सीएए के समर्थन में भाजपा पंचकुला 10 जनवरी को पदयात्रा करेगी

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में 10 जनवरी को भाजपा की जन जागरण अभियान पदयात्रा गणमान्य हस्तियों के साथ अनेकों सामाजिक संगठन भी लेंगे हिस्सा

पंचकूला 08जनवरी:

नागरिकता संशोधन अधिनियम की उपयोगिता जनता को बताने भाजपा पंचकुला जन जागरण अभियान पदयात्रा करने जा रही। भाजपा द्वारा वर्तमान में चल रहे जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत ही यह पदयात्रा 10 जनवरी को शालीमार माल सेक्टर 5 पंचकूला से शुरू होगी।मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी शुक्रवार 10 जनवरी को भाजपा पंचकूला ने जन जागरण अभियान  पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है।

यह पदयात्रा शालीमार मॉल सेक्टर-5 से शुरू होकर तवा चोंक सेक्टर 10 पहुंचेगी। वहां से विभिन्न सेक्टरों में होते हुए वापिस  गीता चौक पर आकर पदयात्रा का समापन होगा।

    नागरिकता संशोधन अधिनियम की उपयोगिता जनता को बताने घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान के साथ भाजपा ने शहर में पदयात्रा करने का निर्णय लिया है। नागरिकता संशोधन  अधिनियम का समर्थन करते हुए पदयात्रा में शहर के गणमान्य हस्तियों के साथ अनेकों सामाजिक संगठन भी हिस्सा लेंगे।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर पंचकूला बनेगा मैराथन व संवाद कार्यक्रम में भागीदार

राष्ट्रीय युवा दिवस पर  पंचकूला बनेगा मैराथन व संवाद कार्यक्रम में भागीदार नगराधीश सुशील कुमार ने ली आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक 

पंचकूला , 8 जनवरी-

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद जयंती पर रविवार, 12 जनवरी को आयोजित होने वाली रन फॉर यूथ, यूथ फॉर नेशन मैराथन युवा शक्ति में नई ऊर्जा का संचार करते हुए राष्ट्रहित की भावना पैदा करेगी। यह बात नगराधीश ने कही। वे बुधवार को अपने कार्यालय में मैराथन व संवाद कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

बैठक में नगराधीश सुशील कुमार ने कहा कि राष्ट्र के विकास में युवा वर्ग की अहम भागीदारी होती है, ऐसे में युवाओं को सही मार्ग की ओर ले जाने में इस प्रकार के आयोजन प्रेरणादायक रहते हैं। उन्होंने रन फॉर यूथ, यूथ फॉर नेशन मैराथन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए अनुशासनात्मक तरीके से रविवार की सुबह 7 बजे से मैराथन को पूरा किया जाएगा। वहीं सुबह 10ः30 बजे शहर के पीडब्लयूडी के सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल रेवाड़ी से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवा शक्ति से सीधा संवाद कायम करेंगे। ऐसे में संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी जिम्मेवारी के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भागीदारी निभाएं। इस मैराथन के लिए अब तक 8 हजार से अधिक लोगांे ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। 

 मैराथन का यह रहेगा रूट

नगराधीश सुशील कुमार ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के  के मार्गदर्शन में शालीमार ग्रांउड से सुबह 7 बजे 3, 5 व 10 किलोमीटर की मैराथन शुरू होगी। यह मैराथन शालीमार ईस्ट साईड रोड , शक्ति भवन चौंक, सैक्टर 8 और 9 , टैªफिक लाईट, सैक्टर 5 पुलिस स्टेशन, इन्द्रधनुष थियेटर, परेड ग्राउंड, हैफेड बिल्डिंग के बैक साईड से होते हुए बेलाविस्टा बैक साईड से होते हुए शालीमार सैक्टर 8की पार्किंग पर संपन्न होगी। मैराथन के दौरान प्रतिभागियों को किसी प्रकार से भी परेशानी न हो इसके लिए पूरा रूट चार्ट रास्ते में प्रदर्शित किया जाएगा और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

महाविद्यालय सभागार में होगा युवाओं से संवाद

नगराधीश ने कहा कि मैराथन उपरांत दूसरे चरण में कार्यक्रम की श्रंखला के तहत मुख्यमंत्री युवा शक्ति से सीधा संवाद कायम करेंगे। उन्होंने बताया कि पीडब्लयूडी सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में युवा वर्ग को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री का संबोधन होगा और युवाओं से रूबरू होंगे। 

