पंजाब व चंडीगढ़ के निरंकारी यूथ सिम्पोजियम का समापन

पंचकुला 6 जनवरी,
सन्त निरंकारी मिशन की प्रमुख माता सुदीक्षा की अध्यक्षता में आयोजित पंजाब व चंडीगढ़ के निरंकारी यूथ सिम्पोजियम का समापन आज पंचकुला के सेक्टर -5 स्थित शालीमार ग्राउंड में सम्पन्न हुआ।         
   इस अवसर पर सद्गुरु माता सुदीक्षा जी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि – सत्संग, सेवा और सुमिरण यह केवल 3 शब्द बनकर न रह जाये बल्कि हमारी रोज़मर्रा कि जिंदगी में ऐसे बसा ले ।
         जिसमें पहले प्रदर्शन किया जिससे यहीं भाव निकलता निरंकारी यूथ सिम्पोजियम के दूसरे दिन तीन तत्वों वायु, आकाश व जीव को विभिन्न कलाओं व संवाद के सहयोग से दर्शाया गया जिसमें बाबा हरदेव सिंह जी के विचार ‘‘नफरत करने वाले से ईष्या न करें, बल्कि जिनके लिए भी नफरत के भाव मन में पनपते हैं, उनकी सूची बनाकर उसे समाप्त करने पर बल देना है।            यह विचार भी उभरकर आया कि आज पदार्थों की अंधी दौड़ में हमारी जीवन यात्रा प्रभु परमात्मा  की ओर जाने की बजाए सांसारिक  पदार्थों की और जा रही  है। अपनी ज़रूरतों को पूरा करने में कहीं हम प्रभु भक्ति से दूर न हो जाएं, जिसके लिए हमें यह मनुष्य जीवन प्राप्त हुआ है। दुनियावी कार्य करते हुए भी प्रभु सुमिरण में एकमिक होकर सत्संग, सेवा व सुमिरण को प्राथमिकता दें। गाँधी जी के सिद्धांतों का भी उल्लेख हुआ जिसमें ‘‘बुरा न देखें, बुरा न कहें व बुरा न सुने‘‘ पर ज़िक्र हुआ और इन सबमें सबसे अधिक ज़ोर दिया कि ‘‘बुरा न सोचें।“ जब सोच अच्छी होगी तो ऐसा कोई कर्म ही नहीं हो पायेगा।

8 जानवरी को होगी रोडवेज़ की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

चंडीगढ़ 6 जनवरी

आगामी 7 जनवरी को हरियाणा रोडवेज की होने वाली हड़ताल अब नहीं होगी। रोड़वेज कर्मियों और परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के बीच हुई बैठक में कुछ मुद्दों पर सहमति बन जाने पर यह निर्णय लिया । हालाँकि हरियाणा रोडवेज कर्मचारी 8 जनवरी को राष्ट्र व्यापी हड़ताल में सहयोग करेंगे और हड़ताल पर रहेंगे।

सरकार की प्रति किलोमीटर योजना के तहत परिवहन मंत्री ने लगभग 190 बसों को इस योजना के तहत शामिल किया था।

इस योजना की शुरुआत पिछले दिनों गुरुग्राम से की गई जिसके विरोध में भारी संख्या में कर्मचारी नेता वहां पहुंचे जहां यूनियन के अध्यक्ष सरबत सिंह पुनिया15 से करीब यूनियन नेताओ को एहतियातन हिरासत में ले लिया था।
आने वाली 8 जनवरी को हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी।

स्मार्टसिटी के नाम पर हजारों बेरोजगार

पंचकूला 6 जनवरी (कोरल)

मौजूदा सरकार कामगार मजदूरों से ना जाने कौन सी दुश्मनी निभा रही है जोकि उनकी रोजी-रोटी तक छीन रही है। रेहडी फड़ी वालों को जबरन उठाये जाने के विरुद्ध पंचकूला के विधायक आज नगर निगम की कड़ी भर्त्सना करते हुए राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि रेहड़ी फड़ी वाले शहर का अभिन्न अंग है। उन्हें उनकी रोजी रोटी से वंचित कर स्मार्ट सिटी के नाम पर उनसे उनकी रोजी-रोटी छीनना न केवल उन पर ज्यादती है बल्कि सरकार ने क्रूरता की सभी हदें पार कर दी । नगर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल और पंचकूला से विधायक के खिलाफ स्ट्रीट वेंडर्स ने जमकर नारेबाजी की।

