झुग्गीवासियों को समझाया स्वच्छता का महत्त्व, बस्ती में चारों तरफ की साफ सफाई

प्रेरित करने के लिए बच्चों को साबुन , टूथ ब्रश , दन्तमंजन व भोजन बांटकर सभी ने मिलकर लगाया झाड़ू

2 जनवरी,2020: पंचकुला

आज २ जनवरी को आज शिक्षा एवं नशामुक्ति के लिए कार्य करने वाली प्रमुख सामाजिक संस्था ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के स्लम स्कूल की प्रताप नगर शाखा के बच्चों एवं परिवारजनों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की जाग्रति हेतु स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया.
ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के फाउंडर चतुर्वेदी ने बताया की मानव मिलन संस्था के अध्यक्ष व आज से कार्यक्रम के मुख्या अतिथि प्रमोद चौरड़िया के नेतृत्व में उनकी संस्था के करीब २० सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन से ५० से अधिक गरीब बच्चोंएवं उनके परिजनों को स्वच्छता के माध्यम से स्वास्थ्य बने रहने के टिप्स दिए . फिर सभी कार्यकर्ताओं ने स्लम स्कूल के बच्चों एवं महिला पुरुषों के साथ परिसर एवं बस्ती में झाड़ू लगाकर सुन्दर बनाया. सभी को स्वच्छता अपनाने का सन्देश देने के लिए स्वच्छता स्लोगन बोलते गाते बस्ती में झाड़ू लगाकर साफ़ सुन्दर बनाया . बच्चों ने स्वच्छता के बिषय पर कविताए गईं.

इस अवसर पर मानव मिलन संस्था के अध्यक्ष प्रमोद चौरड़िया ने झुग्गीवासियों को प्रेरित करते हुए कहा की गंदगी में जीवाणु , वायरस एवं मच्छर पैदा होते हैं जो दाद खाज खुजली जैसे त्वचा रोगों के अलाव तायफायड, कोलेरा , टीबी , एंथ्रेक्स जैसे बीमारियाँ हो जाती है जो कभी कभी महामारी का रूप ले लेती हैं .अगर स्वच्छ नहीं रहोगे तो स्वस्थ भी नहीं रहोगे . स्वच्छता अच्छे मनुष्यों की पहिचान है. सोच के बाद साबुन से अच्छे से हाथ धोना और दाँतों की सफाई, स्नान, साबुन से कपड़ों की सफाई हर दिन बहुत जरूरी है.

डॉ सूर्य शेखर डागा ने बच्चों को संवोधित करते हुए कहा कि घर , स्कूल , आसपास की सफाई बहुत जरूरी है. अन्यथा बिमारियां होंगी और इसलिए जहाँ भी घर के आसपास कूदा दिखे तो एकत्रित करके कूड़ेदान में डालना चाहिए. भोजन करने से पहले हाथ धोने की छोटी आदत से जीवन कई संक्रमणकारी रोगों से बचा जा सकता है. स्वच्छता नहीं होगी तो तन मन धन हर तरह से नुकसान ही होगा.

इस अवसर पर हेमराज चतुर्वेदी ने सभी बच्चों को जीवन में स्वच्छता बरतने की शपथ दिलाई और सबके लिए नारा दिया – सब रोगों की एक दवाई – चरों तरफ हो साफ़ सफाई . सभी को स्वच्छता का बिशेष सामाजिक महत्त्व समझाते हुए ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के फाउंडर हेमराज चतुर्वेदी ने कहा की सभी मनुष्य सामान हैं कि यह अस्वच्छता ही है जिसके कारण समाज में छुआछूजैसी बुराई ने जन्म लिया था. जीवाणु संक्रमण के भय से पढ़ा लिखा व्यक्ति अस्वच्छ लोगों के साथ सम्बन्ध बनाने से डरते हैं . इसिलए स्वच्छता को व्यवहार में लाना सामाजिक हित में भी बहुत आवश्यक है . इसके बाद उपस्थित बच्चों को भोजन करवाया एवं ठण्ड से बचने के लिए उन्होंने ऊनी टोपे बांटे गए .