Police Files Chandigarh

Korel, CHANDGARH – 08.01.2020:

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Ashutosh Saini R/o # 1420/22, Ph-11, Mohali (PB) Age 28 years and recovered 5.80 Gram Heroin from his possession near T-Point, Gurudwara Sahib, Sector-52, Chandigarh on 07-01-2020. A case FIR No. 02, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested a lady resident of Sector 56, Chandigarh and recovered 22 injections of Buprenorphine & Pheniramine from his possession near Sports Complex, Sector-56, Chandigarh on 07-01-2020. A case FIR No. 07, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting/Deterred Public Servant

A case FIR No. 04, U/S 147, 148, 149, 153, 332, 353, 427 IPC has been registered in Maloya, Chandigarh on the complaint of Constable Rajjeet, PCR Wing against  Kati, Koshik, Monu, Billa, Gattu, Nannu, Sunny, Rishab, Harish, Abhishek and other persons who quarreled and deterred PCR staff and damaged Beat Box, DMC, Chandigarh with stones and sticks on 06.01.2020. Later three persons namely Rishab, Abhishek and Harish resident of DMC, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Theft

Bhim Singh, Security Guard at Botanical Garden, Sarangpur (PB) reported that unknown person stole away two batteries from solar street lights on the night intervening 04/05-01-2020. A case FIR No. 03, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Parmod Kumar R/o # 3804, Sector-56, Chandigarh reported that unknown person stole away Passion M/Cycle No. PB-04U-0780 parked near Samrat Hotel, Sector-22, Chandigarh on 03-01-2020. A case FIR No. 07, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Sunil Kumar R/o # 659, Dera Sahib, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away Accent car No. CH-03P-3586 parked near Community Center, Govindpura, Mani Majra, Chandigarh between 01-01-2020 TO 03-01-2020. A case FIR No. 04, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of Hallo Majra, Chandigarh reported that her daughter age about 14 years has been missing from her residence since 06.01.2020. A case FIR No. 06, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Protection of Children Act 2015

A case FIR No. 01, U/s 79 Juvenile Justice Act 2015 & 374 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Ramphal Katharia, Labour Inspector, Chandigarh who reported that a child age 11 years has been rescued under Child labor from # 3279, Sector-35/D, Chandigarh owner name Balwinder Kaur. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

08 जनवरी 2020:  आज आप अपने कार्मिक व व्यवसायिक जीवन के ढ़ाचे को मजबूत करने में लगे हुए होगे। जिससे उत्तम किस्म की सफलता को अर्जित करने की राह आसान होगी। आज कुछ उन्नत किस्म के श्राव्य व ध्वनि यंत्रों की खरीद होगी। धर्म व परोपकार के कामों में आपकी रूचि होगी। जिससे आप खुश होगे।

Taurus

08 जनवरी 2020:  आज आप अपने स्थानीय बाजार में पहुंच बनाने के लिए संघर्षरत होगे। आप देखेंगे कि आपके द्वारा किए प्रयासों के उतने अच्छे परिणाम आपको नहीं मिल रहे है। जिसकी अपेक्षा में आप हैं। धन निवेश व विदेश के कामों में आज अच्छी प्रगति के अवसर होगे। किन्तु स्वजनों के साथ तनाव की स्थिति से परेशान होगे।

Gemini

08 जनवरी 2020: आज आप अपने कर्मचारियों को और प्रोत्साहित करने व उन्हें कुछ लाभ देने के मूड़ में होगे। जिससे उनका विश्वास आपके प्रति और अच्छा बना हुआ होगा। सेहत के लिहाज से आज का दिन बाखूब होगा। पे्रम संबंधों में साथी के साथ वांछित संवादों की स्थिति शुरू होगी। जिससे आप खुश होगे। किन्तु भूमि के मामलों में निराश होना पड़ सकता है।

Cancer

08 जनवरी 2020: आज आप किसी बड़े नुकसान से बचने की कवायद में होगे। जिससे समय रहते उसकी भरपाई की जा सके। सेहत के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। आपको अपने खान-पान को संतुलित करने की जरूरत होगी। धन निवेश व विदेश के कामों में आपकी प्रगति जारी होगी। ऐसा ग्रहीय संकेत है।

Leo

08 जनवरी 2020:  आज का दिन जहाँ आपको अध्ययन के क्षेत्रों में अच्छी बढ़त देने वाला होगा। वहीं पूंजी अर्जित करने में सहायक होगा। जिससे आप खुश होगे। पे्रम संबंधों में साथी के साथ मधुर संवादों की स्थिति होगी। जिससे आप खुश होगे। सेहत के लिए आज का दिन अच्छा होगा। किन्तु यात्रा व कीमती सामान को लेकर परेशान होगे।

