आपके लिए खास हो सकती है. आज आप सक्रिय रहेंगे. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. कुछ नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. लव पार्टनर की मदद से धन लाभ के योग हैं. आपको भावनात्मक सहयोग मिल सकता है. सामाजिक और सामूहिक कामों के लिए लोगों से मुलाकात हो सकती है. ताजगी और स्फूर्ति महसूस होगी. सेहत में सुधार होने के योग हैं.

Cancer

02 जनवरी 2020: आप ऑफिस में कुछ लोगों को इम्प्रेस कर सकते है. जॉब बदलने या एक्स्ट्रा इनकम के लिए भी विचार कर सकते हैं. इसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है. नई शुरुआत करने में भी सफल हो सकते हैं. रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है. अचानक फायदा हो सकता है. बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ सकता है. पारिवारिक सुख और संतोष रहेगा. दुर्घटना या चोट लगने के योग बन रहे हैं. आपको संभलकर रहना होगा.

Leo

02 जनवरी 2020: आप ऑफिस में कुछ लोगों को इम्प्रेस कर सकते है. जॉब बदलने या एक्स्ट्रा इनकम के लिए भी विचार कर सकते हैं. इसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है. नई शुरुआत करने में भी सफल हो सकते हैं. रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है. अचानक फायदा हो सकता है. बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ सकता है. पारिवारिक सुख और संतोष रहेगा. दुर्घटना या चोट लगने के योग बन रहे हैं. आपको संभलकर रहना होगा.

Virgo

02 जनवरी 2020: आज बिजनेस और नौकरी के बड़े मामलों पर कुछ फैसले हो सकते हैं या प्लानिंग भी बन सकती हैं. पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. आमदनी बढ़ाने और खर्चों में कटौती करने पर विचार कर सकते हैं. आज आप नौकरी या कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. जीवनसाथी से गिफ्ट मिल सकता है. प्रेमियों के लिए समय अच्छा हो सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी में बदलाव और पदोन्नति की संभावना है. आज आप किसी को बिना मांगे राय देने से बचें. आपकी सेहत में पहले से थोड़ा सुधार भी हो सकता है.

Libra

02 जनवरी 2020: कुछ रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. नौकरी और बिजनेस में समय पर सहयोग नहीं मिलने से परेशानी हो सकती है. कुछ लोग आपके काम का विरोध भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ नया और ज्यादा करने की सोच सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम करने की योजना बना सकते हैं. जीवनसाथी से मदद और समर्थन मिल सकता है. आज आपको विवाह प्रस्ताव भी मिल सकते हैं. शादीशुदा लोगों के लिए दिन ठीक कहा जा सकता है.

Scorpio

02 जनवरी 2020: बिजनेस में फायदे के योग हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक है. रुके हुए काम निपट जाएंगे. पुरानी परेशानियां सुलझ सकती हैं. दुश्मनों पर जीत मिलने के योग हैं. नए काम करने का मन बनेगा. कुछ बड़ी जिम्मेदारियां भी पूरी हो सकती हैं. कुछ अच्छे मौके मिल सकतेहैं. व्यापारिक फैसले सोच-समझकर लें. कोई बड़ा फायदा भी होने के योग बन रहे हैं. कई तरह की जिम्मेदारियां आप पर हो सकती हैं. आज आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं. पार्टनर से भी आपको मदद मिल सकती है. सेहत के मामले में सावधान रहें.

Sagittarius

02 जनवरी 2020: नौकरीपेशा लोगों के काम में रुकावटें आ सकती है. बिजनेस करने वाले लोग सावधान रहें. कानूनी मामले उलझ सकते हैं. फालतू कामों में समय खराब होने के योग हैं. स्थान में बदलाव संबंधी कोई प्लान बन सकता है. कामकाज के सिलसिले में कहीं बाहर जाना पड़ सकता है. आपकी लव लाइफ में कुछ बदलाव होने के योग बन रहे हैं. इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए समय अच्छा हो सकता है. सेहत के मामलों में भी संभलकर रहें.

Capricorn

02 जनवरी 2020:  पुरानी परेशानियां खत्म होने के योग बन रहे हैं. स्थिति अनुकूल हो सकती है, रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश करें. बिजनेस और नौकरी में नए आइडिया मिल सकते हैं. आपका एनर्जी लेवल बढ़ सकता है. किसी पर आंख बंद कर के भरोसा न करें. पार्टनर से अनबन हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. सेहत के मामले में दिन ठीक है. बीमारी में राहत मिल सकती है.

Aquarius

02 जनवरी 2020: करियर के लिए कुंभ राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है. ऑफिस में साथ वाले लोगों से मदद मिल सकती है. कुछ अच्छे और बड़े बदलाव होने की संभावना बन रही है. ऑफिस और बिजनेस में अनुभवी लोगों से सलाह मिल सकती है. धन लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी के मामलों में भी समय अच्छा कहा जा सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. लव लाइफ के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें.

Pisces

02 जनवरी 2020: अचानक फायदा मिलने के योग हैं. पार्टनर भी आपकी मदद करेगा तो धन लाभ हो सकता है. पुराना कर्जा खत्म हो सकता है. फालतू खर्चों पर कंट्रोल हो सकता है. नए इनकम सोर्स मिलने के भी योग हैं. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आप कोई भी बात सावधानी से बोलें. सेहत को लेकर सावधान रहें. मौसमी बीमारियों से भी परेशानी हो सकती है.