कार्यक्रम में श्रीमती संगीता लोधा, पूनमचंद लोढा, निर्मल जैन, विजय जैन, रेखाश्री श्रीमाल अशोकश्री श्रीमाल ,प्रदीप पुरोहित , राजेंद्र कोठारी, पूनम जैन, कुशल मेहता, दीपाली जैन, मुस्कान चंद्रा, भावना कर्मचंदानी आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे जिनकी प्रेरणा एवं सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा.

Alive Newborn Sent For Postmortem at Chandigarh PGI

PGI Employees Union claims postmortem home workers tend to be surprised by this lapse. The union has actually required that people who possess dedicated neglect be suspended.

Chandigarh, 3 January, 2020:

PGI Chandigarh, one of the better health establishments in the nation, features experienced a significant neglect. A 24-week-old live newborn at PGI ended up being delivered for postmortem. The post mortem home worker had been breathing as he saw the newborn. Thereafter, the situation ended up being instantly reported towards the Giney Department.

At first, the division declined to make the newborn live, but later withdrew the newborn. After this, he breathed for approximately 12 hours. The PGI administration was stirred up by this severe omission of medical practioners. The acting spokesperson regarding the PGI claims that such an instance has arrived to the notice, whoever research was begun. However, professionals state the newborn wasn’t completely created.

Santosh Kumar, citizen of Nayagaon Dashmesh Nagar, stated that their five-month expecting spouse had been addressed in the dispensary of Sector-45. The child ended up being discovered to own trouble in ultrasound. Upon evaluation at PGI, it had been discovered that the little one features a significant vertebral illness. After using beginning, he is able to stay just for 2 to 3 many years.

The child’s form ended up being bitten twice per day at PGI Postmortem House.

In such a situation, the physicians informed abortion however the maternity ended up being above 20 days. In such a scenario, the few needed to just take housing for the High Court. The High Court requested the PGI to represent a panel and appearance to the matter. The panel of PGI additionally recommended abortion. Following the guidance of PGI, the High Court granted abortion requests.

Accusation: The Guinee Department stated – wait for son or daughter to die

On December 20, Santosh got their partner admitted to PGI. Where on December 26, the PGI group miscarried her and delivered the 24-week-old newborn for postmortem. When the post mortem home workers saw the newborn was breathing. The employees allege that after they talked within the Gini division, these people were informed to attend when it comes to newborn to perish.

He ended up being later on taken straight back through the post-mortem household for protesting. After this, the newborn stayed alive for approximately 12 hours then passed away. Then the post mortem home ended up being delivered once again. However, if the newborn’s household ended up being discussed it, they stated they had no grievances of any sort. PGI Employees Union claims postmortem home workers tend to be surprised by this lapse. The union has actually required that people who possess dedicated neglect be suspended.

i realize with this event but a declaration should be distributed by the representative. – Pro. Jagataram, Director PGI

The matter is extremely severe. Its research was begun. Will do something against those who find themselves negligent. – Pro. Ashok Kumar, Spokesperson PGI

In an institute like PGI, such lapses are very severe. This features surprised the staff. Action is taken for neglect. – Ashwini Kumar Munjal, President, PGI Employees Union

‘Shows Filth In Minds – Seek Treatment’ Sanjay Raut

The booklet titled ‘How brave was Veer Savarkar?’ contains many controversial portions such as allegations over his connection with the British, among others. “Uddhav Thackeray should tell the people of Maharashtra if he is willing to accept all these insults of Veer Savarkar for the sake of staying in power? Or has he himself turned into a Jinnah Bhakt from a Savarkar bhakt, that he was known to be until he formed an alliance with the Congress party,” Rao said.

New Delhi, January 03, 2020

Senior Shiv Sena leader Sanjay Raut on Friday said that Veer Savarkar was a great man and will remain a great man. This statement for the Sena leader comes against the backdrop of Congress’ Seva Dal distributing anti-Savarkar booklet in Bhopal.  A controversy broke out on Thursday when a booklet being distributed in Bhopal at the national training camp of Seva Dal on Thursday made several claims against Veer Savarkar.

The booklet titled ‘How brave was Veer Savarkar?’ contains many controversial portions such as allegations over his connection with the British and his role in the partition of the country. Seva Dal also happens to be a grassroots organisation affiliated to the Congress. 