Virgo

08 जनवरी 2020:  आज आप अपने प्रतिस्पर्धी को अपना दम-खम दिखाने तथा उसे पराजित करने का संकेत देगे। हालांकि आपको इस हेतु और मेहनत करने की जरूरत होगी। भौतिक सुखों का विस्तार धीरे-धीरे होगा। माता-पिता आपके कार्य व व्यवहार से खुश होगे। किन्तु बड़े भाई के साथ नाराजगी का माहौल आपको परेशान करता हुआ होगा।

Libra

08 जनवरी 2020:  आज आप अपने कार्मिक जीवन की दौड़ को और बढ़ाने में लगे हुए होगे। परिणामस्वरूप कई कामों को पूरा करने में तरक्की होगी। आज कुछ धर्म व परोपकार के कामों को अंजाम तक पहुंचाने में लगे हुए होगे। इस हेतु आपको घर-परिवार से पूरा सहयोग प्राप्त होगा। किन्तु चाचा व पिता से कुछ बातों में मतभेद होगे।

Scorpio

08 जनवरी 2020: आज आप अपने व्यापारिक रूतबे को बनाएं रखने के लिए पहले से अधिक प्रयासरत होगे। जिससे आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होगे। आज आपके ज्ञान के स्तर में और वृद्धि के संकेत है। जिससे आप कुछ भूमि के विवादों को निपटाने में सक्षम होगे। किन्तु सेहत में कुछ पीड़ाएं हो सकती है। जिससे उपचार लेना होगा।

Sagittarius

08 जनवरी 2020: आज आप फिल्म, कला, संगीत, नृत्य, लेखन, प्रबंधन के संबंधित क्षेत्रों में सफलता की पताखा को फहराने में लगे हुए होगे। आप देखेंगे कि आपके इन प्रयासों को पंख लग रहे हैं। जिससे आप खुश हो रहे हैं। सेहत के लिए आज का दिन अच्छा होगा। किन्तु अदालती मामलों में कोई चूक हो सकती है। जिससे आप परेशान होगे।

Capricorn

08 जनवरी 2020:  आज आप एक नहीं कई कामों को पूरा करने में जोर देगे। हालांकि आपको इस हेतु कोई बड़ी पूंजी लगानी पड़ सकती है। जिससे आप परेशान होगे। सेहत के लिए आज का दिन ज्यादा बेहतर नहीं होगा। अतः अपने खान-पान का पूरा ध्यान देते रहे है। तो अच्छा होगा। निवेश व विदेश के कामों में प्रगति होगी।

Aquarius

08 जनवरी 2020:  आज आप रोजगार के क्षेत्रों में अच्छी पकड़ बनाने में लगे हुए होगे। किन्तु कुछ कामों को तय समय से पूरा करने की चुनौती बनी हुई होगी। जिससे आप परेशान होगे। धन निवेश व विदेश के कामों में आज वृद्धि के योग है। जिससे आप खुश होगे। किन्तु सेहत के लिए आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। जिससे आप परेशान होगे।

Pisces

08 जनवरी 2020: आज आप अपने कला कौशल को और उच्च करने के लिए काम करते हुए होगे। यदि आप सामान्य कर्मी हैं, तो भी आप अपने हुनर को निखारने की कोशिश में होगे। जिससे आपको अच्छी सफलता की स्थिति होगी। सेहत के लिए आज का दिन मध्यम परिणाम देने वाला होगा। जिससे खान-पान का ध्यान देना होगा।

आज का पंचांग

पंचांग 08 जनवरी 2020   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रि 03.45 तक है, 

वारः बुधवार, नक्षत्रः रोहिणी अपराहन् 03.51 तक, 

योगः शुक्ल रात्रि 09.14 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः 05.36 बजे।

नोटः आज प्रदोष व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

पंचकुला पुलिस ने सुलझाई अंजानों के खिलाफ चोरी की गुत्थी

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, ह.पु.से. के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों व असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत सेक्टर 20, पंचकूला में एक घर मे ताला तोड़कर सामान चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले चार शातिर चोरो को अपराध शाखा सैक्टर-19, पंचकूला की पुलिस टीम ने किया काबू ।

