स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिकः ज्ञान चंद गुप्ता

  •  युवा संकल्प लें तो कुछ भी कर सकते हैं: ज्ञान चंद गुप्ता
  • अपराधों को रोकने के लिए केवल कानून बनाने से काम नहीं चलेगा बल्कि बच्चों को संस्कार सीखाने होंगे
  • स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रमों में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
  • राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित मैराथन में 8 हजार से अधिक युवाओं ने लिया भाग
  • झूमते नाचते व देशभक्ति की भावना से सरोबार होकर आईटीबीपी व पुलिस सहित  युवा छात्र-छात्राओं ने लिया मैराथन में भाग
  • युवा शक्ति के साथ संवाद कार्यक्रम में प्रदेशभर के युवाओं से रूबरू हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल

पंचकूला, 12 जनवरी:

हरियाणा विधान सभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि युवा वर्ग में असीमित शक्ति है जिसके बल पर वह जो संकल्प कर ले, उसे पूरा कर सकता है। युवा शक्ति के कारण ही आज भारत देश को युवा सुपर पावर कहा जाता है। गुप्ता आज पीडब्लयूडी  स्थित सभागार में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों में आयोजित कार्यक्रमों से जुड़े युवा शक्ति के साथ सीधा संवाद किया। इससे पूर्व सुबह शालीमार ग्राउंड  में रन फॉर यूथ-यूथ फॉर नेशन के तहत मैराथन का भी आयोजन किया गया जिसमें स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने हजारों युवाओं की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

  युवाओं की टोलियां अल भोर से  ही बड़ी  उत्साहित नजर आ रही थी। गुप्ता स्वयं भी इस मैराथन में दौड़े। सडकों के दोनों ओर  युवाओं के झुंड देष भक्ति की भावना से सरोबार थे। राष्टड्ढ्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान उपायुक्त मुकेष कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, युवा एवं खेल निदेषक भूपेन्द्र सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल एसडीएम धीरज चहल  व सीटीएम सुषील कुमार भी मौजूद रहे।पीडब्लयूडी के  सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ज्ञान चंद गुप्ता ने उपस्थितगण को स्वामी विवेकानंद जयंती की बधाई देते हुए इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने पर सरकार की सराहना की।

उन्होंने स्वामी विवेकानंद को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा कि देश का वास्तविक विकास केवल युवा शक्ति द्वारा ही संभव हो सकता है। भारत को विश्वगुरु बनाने की बात हो या ड्रग मुक्त करने की अथवा संकल्प से सिद्धी के अभियान को सफल बनाने की, हर कार्य में युवा शक्ति की भूमिका सर्वोपरि है। युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी पूंजी है जिसके कारण ही आज भारत को युवा सुपर पावर कहा जाता है। युवा वर्ग ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में न केवल स्वयं सक्रिय भूमिका निभाई बल्कि जन-जन को भी इस संग्राम में जोड़ा। हमारे युवाओं ने ब्रिटिश शासकों की नींद हराम कर दी थी। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र को प्रकृति का अमूल्य उपहार है जो देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है। लेकिन यह तभी संभव है जब युवा स्वयं पर नियंत्रण रखने की कला में माहिर हो और चरित्रवान बने। चरित्र के साथ वह संकल्प करके निडरता के साथ आगे बढ़ेगा तो कोई भी शक्ति उसके आगे नहीं टिक सकेगी। उन्होंने कहा कि आज हमें स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर चलने की आवश्यकता है जिन्होंने युवाओं से आह्वाहन किया था कि उठो, जागो और तब तक चलते रहो जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। उन्होंने युवाओं से नशे व कुरीतियों से दूर रहने का आह्वाहान किया।

गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं आज 120 साल बीत जाने की बाद भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। आध्यात्मिक मूल्यों के अभाव व चरम उपभोगतावाद ने दुनिया को स्वार्थी बना दिया है। पूरा विश्व वैमनस्य के दौर से गुजर रहा है। आतंकवाद व अलगाववाद ने मानवता को छलनी कर दिया है। आज भी दुनिया शांति और प्रेम के लिए भारत की ओर टकटकी लगाए है। उन्होंने युवाओं का आह््वान करते हुए कहा कि वे स्वामी विवेकानंद के ब्रंाड एम्बैसडर बनकर आतंकवाद और नैराष्य में डूबे विश्व नई राह दिखाएं। उन्होंने कहा कि भारत में विश्व का केंद्र बनने की सारी खूबियां हैं । उन खूबियों का कारण इसके संस्कार, इसकी शिक्षाएं ,और इसका वो रास्ता है जो भारत के संतो के द्वारा दिखाया गया है। वही संस्कार आज भी भारत के युवाओं में विद्यमान हैं। आज की इस मैराथन का उद्ेदष्य उन्हीं भावों को और अधिक मजबूती प्रदान करना है। आज के इस मैराथन से हमारे महान संस्कारों को नई उर्जा मिली है। इस उर्जा को दिल में हमेशा जलाए रखना है। 

गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमें अपने बच्चों को मानसिक व सांस्कृतिक रूप से भी उन्नत करना होगा। आज हम शैक्षणिक रूप से तो बच्चों को टॉप पर देखना चाहते हैं लेकिन उन्हेें अपनी पुरातन संस्कृति से जोडने की ओर अधिक ध्यान नहीं देते हैं। अपराधों को रोकने के लिए केवल कानून बनाने से काम नहीं चलेगा बल्कि बच्चों को संस्कार सीखाने होंगे। इस प्रकार के आयोजन भी युवा पीढ़ी में नए संस्कार रोपने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही।

इस अवसर पर खेल एवं षिक्षा जगत में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वालेे छात्र-छात्राओं सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति एवं संबिधत अधिकारी उपस्थित थे। 

छात्रवृत्ति योजना में 45 करोड़ के घोटाले के पर्दाफाश होने के बाद 5 आरोपी गिरफ्तार, अभी और खुलासों की उम्मीद

पंचकूला :

हरियाणा में 45 करोड़ 31 लाख का घोटाला सामने आया।घोटाले को अंजाम देने के लिए फर्जी एडमिशन और फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया गया। एसपी विजिलेंस मनबीर सिंह ने पत्रकारवार्ता में किया खुलासा करते हुए बताया की पोस्ट मेट्रिक स्कीम में 5 आरोपी गिरफ्तार हुए, आरोपियों ने कई चोंकाने वाले खुलासे किए।

पोस्ट मेट्रिक स्किम में रविन्द्र सिंह सांगवान ,तत्कालीन उपनिदेशक, निवासी पानीपत, सुरेंदर कुमार लिपिक कार्यालय ज़िला कल्याण अधिकारी सोनीपत, राहुल निवासी रोहतक, गुरुदेव कौर और कुमारी रितिका निवासी डेराबस्सी को गिरफ्तार किया है।

एसपी विजिलेंस ने कहा कि मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद। पंचकूला ,हिसार और रोहतक के विजिलेंस थानों में है मामला दर्ज।

घोटाले में पंचकूला से 89,61,372  रुपये, रोहतक से 23,06,92,273 और हिसार से 21,35,28,753 जोकि कुल मिलाकर 45,31,82,398 का हुआ घोटाला।

आज का पंचांग

Aries

12 जनवरी 2020: कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं. मेहनत ज्यादा हो सकती है. जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं, लेकिन सोच-समझकर फैसला लें. किसी काम या बात में जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है. सेहत को लेकर सावधान रहें. आज आप नया व्हीकल या मोबाइल खरीदने का मन बना सकते हैं. पैसे और सेविंग के मामले में दूर स्थान के किसी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. निवेश या खर्चे को लेकर भी बातचीत हो सकती है. पार्टनर का मूड अच्छा रहेगा. दाम्पत्य जीवन भी सुखमय रखेगा.