Slamming the people making allegations over Veer Savarkar, Raut said that Veer Savarkar will always remain great and people talking against him should ‘get a mental treatment done’.

“Veer Savarkar was a great man and will remain a great man. A class keeps talking against him, it shows the filth in their minds, whatever they may be. The dirt of Bhopal should not come in Maharashtra. People putting such allegations should get their metal treatment done.”

‘Now A Jinnah Bhakt?’: Narasimha Rao Questions Uddhav’s Silence On Cong’s Savarkar Remarks

BJP MP GVL Narasimha Rao on Friday made a scathing attack at the Uddhav Thackeray-led Maharashtra government over Congress’ booklet about Veer Savarkar, which, among other things, also contains a mention that he was in a homosexual relationship with Nathuram Godse, the assassin of Mahatma Gandhi. The booklet has based this claim on the ‘Freedom at Midnight’ book written by Larry Collins and Dominique Lapierre. It quotes page 423 of the aforesaid book, which puts forth that Godse had a homosexual relationship with his “political guru” Savarkar, before the former turned celibate.  

Taking on the Shiv Sena, GVL Rao asked Chief Minister Uddhav Thackeray to be answerable to people, and questioned his loyalty towards Veer Savarkar. “It is actually a test case for Uddhav Thackeray, Rahul Gandhi, and the Congress party.”

“Uddhav Thackeray should tell the people of Maharashtra if he is willing to accept all these insults of Veer Savarkar for the sake of staying in power? Or has he himself turned into a Jinnah Bhakt from a Savarkar bhakt, that he was known to be until he formed an alliance with the Congress party,” Rao said.

6 Weeks Certificate Course

Korel,Chandigarh January 3, 2020

          The University School of Open Learning(USOL), Panjab University, Chandigarh is going to start second series of six weeks Certificate Course in Corporate Security, Safety and Fire Protection Management from January 2020. The form will be available on USOL website w.e.f 7.1.2020 . The last date for submission of application is 30th January, 2020. The students are requested to download the form from USOL website and submit the hardcopy at USOL.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 03.01.2020

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-IT Park & 49, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public places on 02.01.2020. Later they were released on bail.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Sombir @ Billa R/o # 1057, Sector-25/D, Chandigarh while he was playing satta near Volley Ball Ground Sec-25, Chandigarh on 02.01.2020. Total cash Rs. 8100/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 04, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Vikas R/o # 1057, Sector-25/D, Chandigarh while he was playing satta near Cremation Ground Parking, Sector-25, Chandigarh on 02.01.2020. Total cash Rs. 5100/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 05, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Munna Kumar R/o # 330 near Gurudwara, Dariya, Chandigarh reported that unknown person stole away his E-Rickshaw PB65TMP2019/6386 parked near SCF No. 6, Sector-11, Chandigarh on 18.12.2019. A case FIR No. 03, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

K.C. Pandey R/o # 173, AKS-2, Zirakpur, (PB) reported that unknown person stole away M/Cycle. No. CH04H4891 parked near Plot No. 52, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 02-01-2020. A case FIR No. 03, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Sanjay Pal R/o # 478, Sector-20A, Chandigarh reported that unknown person stole away his E-Rickshaw HR68T2019/834 parked near HDFC ATM, Sector-30/C, Chandigarh on 02-01-2020. A case FIR No. 05, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Assault

A case FIR No. 03, U/S 323, 324, 452, 34 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh on the complaint of Khem Chand R/o # 318/D, near Railway Crossing, Shitla Mata Mandir, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh who alleged that Moseen, Sarafraj @ Piddi, Ajmal and Inzmam all attacked on complainant and his mother with sticks, rod and sharp weapon at his residence on 02-01-2020. Complainant & his mother both got injuries and admitted in Civil Hospital, MM, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

Jarnail Singh R/o Village-Dhamana, Anandpur Sahib, Distt Ropar, (PB) reported that unknown driver of M/Cycle No. PB39D0609 hit to Complainant’s car No. PB01B6714 from backside near Light Point, Sector-37/41, Chandigarh on 02.01.2020. A case FIR No. 03, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Pardeep Singh R/o # 6304/A, Sector-56, Chandigarh reported that two unknown persons on M/Cycle sped away after snatching complainant’s mobile phone near # 3270, Sector-40, Chandigarh on 02-01-2020. A case FIR No. 04, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Aditya Thackeray openly becoming part of Tukde Tukde gang