दूसरी ओर नगर निगम स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 को की तैयारी में है। कार्यालय के सूत्रों के अनुसार आगामी 9 जनवरी को निगम के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है जिसमें एक्ट को पूरी तरह लागू करने पर चर्चा की जाएगी । निगम अधिकारियों के अनुसार 15 जनवरी तक पहले फेस की जगह का आबंटन किया जाएगा जिसके लिए सेक्टर 19 मैं स्थान निर्धारित किया गया है।

सर्वे के अनुसार शहर में कुल 3902 वेंडर्स है जिनमें से 62 प्रतिशत या तो खाने-पीने का काम करते हैं या सब्ज़ी बेचते हैं।
पहले फेज में 458 वेंडर्स को सेक्टर 19 में बिठाया जाएगा जिसके लिए वेंडर्स को ई कार्ट लेनी होगी जो कि चिप सेट से लेस होगी।
इसी प्रकरण में शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम के बीच एमओयू साइन किया गया है निगम को 850 वेंडिंग साइट हस्तांतरित की गई है।

हमारे 25 सदस्य गंभीर रूप से घायल, 11 लापता: एबीवीपी

JNU प्रशासन को परिसर में पुलिस बुलानी पड़ी। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि वाम छात्र संगठनों एसएफआई, आइसा और डीएसएफ से संबद्ध छात्रों ने उसके सदस्यों पर “निर्ममता” से हमला किया। 

नई दिल्ली। RSS से संबद्ध छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने रविवार को आरोप लगाया कि लेफ्ट समर्थित छात्र संगठन के सदस्यों ने जेएनयू इकाई के उसके सचिव समेत अन्य सदस्यों पर हमला किया और संगठन के 11 सदस्य लापता हो गए। डंडों से लैस नकाबपोश लोगों के छात्रों एवं शिक्षकों पर हमला करने और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के बाद रविवार रात जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंसा भड़क उठी।

इसके बाद प्रशासन को परिसर में पुलिस बुलानी पड़ी। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि वाम छात्र संगठनों एसएफआई, आइसा और डीएसएफ से संबद्ध छात्रों ने उसके सदस्यों पर “निर्ममता” से हमला किया। संगठन ने कहा, “इस हमले में करीब 25 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए और 11 छात्रों का कुछ अता-पता नहीं।” एबीवीपी कहा, “लेफ्ट के नकाबपोश गुंडे आज जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में घुसे और पंजीकरण के लिए गए छात्रों को पीटा।” संगठन ने कहा, “एबीवीपी से संबद्ध जेएनयू के छात्रों पर निर्ममता से हमला किया गया।”

एबीवीपी के अनुसार, इसकी जेएनयू इकाई के सचिव और पिछले साल के जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष जांगीड़ गंभीर रूप से घायल हो गए (उनके हाथ की हड्डी टूट गई है)। कई छात्रों के सिर पर चोट आई है और कुछ छात्र अब भी लापता हैं। वाम नियंत्रित जेएनयू छात्र संघ और एबीवीपी ने हिंसा के लिए एक-दूसरे पर आरोप मढ़ा। यह हिंसा करीब दो घंटे तक जारी रही। जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष के सिर पर चोट आई है। जेएनयू प्रशासन ने कहा, “डंडों से लैस नकाबपोश शरारती तत्व आस-पास घूम रहे हैं, संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं।” 

अध्यापकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर हिंसा करवाने का आरोप लगाया

दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में फिर हिंसा भड़क उठी. इस दौरान कुछ नकाबपोश लोगों ने साबरमती और अन्य हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़ की और पथराव किया.

  1. जेएनयू शिक्षक संघ ने कहा कि वह जेएनयू में हिंसा के तांडव की निंदा करता है
  2. जेएनयू प्रशासन की मिलीभगत से हुई हिंसा, पुलिस मूक दर्शक बनी हुई थी
  3. एक प्रोफेसर ने कहा, वे राजनीतिक कार्यकर्ता थे जिन्हें भड़काया गया था

नई दिल्ली(ब्यूरो):

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में हिंसा होने के कुछ घंटों बाद, शिक्षकों ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि प्रशासन हमलावरों से मिला हुआ है. शिक्षकों ने यह भी कहा कि हिंसा ने छात्रों को हक्का-बक्का कर दिया है. डंडों से लैस नकाबपोश व्यक्तियों के विश्वविद्यालय में प्रवेश करने और छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला करने के बाद परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस हमले में कई लोग जख्मी हुए हैं.

शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के दरवाजे के अंदर से पत्रकारों से बातचीत की. जेएनयू में इतिहास विभाग में प्रोफेसर महालक्ष्मी ने कहा कि शिक्षकों ने शाम पांच बजे साबरमती टी प्वाइंट पर एक शांति बैठक आयोजित की थी. उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही यह बैठक खत्म हुई, हमने देखा कि बड़ी संख्या में लोग परिसर में आ गए और उन्होंने शिक्षकों और छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया.” महालक्ष्मी ने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर, उन्हें कुछ शिक्षकों और छात्रों पर हमला करने के लिए कहा गया था और इसलिए उन्होंने यह किया. वे नहीं रुके. वे डंडे लेकर यहां-वहां घूम रहे थे और लोगों को बेदर्दी से पीट रहे थे.”

लेबर स्टडीज़ के प्रोफेसर प्रदीप शिंदे ने कहा, ‘‘कैसे इतनी बड़ी संख्या में रॉड से लैस लोग परिसर में प्रवेश कर सकते हैं. इसलिए हम हैरान हैं. मेरे ख्याल से ये राजनीतिक कार्यकर्ता थे जिन्हें उन लोगों ने भड़काया था जो हमें राष्ट्र विरोधी कहते हैं.” उन्होंने कहा कि छात्र फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

कैंपस में हुई हिंसा के बीच जेएनयू प्रशासन का आया बयान, कहा- सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन का विरोध और समर्थन कर रहे छात्रों के बीच हुआ संघर्ष

एक बयान में जेएनयू शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने कहा कि वह जेएनयू में हिंसा के तांडव की निंदा करता है ‘जो जेएनयू प्रशासन की मिलीभगत से हुई है और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई थी.” जेएनयूटीए ने विश्वविद्यालय प्रशासन को गंभीर स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया.

जेएनयू हिंसा पर प्रशासन का बयान

जेएनयू की ओर से कहा गया है कि एक जनवरी 2020 को विंटर सेशन की शुरुआत हो रही थी. सब कुछ ठीक चल रहा है. 3 जनवरी को छात्रों के एक समूह ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया. यह समूह कम्यूनिकेशन एंड इनफर्मेशन सर्विस(सीआईएस) परिसर में चेहरा ढककर दाखिल हुआ. इस समूह ने टेक्निकल समूह को जबरन बाहर निकाल दिया, जिससे सर्वर बंद हो गया. छात्रों की पहचान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

4 जनवरी को फिर सीआईएस को टेक्निकल स्टाफ ने फिर से चालू कर दिया. जैसे ही सर्वर ठीक हुआ, छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया. जिन छात्रों ने पहले सर्वर बंद किया था, फिर आपराधिक नियत से कैंपस में दाखिल हो गए. उन्होंने पॉवर सप्लाई को ठप कर दिया. ऑप्टिकल फाइबर्स को तबाह किया.

जनवरी को दोपहर 1 बजे फिर से सर्वर को नुकसान पहुंचाया गया. फिर इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई. इसके बाद 5 जनवरी को हिंसा भड़की, कुछ विरोध कर रहे लोगों ने हॉस्टल में पहुंचकर मारपीट की.

इससे पहले एबीवीपी के छात्र नेताओं ने भी आरोप लगया कि जेएनयू के पेरियार छात्रावास के छात्रों के साथ वामपंथी छात्रों ने मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. एबीवीपी की जेएनयू यूनिट के अध्यक्ष दुर्गेश का दावा है कि करीब चार से पांच सौ वाम सदस्य पेरियार छात्रावास में इकट्ठा हुए, यहां तोड़फोड़ कर जबरन घुसपैठ की और अंदर बैठे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को पीटा.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने लेफ्ट के छात्र संगठनों एसएफआई, आइसा और डीएसएफ पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है. एबीवीपी की जेएनयू यूनिट के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने कहा, ‘जेएनयू में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर लेफ्ट के छात्र संगठनों एसएफआई, आइसा और डीएसएफ से जुड़े करीब 400 से 500 लोगों ने हमला किया है. इस हमले में एबीवीपी से जुड़े करीब 18 छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं.