Taurus

12 जनवरी 2020: बिजनेस में फायदा हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है. साथ काम करने वालों से सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से मदद मिलने के योग बन रहे हैं. अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. आपके कामकाज के तरीको में बदलाव हो सकता है जिससे आपको फायदा होगा. इसके साथ ही कामकाज की टेंशन कम हो सकती है. करियर में आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. आमदनी बढ़ने की भी संभावना है.

Gemini

12 जनवरी 2020: सितारों की स्थिति आपके लिए खास हो सकती है. आज आप सक्रिय रहेंगे. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. कुछ नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. लव पार्टनर की मदद से धन लाभ के योग हैं. आपको भावनात्मक सहयोग मिल सकता है. सामाजिक और सामूहिक कामों के लिए लोगों से मुलाकात हो सकती है. ताजगी और स्फूर्ति महसूस होगी. सेहत में सुधार होने के योग हैं.

Cancer

12 जनवरी 2020:  आप ऑफिस में कुछ लोगों को इम्प्रेस कर सकते है. जॉब बदलने या एक्स्ट्रा इनकम के लिए भी विचार कर सकते हैं. इसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है. नई शुरुआत करने में भी सफल हो सकते हैं. रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है. अचानक फायदा हो सकता है. बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ सकता है. पारिवारिक सुख और संतोष रहेगा. दुर्घटना या चोट लगने के योग बन रहे हैं. आपको संभलकर रहना होगा.

Leo

12 जनवरी 2020: अधिकारियों से सहयोग कम ही मिल पाएगा और आपको बिजनेस में सावधान रहना होगा. ऑफिस और बिजनेस में जो काम हाथ में लेंगे, उसमें सफलता की संभावना कम है. बिजनेस के मामलों में किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें. जल्दबाजी न करें. अकेलेपन से बचें. अधूरे काम निपटाने में आपको परेशानियां आ सकती हैं. आज मिलने वाले पैसों को आने वाले समय के लिए बचा कर रखें. जीवनसाथी के साथ यात्रा हो सकती है या किसी प्रोग्राम की प्लानिंग बन सकती है.

Virgo

12 जनवरी 2020: आज बिजनेस और नौकरी के बड़े मामलों पर कुछ फैसले हो सकते हैं या प्लानिंग भी बन सकती हैं. पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. आमदनी बढ़ाने और खर्चों में कटौती करने पर विचार कर सकते हैं. आज आप नौकरी या कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. जीवनसाथी से गिफ्ट मिल सकता है. प्रेमियों के लिए समय अच्छा हो सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी में बदलाव और पदोन्नति की संभावना है. आज आप किसी को बिना मांगे राय देने से बचें. आपकी सेहत में पहले से थोड़ा सुधार भी हो सकता है.

Libra

12 जनवरी 2020: कुछ रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. नौकरी और बिजनेस में समय पर सहयोग नहीं मिलने से परेशानी हो सकती है. कुछ लोग आपके काम का विरोध भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ नया और ज्यादा करने की सोच सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम करने कीयोजना बना सकते हैं. जीवनसाथी से मदद और समर्थन मिल सकता है. आज आपको विवाह प्रस्ताव भी मिल सकते हैं. शादीशुदा लोगों के लिए दिन ठीक कहा जा सकता है.

Scorpio

12 जनवरी 2020: बिजनेस में फायदे के योग हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक है. रुके हुए काम निपट जाएंगे. पुरानी परेशानियां सुलझ सकती हैं. दुश्मनों पर जीत मिलने के योग हैं. नए काम करने का मन बनेगा. कुछ बड़ी जिम्मेदारियां भी पूरी हो सकती हैं. कुछ अच्छे मौके मिल सकतेहैं. व्यापारिक फैसले सोच-समझकर लें. कोई बड़ा फायदा भी होने के योग बन रहे हैं. कई तरह की जिम्मेदारियां आप पर हो सकती हैं. आज आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं. पार्टनर से भी आपको मदद मिल सकती है. सेहत के मामले में सावधान रहें.