Balasaheb who was a staunch Hindutvavadi believed that no infiltrator should be allowed to stay in India. He fought for the cause of Hindutva for all his life and was hailed as ‘Hinduhridaysamrat’ by his followers. If Balasaheb Thackeray was alive, he would be very ashamed of his son & grandson, for destroying the very core foundation of Shiv Sena party. Now look they are openly becoming part of Tukde Tukde gang, this is called politics, where you just care about making money and do not care about country getting destroyed by anti national elements.

New Delhi:

Aditya Thackeray, the grandson of Shivsena’s founder Hinduhridaysamrat Balasaheb Thackeray seems to have joined hands with the ‘Tukde Tukde Gang’. A pamphlet published by Chatra Bharati inviting all for an anti CAA, NRC event has the name of Aditya Thackeray on it along with various members from the ‘Tukde Tukde Gang’, like Umar Khalid.

This event ‘ CAA, NRC Virodhi Chhatra Parishad’ is going to be held at the Yashvantrao Chavan Centre in Mumbai on the 5th of January. The event is organised by Chhatra Bharati. Various other left-leaning student organisations are also part of the same.

104 बच्चों की मौत पर मीडिया का मौन अखरता है

जो राजस्थान के कोटा में हुआ है, वह किसी अक्षम्य अपराध से कम नहीं है। इस पर मीडिया की खामोशी उसका एक घिनौना पक्ष भी उजागर करती है। वास्तव में मीडिया के कुछ पत्रकारों की अंतरात्मा को तभी चोट पहुंचती है जब कोई त्रासदी भाजपा प्रशासित राज्य में हुई हो, और उसमें भी जब नेता योगी आदित्यनाथ जैसा एक भगवाधारी संत हो। यदि स्थिति इसके ठीक उलट हो, तो इनके मुंह से आवाज़ तक न निकलेगी। क्या राजस्थान के बच्चे बच्चे नहीं है? क्या इनकी जान का कोई मोल नहीं?

हाल ही में राजस्थान के कोटा शहर से एक बुरी खबर सामने आई है। पिछले एक महीने में इस शहर के एक अस्पताल में लगभग 104 बच्चों की मृत्यु हो गयी है, और सरकार से लेकर अस्पताल प्रशासन सब इससे पल्ला झाड़ने में जुटे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोटा में जेके लोन अस्पताल में मृत बच्चे HIE नामक बीमारी से जूझ रहे थे, जिसमें मस्तिष्क तक ऑक्सिजन नहीं पहुँच पाता। बताया जा रहा है कि इस महीने के पहले 24 दिनों में 67 बच्चों की मौत हुई थी, और 10 अन्य बच्चों की मृत्यु को हुए अभी 48 घंटे भी नहीं बीते हैं। परंतु अस्पताल प्रशासन ने इससे पल्ला झाड़ते हुए ये कहा है कि सभी बच्चे गंभीर हालत में थे और अंत समय में अस्पताल लाये गए थे। राष्ट्रीय मृत्यु दर के हिसाब से कोटा में बच्चों का मृत्यु दर केवल 10-15 प्रतिशत है, जो चिंता का विषय बिलकुल नहीं है।

अस्पताल प्रशासन के सदस्य और बाल रोग विभाग के अध्यक्ष अमृत लाल बैरवा के अनुसार, “राष्ट्रीय एनआईसीयू रिकॉर्ड्स के अनुसार 20 प्रतिशत मृत्यु सामान्य मानी जाती है। वहीं कोटा में मृत्यु दर 10-15 प्रतिशत है, जो चिंता का विषय बिलकुल नहीं है। मरीज बूंदी, बारन, झालावाड़ और मध्य प्रदेश से भी लाये जाते हैं। हर दिन एक से तीन शिशु की मृत्यु होती है”।