आज का पंचांग

Aries

06 जनवरी 2020:  आज आप खेल, सूचना, फिल्म व नृत्य के क्षेत्रों में दर्शकों की तालियां बटोरने में लगे हुए होगे। अर्थात् बेहतर प्रर्दशन का तमगा आपके पास होगा। धन निवेश व विदेश के कामों आज अच्छी प्रगति के संकेत होगे। सेहत यद्यपि पहले से कुछ नरम होने के संकेत दे रही है। यदि आप यात्रा में हैं, तो सावधानी बनाएं रखें।

Taurus

06 जनवरी 2020:  आज किसी समझौते व विक्रय के मामलों में आपका ध्यान कोई अपनी तरफ बांट सकता है। जिससे आप अपने तथ्यों को सही ढ़ंग से नहीं पेश करते हुये होगे। यह आपके लिए हानि का कारक हो सकता है। पत्नी व बच्चों के साथ अच्छा तालमेल होगा। सेहत में मध्यम परिणामों की आशंका होगी। जिससे उपचार लेना होगा।

Gemini

06 जनवरी 2020: आज आप अपने किसी रिश्तेदारी में उनके बुलाने पर शिरकत करते हुए होगे। यह आपके लिए और भी खास होगा। क्योंकि आप उन्हें सहयोग देने की पेशकस कर सकते हैं। धन निवेश व विदेश के कामों में प्रगति का दौर जारी होगा। पत्नी व बच्चों के मध्य अच्छा तालमेल होगा। हालांकि सेहत में कुछ पीड़ायें हो सकती हैं।

Cancer

06 जनवरी 2020: आज आप अपने अध्ययन से संबंधित कुछ जरूरी पुस्तकों व उपकारणों को खरीद कर सकते है। सेहत के लिए आज का दिन ठीक होगा। आमदनी बढ़ाने की कोशिशें परवान चढ़ती हुई होगी। जिससे आप खुश होगे। धन निवेश व विदेश के कामों में अच्छी प्रगति का दौर होगा। पे्रम संबंध मधुर होगे। किन्तु धन के लेन-देन मे विवाद होगे।

Leo

06 जनवरी 2020:  आज आप अपने सेहत के प्रति जागरूक होगे। जिससे तन की तंदुरूस्ती बनी हुई होगी। आप अपने बीते हुए कल से कुछ सीखने के मूड़ में होगे। नौकरी के क्षेत्रों में आज पदोन्नति के योग होगे। धन निवेश में आज प्रगति हेतु कशमकश करनी पड़ सकती है। किन्तु वाहन व भवन के सुखों में वृद्धि के योग होगे।

Virgo

06 जनवरी 2020:  आज आप अपनी कुछ अधूरी योजनाओं को पूरा करने की बैठक कर सकते हैं। जिससे आगामी समय में उन्हें सही तरह से पूरा करने में प्रगति होगी। सामाजिक व राजनीति क्षेत्रों का दायरा विस्तृत होगा। जिससे आप खुश होगे। सेहत के लिए लिहाज से आज का दिन ज्यादा ठीक नहीं होगा। अतः खान-पान का ध्यान दें।

Libra

06 जनवरी 2020:  आज आप अपने अर्थ लाभ के कुछ कामों को पूरा करने में लगे हुए होगे। जिससे पिछले भुगतानों को चुकाने में अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। आप अपने कामों में यद्यपि तेजी लाने के मूड़ में होगे। किन्तु इस हेतु आपको अनुभवी कर्मचारियों की नियुक्ति करनी पड़ सकती है। जिससे आपको सावधानी की जरूरत होगी।

Scorpio

06 जनवरी 2020: आज आप अपने स्थानीय बाजार के रूख को समझते हुए कुछ नए उत्पादों को उतारने के लिए तैयार होगे। जिससे अधिक से अधिक ग्राहकों की पकड़ आप तक बन सके। सेहत के लिए आज का दिन अच्छा होगा। पे्रम संबंधों में साथी के साथ आपका तालमेल गड़बड़ा सकता है। धैर्य व साहस की जरूरत बनी होगी।

Sagittarius

06 जनवरी 2020: आज आप अपने अथक प्रयासों को सार्थक करने में ध्यान देगे। जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों में आपकी अच्छी पकड़ स्थापित होगी। आज धन के मामलों में आपको अधिक परिश्रम करने की जरूरत होगी। आज किसी अदालती मामले में आपको अच्छी प्रगति प्राप्त होगी। जिससे आप खुश होगे। किन्तु सेहत में पीड़ा हो सकती है।