दिनांक 17.08.2019 थाना सैक्टर-20, पंचकुला में एक सूचना सैक्टर-20 में स्थित एक फ्लैट से चोरी होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी ।

इस सूचना पर थाना सैक्टर-20, पंचकुला की पुलिस टीम बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुंच गई जहां पर देवेन्द्र सिंह ने एक शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह मकान नं-206, GH-109, सैक्टर-20, पंचकुला में अपने परिवार सहित किराये पर रहता है। दिनांक 17.08.2019 को उसकी माता दोपहर लगभग 01 बजे खाना लेकर उसके पिता के पास गई थी। जब वह करीब 01.30 बजे खाना खाने के लिए घर पहुंचा तो उन्होनें देखा कि इसके घर के ताले टूटे हुए है और घर के दरवाजे खुले पङे है तथा घर का सारा सामान बिखरा पङा है। जब उन्होनें चैक किया तो इनके घर में रखा कीमती सामान किसी नामपता नामालूम चोर द्वारा चोरी करके ले गया।

इस शिकायत पर दिनांक 17.08.2019 को थाना सैक्टर-20, पंचकूला में कानून की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था।

इस अभियोग में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 19, पंचकुला की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से उक्त अभियोग में घर में घुसकर चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी ईशाद पुत्र ज़मीर अहमद, जेसन उर्फ़ गोपाल पुत्र जगदीश, मुकेश पुत्र रघुवीर वासीयान दिल्ली तथा संदीप पुत्र ओमप्रकाश वासी झज्जर को काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस पूछताछ में उक्त आरोपियो ने उपरोक्त अभियोग में घर में घुसकर चोरी करने की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया

Cyber Fraudesters Arrested

Cyber Crime Investigation Cell of Chandigarh Police has arrested two cheaters who used to cheat the people through advertisement on OLX. Both are arrested in case FIR no. 216 date 19.12.2019 U/S 420, 120B IPC, PS-MM, Chandigarh, registered on the complaint of Mr. Chandan Pathania R/O #140, Shanti Nagar, MM, Chandigarh. In which he stated that  he had posted an advertisement on OLX to sell his old mobile phone and he received a call from fraudster posing himself as a buyer and the deal was finished  in Rs. 9000/-. Fraudster sent request through online payment gateway “Phonepe” and the same was accepted by the complainant. Because of this Rs. 7000/- were deducted from the complainant account.

               During the course of investigation it has been revealed that the mobile SIM used by the fraudster belongs to Vill-Mant, Distt-Mathura, UP and the same has been sold by retailer Dharmender S/O Kalicharan of Mant on fake ID. Amount transferred in Phonepe account having linked with one account of Bank of Baroda of Vill-Devseres, Mathura, which is in the name of Sonu S/O Tarachand.

                During the course of investigation raids were conducted to Distt-Mathura & Agra at UP and accused Dharmender , Vill-Mant, Distt-Mathura, age 26 years  and Sonu s/O Tarachand R/O Vill-Devseres, DIstt-Mathura,  age 20 years has been arrested from Distt-Mathura, UP.  Both were produced in the court and two days police remand was obtained. Fake SIM and ATM card which was used to withdraw cheated amount from ATM were recovered. During investigation accused has disclosed the name of two other accused one from Baharatpura, Rajasthan and one from Mathura.  Raids are being conducted to arrest them. Their involvements in other cases of similar type are being verified.  

9 जनवरी को माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में लगेगा जनता दरबार

पंचकूला,7 जनवरी-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता की समस्याओं का निदान करने के लिए 9 जनवरी को प्रातः 11 बजे मनसा देवी कम्पलैक्स, सैक्टर-6 सामुदायिक केंद्र में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इस जनता दरबार की अध्यक्षता हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता करेगें।   उन्होंने बताया कि जो भी शिकायत कर्ता अपनी शिकायते प्रस्तुत करना चाहता है, वह सामुदायिक केन्द्र में उपस्थित होकर अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है।

जनता दरबार का उद्देश्य जल्द से जल्द समय में लोगांे की शिकायतांे का निवारण करना है। जो लोग अपनी समस्याएं लेकर प्रशासन के पास जाने में असमर्थ है, प्रशासन उनके नजदीक जाकर उनकी शिकायतें सुनेगा व जल्द से जल्द उनका समाधान करेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस, कृषि, पशु पालन एवं डेयरी विभाग, शिक्षा विभाग, खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक, चिकित्सा, सम्पदा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम, समाज कल्याण, कल्याण विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अनेकों विभागो के अधिकारी सामुदायिक केन्द्र में उपस्थित रह कर जनता की समस्याओं का निदान करेगें।  