परंतु वास्तविकता तो कुछ और ही बयां करती है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस अस्पताल में मृत्यु दर का स्तर बहुत ज़्यादा है। 2014 में यहाँ 1198 बालकों की मृत्यु हुई थी, और अभी केवल 24 दिसंबर तक ही यह आंकड़ा इस वर्ष 940 तक पहुँच चुका है। ऐसे में अस्पताल की सफाई उनकी अक्षमता को छुपाने का बेहद असफल प्रयास है। इतना ही नहीं, टाइम्स नाऊ के रिपोर्ट की माने तो अस्पताल में सीवर लीक होने की भी समस्या सामने आई है।

इसके अलावा ध्यान देने वाली बात तो यह है कि यह केवल एक अस्पताल का आंकड़ा है। जब से अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस ने सत्ता संभाली है, तब से राजस्थान का नाम अधिकतर गलत कारणों से चर्चा में रहता है। सोचने वाली बात है कि जब एक अस्पताल का हाल है तो राज्य भर के अस्पतालों की क्या दुर्दशा होगी?

इस मामले पर प्रकाश डालते हुए लोक सभा प्रवक्ता ओम बिड़ला ने एक के बाद एक ट्वीट डालते हुए कहा, “कोटा में 48 घंटों के भीतर 10नवजात शिशुओं की असामयिक मृत्यु निस्संदेह चिंता का विषय है। राजस्थान सरकार को इस मामले में तुरंत एक्शन लेना चाहिए”।

इतना ही नहीं, ओम बिड़ला ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखे एक पत्र में ये भी बताया है कि कैसे इस अहम अस्पताल में प्रशासनिक अक्षमता और जीवन रक्षक यंत्रों की कमी के कारण हर वर्ष लगभग 800 से 900 नवजात शिशु और 200 से 250 बच्चे इसकी भेंट चढ़ जाते हैं।

अब इन मामलों पर अगर ध्यान दिया जाये, तो एक बात पूरी तरह स्पष्ट सिद्ध होती है और वो यह कि कोटा के जेके लोन अस्पताल प्रशासन स्थिति को संभालने में पूरी तरह विफल रहा है, और प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण 77 बच्चों की मृत्यु हुई है। परंतु इसके बारे में मीडिया भी दबी आवाज़ में बात कर रही है, और विडम्बना की बात तो यह है कि अभी तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पर अपनी तरफ से जो सफाई दी वो बेहद असंवेदनशील थी।

अब याद कीजिये 2017 की उस दुर्घटना को, जब गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जापानी बुखार के कारण एक ही हफ्ते में 60 से ज़्यादा बच्चों की मृत्यु हो चुकी थी। जैसे ही यह खबर सामने आई कि बच्चों की मृत्यु ऑक्सिजन के पर्याप्त सिलिन्डर न मिल पाने के कारण हुई थी, मीडिया ने आसमान सर पर उठाते हुए कुछ ही महीनों के सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया। यहां तक कि उनके इस्तीफे की मांग करने लगे। अधिकांश मीडिया वालों ने बिना ठोस आधार और प्रमाण के ही योगी आदित्यनाथ को पूरे घटनाक्रम के लिए दोषी ठहराया था।

इतना ही नहीं, सूत्रों की माने तो गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज की त्रासदी के समय मीडिया ने डॉक्टर कफील खान को मसीहा बना दिया था। हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी होने पर डॉक्टर खान ने 17 सिलिंडर अपने खर्च से मंगाए थे जिससे बच्चों की जान बचाई गयी थी। इस मामले के बाद जब खान को नोडल अधिकारी के पद से बर्खास्त कर डॉक्टर भूपेन्द्र शर्मा को नया नोडल अधिकारी बनाया गया तो मीडिया ने मौजूदा सरकार पर कई हमले किये थे और डॉक्टर कफील को सरकार के फैसले द्वारा पीड़ित के रूप में चित्रित किया गया था।

जबकि दोनों मामलों में ज़मीन आसमान का अंतर है। जापानी बुखार एक ऐसी बीमारी थी, जिसका प्रशासनिक सतर्कता के बाद भी आने का खतरा बना रहता था। जो बीआरडी कॉलेज में हुआ, वो स्थानीय प्रशासन की अक्षमता के साथ साथ कुछ लोगों के निहित स्वार्थ का भी दुष्परिणाम था, जिसे योगी सरकार से भी छुपाया गया था।