Capricorn

06 जनवरी 2020:  आज आप स्वजनों से मिलकर प्रसन्न होगे। यदि आप अध्ययनरत हैं। तो आपको अच्छी सफलता के संकेत होगे। पे्रम संबंधों में साथी के साथ किसी वांछित स्थान में जाने की इच्छा होगी। आज मनोरंजन के कामों से आपको अच्छा लाभ होगा। आपकी आमदनी बढ़ी हुई होगी। जिससे आप खुश होगे।

Aquarius

06 जनवरी 2020:  आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को और विस्तार देने के मूड़ होगे। इन प्रयासों के सफल होने के पूरे चांस होगे। धन निवेश व विदेश के कामों में अच्छी प्रगति के अवसर होगे। अध्ययन व प्रतियोगी क्षेत्रों में आपकी प्रगति सुनिश्चित होगी। हालांकि ननिहाल पक्ष से आपको कुछ बातों में परेशानी की स्थिति होगी।

Pisces

06 जनवरी 2020: आज का दिन आपके लिए पहले से अधिक शानदार और अच्छा होगा। जिससे आप खुश होगे। क्योंकि जहाँ आपको संबंधित व्यवसाय में अच्छी प्रगति होगी। वहीं नौकरी के क्षेत्रों में पदोन्नति के संकेत होगे। धैर्य व विवेक के साथ काम लेने की जरूरत होगी। यद्यपि संतान पक्ष को लेकर आप लगातार परेशान होगे।

आज का पंचांग

पंचांग 06 जनवरी 2020   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रि 04.03 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः भरणी दोपहर 14.15 तक है, 

योगः साध्य रात्रि 11.37 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः मेष, राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः 05.34 बजे।

नोटः आज पुत्रदा एकादशी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा दक्षिण की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

Prof. Darshan Singh- Renowned Sikh Scholar Passed Away

KorelChandigarh January 5, 2020

Dr. Darshan Singh, Prof. Emeritus of Panjab University, Chandigarh
renowned Punjabi and Sikh scholar passed away on 4th January 2020
after completing 82 years of his life. His cremation was performed
with all honors at cremation ground of Sector 25, Chandigarh on the
same day of his death, where a large number of his family members,
friends, teachers from the different universities and colleges, members
of the Panjab University Senate along with the former Vice
Chancellor Prof. KN Pathak and Prof. S P Singh former Vice
Chancellor GNDU Amritsar and also a number of students were
presented there.
Prof. Darshan Singh had played a long innings in Panjab
University where performed significantly as chairman of Department
of Guru Nanak Sikh Studies and as reader in Department of Punjabi
and also an active member of Punjab University Senate for 16 long
years.
Prof. Darshan Singh was an eminent scholar of Sikh academia who
has written many books in Punjabi and in English also as: Guru
Granth Sahib translation and transliteration in English (in 5 Volumes)
Indian Bhagati Tradition, Punjabi Bhasha, Pratinidh Adhiyatmic
Varan, Religion of Guru Nanak, Sikh art and architecture, Asa di war
: A Sikh Archetype, Japuji Sahib: Contexts and concerns of Guru
Nanak, Poetics of Dasam Granth etc. More than 50 students had done
their PhD research work under his supervision. Recently in 2018 Dr.
Saab was honored with Bhai Kahan Singh Nabha award which was
bestowed upon him by Punjabi University Patiala. Prof. Jaspal Kaur
Kaang Academic coordinator of Department of Guru Nanak Sikh
Studies stated that the death of Dr. Saab is a great loss as the vacuum
which has occurred in Sikh academia cannot be fulfilled.
Dr. Prakash Kaur, his wife and retired Prof. and former head of the
Punjabi Department of MCM DAV Chandigarh, informed that Antim
Ardas of Dr. Saab will be held on January 11, 2020 at Gurdwara Guru
Arjun Dev Ji sector 40 B, Chandigarh between 12-1 pm.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 05.01.2020