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 07.01.2020 :

Assault or criminal force to deter Public Servant

A case FIR No. 07, U/S 353, 427, 34 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Ct. Joginder Singh, PCR Staff against Gutnu and others who pelted stones on PCR Vehicle Echo-33 No. CH-01GA-6669 and ran away after breaking front glass near # 838 Colony No. 4, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 05.01.2020. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sandeep Kumar R/o # 1133, Sector-11, Panchkula (HR) reported that unknown person stole away Maestro Scooter No. HR-03S-5069 parked near Plot No. 143/A Ph-1 Ind. Area, Chandigarh. A case FIR No. 08, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Anup Kumar Sharma R/o # 836, Burail, Chandigarh reported that unknown person stole away Hero Honda M/Cycle No. CH01-AM-4277 parked in front of his house on the night intervening 05/06-01-2020. A case FIR No. 02, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Sarangpur, Chandigarh reported that her daughter age about 13 years has been missing from her residence since 06.01.2020. A case FIR No. 02, U/S 363 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector-38, Chandigarh reported that her daughter age about 17 years has been missing from her residence since 04.01.2020. A case FIR No. 06, U/S 363 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

बागपत: एक साल तक बच्चे को माँ से दूर रखा और फिर बेच दिया

नई दिल्‍ली : 

बागपत में इंसानियत को शर्मसार कर देनी वाली घटना सामने आई है. यहां एक डॉक्टर ने चंद रुपयों की खातिर जन्म लेते ही एक साल तक एक मां से उसके दुधमुंहे बच्चे को दूर रखा और जब वह मां पैसा इकट्ठा कर बच्चा लेने पहुंची तो उसे वहां से भगा दिया.

पीड़ित मां का आरोप है कि डॉक्टरों ने बच्चा देने से इंकार कर दिया और उसके बच्चे को बेच दिया. इसकी शिकायत दंपति ने पुलिस से की है. हालांकि पुलिस की मानें तो मामला संज्ञान में आया है और पुछताछ में डॉक्टरों द्वारा दंपत्ति की मर्जी से बच्‍चा बेचे जाने की बात आई है. फिलहाल इस प्रकरण की जांच के आदेश पुलिसाधिकारी ने दे दिए है.

यह पूरा मामला बड़ौत शहर स्थित ऊषा नर्सिंग होम का है. यहां सितंबर 2018 में बिजरौल गांव की रहने वाली शिखा नाम की एक गर्भवती महिला की डिलीवरी हुई थी और उसने एक लड़के को जन्म दिया था, लेकिन शिखा का आरोप है कि डॉक्टरों ने डिस्चार्ज करने के लिए 40 हजार का बिल बनाया, लेकिन वे लोग बेहद गरीब थे और जिसके लिए उन्होंने इतना रुपया देने में इंकार दिया. पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद डॉक्टर ने उनके सामने शर्त रखी की वो धीरे-धीरे उनका पैसा चुका दे और बच्चा ले जाए और तब तक बच्चा उनके पास रहेगा और रजामंदी की बात कहकर उनके अंगूठे एक पेपर पर लगवा लिए.

वहीं, उनका कहना है कि वो लोग बेहद गरीब है, जिस कारण वो धीरे-धीरे करके 30 हजार रुपये चुका चुके थे और आज बचे हुए 10 हजार रुपये लेकर बच्चा लेने पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें बच्चा देने से इनकार कर दिया और यह कहकर भगा दिया कि उन्होंने बच्चा बेच दिया है.

वहीं, उनका कहना है कि वो लोग बेहद गरीब है, जिस कारण वो धीरे-धीरे करके 30 हजार रुपये चुका चुके थे और आज बचे हुए 10 हजार रुपये लेकर बच्चा लेने पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें बच्चा देने से इनकार कर दिया और यह कहकर भगा दिया कि उन्होंने बच्चा बेच दिया है.

वहीं इस बाबत जब आरोपित डॉक्टर से बात की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. इसके बाद पीड़ित दंपत्ति ने थाने में डॉक्टर के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराते हुए बच्चा दिलाने की गुहार लगाई है. 

एएसपी की मानें तो डॉक्टर ने पूछताछ में बताया कि दंपत्ति ने बच्चा मुजफ्फरनगर में बेचा है, जबकि दंपत्ति इनकार कर रहा है. इसलिए जांच की जा रही है और अगर बच्चा बेचा गया होगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.