इतनी जटिल परिस्थितियों के बावजूद योगी सरकार ने जापानी बुखार जैसी घातक बीमारी को नियंत्रण में लाने में भारी सफलता दर्ज की है। वास्तव में जापानी बुखार के कुल मामलों में योगी सरकार के आने के बाद से ही भारी गिरावट भी दर्ज हुई थी, और 2018 के अंत होते होते उत्तर प्रदेश इस खतरनाक बीमारी के प्रकोप से मुक्त भी हुआ थ

योगी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सफलता अब धीरे धीरे सामने भी आ रही है। 2018 में अगस्त तक 1427 मामले सामने आए हैं, जिसमें केवल 117 मृत्यु हुई हैं। अगर 2014 के आंकड़ों से तुलना करे, तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं। 2014 में 5850, 2015 में लगभग 7000 और 2016 में 6121 मृत्यु गोरखपुर में दर्ज हुई है, और यह केवल जापानी बुखार के कारण हुई है। 2 सितंबर 2017 तक भी इस बीमारी के कारण 1317 बच्चों की मृत्यु हुई, जिसमें गोरखपुर त्रासदी में मरने वाले बच्चे भी शामिल है। परंतु दुख की बात तो यह है की इस सकारात्मक बदलाव को मीडिया ने वैसे नहीं दिखाया, जैसे उन्होने गोरखपुर त्रासदी को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया था।

परंतु जो राजस्थान के कोटा में हुआ है, वह किसी अक्षम्य अपराध से कम नहीं है। इस पर मीडिया की खामोशी उसका एक घिनौना पक्ष भी उजागर करती है। वास्तव में मीडिया के कुछ पत्रकारों की अंतरात्मा को तभी चोट पहुंचती है जब कोई त्रासदी भाजपा प्रशासित राज्य में हुई हो, और उसमें भी जब नेता योगी आदित्यनाथ जैसा एक भगवाधारी संत हो। यदि स्थिति इसके ठीक उलट हो, तो इनके मुंह से आवाज़ तक न निकलेगी। क्या राजस्थान के बच्चे बच्चे नहीं है? क्या इनकी जान का कोई मोल नहीं?

सरकार किलोमीटर स्कीम को करें रद्द अन्यथा चक्का जाम के लिए तैयार रहे सरकार-वीरेन्द्र सिंह धनखड़

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने आंदोलन को लेकर रूपरेखा की तैयार
950 करोड़ रुपए का घोटाले को सरकार ने दबाने का काम किया
दोषी अधिकारियों के खिलाफ सरकार ने नहीं की कोई कार्रवाई
कर्मचारी बोले, सरकार की तानाशाही को नहीं बर्दाश्त

रोहतक, 2 जनवरी:

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने प्रदेश सरकार से कैबिनेट की आज होने वाली बैठक में किलोमीटर स्कीम को रद्द करने की मांग की, अन्यथा सात-आठ जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय चक्का जाम की जिम्मेदार सरकार होगी।
वीरवार को नए बस स्टैंड स्थित यूनियन मुख्यालय में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की बैठक डिपो प्रधान जोगेन्द्र बल्हारा, सुमेश कुंडू, हिम्मत राणा व कृष्ण हुड्डा की संयुक्त अध्यक्षता में हुई।
रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। अगर सरकार ने शांतिपूर्वक आंदोलन को दबाने के लिए दमनकारी नीति अपनाई तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा 190 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चलाने के निर्णय की कर्मचारियों ने कड़े शब्दों में निंदा की।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि गत वर्ष 510 निजी बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत लाने का प्रयास किया था, जिसमें विजिलेंस जांच के दौरान करीब 950 करोड़ रुपए का घोटाला उजागर हुआ था लेकिन सरकार ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि इस घोटाले को दबाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार अपने चहेते पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए दोबारा से किलोमीटर स्कीम लागू कर रही है, जिससे रोडवेज कर्मचारी किसी कीमत पर बर्दाशत नहीं करेंगे। कर्मचारी नेताओं ने चेताया कि सरकार ने जिस दिन भी प्रदेश के किसी भी डिपो में किलोमीटर स्कीम के तहत बसें चलाने का प्रयास किया तो उसी दिन से कर्मचारी चक्का जाम कर देंगे।
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य वीरेन्द्र सिंह धनखड़, दिनेश हुड्डा, कृष्ण सुहाग, दीपक बल्हारा, सतबीर मुंडाल ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व प्रतिपक्ष नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से भी किलोमीटर स्कीम के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की क्योंकि कई बार दोनों नेता सार्वजनिक मंचों से इस स्कीम का विरोध कर चुके हैं।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार विभाग को घाटे में बता रही है जबकि रोडवेज विभाग में कोई भी घाटा नहीं है, केवल प्रदेश सरकार अपने चहेतों को लाभ देने के लिए परिवहन विभाग का निजीकरण करने पर तुली हुई है।
उन्होंने सरकार से कैबिनेट बैठक में इस स्कीम को तुंरत रद्द करने की मांग की। साथ ही चेताया कि अगर सरकार ने अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो पूरे प्रदेश में 7-8 जनवरी को रोडवेज के पहिए थम जाएंगे, जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी।
बैठक में रणबीर दहिया, चरण सिंह, स्वीट हुड्डा, राजा निंदाना, यशपाल, मनीष पोलंगी, अमीन, कृष्ण खिड़वाली, जीता चिड़ी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