One arrested for Snatching

          Ganga Ram Sharma R/o # 216, Village-Mouli Jagran, Chandigarh alleged that a pedestrian boy snatched away complainant’s purse containing cash Rs. 1200/- and documents  near # 135, Village-Mouli Jagran, Chandigarh on 04.01.2020. Alleged person was caught by public persons near the spot. Alleged person identified as Sawan R/o # 874, Indira Colony, Sector-17, Panchkula (HR) age 18 years has been arrested in this case. A case FIR No. 03, U/S 356, 379, 411 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

          Sanjay Jain R/o # 2235, Sector-21/C, Chandigarh alleged that Gurwinder Singh and other person R/o # 3019, Sector 19, Chandigarh cheated complainant regarding sale of property by assuring complainant that the house in question is free from all encumbrances. They taken Rs. Rs. 2,07,50,000/- from complainant as earnest money and not executing sale deed. A case FIR No. 03, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Burglary

          Ram Kumar R/o # 45, 4th floor, Ph-2, BDC, Sec-26, Chandigarh reported that unknown person stolen away one hand bag containing cash Rs 25,000/- and documents from his residence on 03.01.2020.  A case FIR No. 07, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Popinder R/o # 1358, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person stole away Activa scooter No. CH-01AW-7122 parked near his house on the night intervening 29/30-12-2019. A case FIR No. 04, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

Harjeet Singh R/o # 104, Village-Belhana, Chandigarh reported that driver of M/Cycle No. HR-03F-0888 namely Yogesh Kumar R/o # 00066, Manakpur Devi Lal, Pinjore (HR) hit to Complainant (pedestrian) near N-Area Road Behlana, Chandigarh on 02.01.2020. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. A case FIR No. 05, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Assault/outrage modesty

A case FIR No. 05, U/S 323, 354, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Chandigarh who alleged that her neighbor namely Ram Chander quarreled/beaten/threatened complainant at her residence on 04.01.2020. Alleged person Ram Chander R/o # 2510/1 Sec-38/C, Chandigarh has been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Sena was firmly in support of protests against the CAA: Raut

  • Shiv Sena leader Sanjay Raut said on Saturday that his party was firmly in support of protests against the Citizenship (Amendment) Act
  • Bal Thackeray was known as a(Hinduhriday Samrat) champion of Hindus, but the late Sena founder believed that this country belongs to all, Raut said.
  • ‘Daro mat’ (don’t be afraid) is the lesson Maharashtra has taught the country,’ he said
  • Raut was speaking at a meeting on the controversial legislation in Mumbai, organized by the Jamaat e-Islamic Hind and Association for Protection of Civil Rights.

Criticizing Union Home Minister Amit Shah, Raut said, “The home minister says the Congress could not stop Partition on religious lines. If that is so, where were you then?” Raut also slammed Prime Minister Narendra Modi for often accusing Opposition leaders of “speaking the language of Pakistan”. “This ‘divide and rule’ policy is dangerous,” he said.

New Delhi Bureau :

Shiv Sena leader Sanjay Raut said on Saturday that his party was firmly in support of protests against the Citizenship (Amendment) Act (CAA), and Maharashtra’s “lesson” to the country was “don’t be afraid”.

Raut was speaking at a meeting on the controversial legislation in Mumbai, organized by the Jamaat e-Islamic Hind and Association for Protection of Civil Rights. “My party is firmly in support of anti-CAA protests,” he said.

Claiming that the BJP was yet to come to terms with its loss of power in Maharashtra, Raut said, “They are still in grief, and we should give them more grief. “Daro mat” (don’t be afraid) is the lesson Maharashtra has taught the country,” he said, apparently referring to the Sena’s decision to sever the ties with the BJP and form government with the Congress and NCP in the state. “Maharashtra has shown the way to the country,” he added.

“The country is our religion. We all should be united, and this is what they (the BJP) are afraid of,” he said. Bal Thackeray was known as a champion of Hindus, but the late Sena founder believed that this country belongs to all, Raut said.

“Balasaheb never said Muslims should be thrown out. He stood up against traitors,” Raut said, adding that Thackeray had many Muslim friends. He also pointed out that Chief Minister Uddhav
Thackeray was the first in the country to criticize the police firing on students protesting against the CAA in Delhi. “When students are fired upon, the country and democracy are in danger,” Raut said.

Criticizing Union Home Minister Amit Shah, Raut said, “The home minister says the Congress could not stop Partition on religious lines. If that is so, where were you then?” Raut also slammed Prime Minister Narendra Modi for often accusing Opposition leaders of “speaking the language of Pakistan”. “This ‘divide and rule’ policy is dangerous,” he said.