आज का राशिफल

Aries

03 जनवरी 2020: कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं. मेहनत ज्यादा हो सकती है. जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं, लेकिन सोच-समझकर फैसला लें. किसी काम या बात में जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है. सेहत को लेकर सावधान रहें. आज आप नया व्हीकल या मोबाइल खरीदने का मन बना सकते हैं. पैसे और सेविंग के मामले में दूर स्थान के किसी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. निवेश या खर्चे को लेकर भी बातचीत हो सकती है. पार्टनर का मूड अच्छा रहेगा. दाम्पत्य जीवन भी सुखमय रखेगा.

Taurus

03 जनवरी 2020: बिजनेस में फायदा हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है. साथ काम करने वालों से सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से मदद मिलने के योग बन रहे हैं. अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. आपके कामकाज के तरीको में बदलाव हो सकता है जिससे आपको फायदा होगा. इसके साथ ही कामकाज की टेंशन कम हो सकती है. करियर में आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. आमदनी बढ़ने की भी संभावना है.

Gemini

03 जनवरी 2020: सितारों की स्थिति आपके लिए खास हो सकती है. आज आप सक्रिय रहेंगे. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. कुछ नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. लव पार्टनर की मदद से धन लाभ के योग हैं. आपको भावनात्मक सहयोग मिल सकता है. सामाजिक और सामूहिक कामों के लिए लोगों से मुलाकात हो सकती है. ताजगी और स्फूर्ति महसूस होगी. सेहत में सुधार होने के योग हैं.

Cancer

03 जनवरी 2020: आप ऑफिस में कुछ लोगों को इम्प्रेस कर सकते है. जॉब बदलने या एक्स्ट्रा इनकम के लिए भी विचार कर सकते हैं. इसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है. नई शुरुआत करने में भी सफल हो सकते हैं. रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है. अचानक फायदा हो सकता है. बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ सकता है. पारिवारिक सुख और संतोष रहेगा. दुर्घटना या चोट लगने के योग बन रहे हैं. आपको संभलकर रहना होगा.

Leo

03 जनवरी 2020: अधिकारियों से सहयोग कम ही मिल पाएगा और आपको बिजनेस में सावधान रहना होगा. ऑफिस और बिजनेस में जो काम हाथ में लेंगे, उसमें सफलता की संभावना कम है. बिजनेस के मामलों में किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें. जल्दबाजी न करें. अकेलेपन से बचें. अधूरे काम निपटाने में आपको परेशानियां आ सकती हैं. आज मिलने वाले पैसों को आने वाले समय के लिए बचा कर रखें. जीवनसाथी के साथ यात्रा हो सकती है या किसी प्रोग्राम की प्लानिंग बन सकती है.

Virgo

03 जनवरी 2020: आज बिजनेस और नौकरी के बड़े मामलों पर कुछ फैसले हो सकते हैं या प्लानिंग भी बन सकती हैं. पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. आमदनी बढ़ाने और खर्चों में कटौती करने पर विचार कर सकते हैं. आज आप नौकरी या कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. जीवनसाथी से गिफ्ट मिल सकता है. प्रेमियों के लिए समय अच्छा हो सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी में बदलाव और पदोन्नति की संभावना है. आज आप किसी को बिना मांगे राय देने से बचें. आपकी सेहत में पहले से थोड़ा सुधार भी हो सकता है.

Libra

03 जनवरी 2020: कुछ रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. नौकरी और बिजनेस में समय पर सहयोग नहीं मिलने से परेशानी हो सकती है. कुछ लोग आपके काम का विरोध भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ नया और ज्यादा करने की सोच सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम करने कीयोजना बना सकते हैं. जीवनसाथी से मदद और समर्थन मिल सकता है. आज आपको विवाह प्रस्ताव भी मिल सकते हैं. शादीशुदा लोगों के लिए दिन ठीक कहा जा सकता है.

Scorpio

03 जनवरी 2020:  बिजनेस में फायदे के योग हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक है. रुके हुए काम निपट जाएंगे. पुरानी परेशानियां सुलझ सकती हैं. दुश्मनों पर जीत मिलने के योग हैं. नए काम करने का मन बनेगा. कुछ बड़ी जिम्मेदारियां भी पूरी हो सकती हैं. कुछ अच्छे मौके मिल सकतेहैं. व्यापारिक फैसले सोच-समझकर लें. कोई बड़ा फायदा भी होने के योग बन रहे हैं. कई तरह की जिम्मेदारियां आप पर हो सकती हैं. आज आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं. पार्टनर से भी आपको मदद मिल सकती है. सेहत के मामले में सावधान रहें.

Sagittarius

03 जनवरी 2020: नौकरीपेशा लोगों के काम में रुकावटें आ सकती है. बिजनेस करने वाले लोग सावधान रहें. कानूनी मामले उलझ सकते हैं. फालतू कामों में समय खराब होने के योग हैं. स्थान में बदलाव संबंधी कोई प्लान बन सकता है. कामकाज के सिलसिले में कहीं बाहर जाना पड़ सकता है.आपकी लव लाइफ में कुछ बदलाव होने के योग बन रहे हैं. इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए समय अच्छा हो सकता है. सेहत के मामलों में भी संभलकर रहें.

Capricorn

03 जनवरी 2020:  पुरानी परेशानियां खत्म होने के योग बन रहे हैं. मकर राशि वालों के लिए स्थिति अनुकूल हो सकती है, रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश करें. बिजनेस और नौकरी में नए आइडिया मिल सकते हैं. आपका एनर्जी लेवल बढ़ सकता है. किसी पर आंख बंद कर के भरोसा नकरें. पार्टनर से अनबन हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. सेहत के मामले में दिन ठीक है. बीमारी में राहत मिल सकती है.

Aquarius

03 जनवरी 2020: करियर के लिए कुंभ राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है. ऑफिस में साथ वाले लोगों से मदद मिल सकती है. कुछ अच्छे और बड़े बदलाव होने की संभावना बन रही है. ऑफिस और बिजनेस में अनुभवी लोगों से सलाह मिल सकती है. धन लाभ हो सकता है.प्रॉपर्टी के मामलों में भी समय अच्छा कहा जा सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. लव लाइफ के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें.

Pisces

03 जनवरी 2020: अचानक फायदा मिलने के योग हैं. पार्टनर भी आपकी मदद करेगा तो धन लाभ हो सकता है. पुराना कर्जा खत्म हो सकता है. फालतू खर्चों पर कंट्रोल हो सकता है. नए इनकम सोर्स मिलने के भी योग हैं. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आप कोई भी बात सावधानी से बोलें. सेहत को लेकर सावधान रहें. मौसमी बीमारियों से भी परेशानी हो सकती है.

आज का पंचांग

पंचांग 03 जनवरी 2020   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी रात्रि 11.27 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः रेवती (की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 10.05 तक है), 

योगः परिघ रात्रि 11.24 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः मीन, राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः 05.32 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।