Sagittarius

12 जनवरी 2020: नौकरीपेशा लोगों के काम में रुकावटें आ सकती है. बिजनेस करने वाले लोग सावधान रहें. कानूनी मामले उलझ सकते हैं. फालतू कामों में समय खराब होने के योग हैं. स्थान में बदलाव संबंधी कोई प्लान बन सकता है. कामकाज के सिलसिले में कहीं बाहर जाना पड़ सकता है.आपकी लव लाइफ में कुछ बदलाव होने के योग बन रहे हैं. इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए समय अच्छा हो सकता है. सेहत के मामलों में भी संभलकर रहें.

Capricorn

12 जनवरी 2020:  पुरानी परेशानियां खत्म होने के योग बन रहे हैं. मकर राशि वालों के लिए स्थिति अनुकूल हो सकती है, रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश करें. बिजनेस और नौकरी में नए आइडिया मिल सकते हैं. आपका एनर्जी लेवल बढ़ सकता है. किसी पर आंख बंद कर के भरोसा नकरें. पार्टनर से अनबन हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. सेहत के मामले में दिन ठीक है. बीमारी में राहत मिल सकती है.

Aquarius

12 जनवरी 2020: करियर के लिए कुंभ राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है. ऑफिस में साथ वाले लोगों से मदद मिल सकती है. कुछ अच्छे और बड़े बदलाव होने की संभावना बन रही है. ऑफिस और बिजनेस में अनुभवी लोगों से सलाह मिल सकती है. धन लाभ हो सकता है.प्रॉपर्टी के मामलों में भी समय अच्छा कहा जा सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. लव लाइफ के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें.

Pisces

12 जनवरी 2020: अचानक फायदा मिलने के योग हैं. पार्टनर भी आपकी मदद करेगा तो धन लाभ हो सकता है. पुराना कर्जा खत्म हो सकता है. फालतू खर्चों पर कंट्रोल हो सकता है. नए इनकम सोर्स मिलने के भी योग हैं. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आप कोई भी बात सावधानी से बोलें. सेहत को लेकर सावधान रहें. मौसमी बीमारियों से भी परेशानी हो सकती है.

आज का पंचांग

पंचांग 12 जनवरी 2020   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941,

 मासः माघ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रि 08.12 तक है,

 वारः रविवार, 

नक्षत्रः पुष्य प्रातः 11.50 तक है, 

योगः विष्कुम्भक प्रातः 10.45 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.20, 

सूर्यास्तः 05.39 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

पत्रकार पर फर्जी मुक़द्दमा दर्ज़ करने पर विधायक समेत कई आला प्रशासनिक अधिकारी प्रैस काउंसिल में तलब

पत्रकारों का उत्पीड़न व फर्जी मुकदमे यूपी की योगी सरकार के लिए मुसीबत बन गए हैं। मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से जुड़ा हुआ है। बीजेपी के एक विधायक ने पत्रकार के विरुद्ध थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़ित पत्रकार ने पहले तो राज्य सरकार से मदद मांगी। पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।

मामला प्रेस कॉउंसिल ऑफ इंडिया तक पहुंचा तो यूपी की योगी सरकार के पास अपने बचाव का कोई रास्ता नहीं दिखा। एक विधायक की मनमानी पुलिस महकमे के लिए भी मुसबीत बन गयी। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने विधायक के अलावा डीजीपी, मुख्य सचिव, गृह सचिव पुलिस, एसपी हरदोई को नोटिस भेजकर दिल्ली तलब किया है।

दरअसल हरदोई के पत्रकार हरिश्याम बाजपेयी ‘द टेलीकास्ट’ हिंदी पत्रिका के संपादक हैं। इनके द्वारा एक पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर “सांसद व विधायक पर लगा अपहरण का आरोप” शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया। इस समाचार से खुन्नस खाकर बीजेपी के विधायक श्यामप्रकाश ने पत्रकार के विरुद्ध थाना टड़ियावां में मुकदमा पंजीकृत करा दिया।

भारतीय प्रेस परिषद को भेजे गए साक्ष्य में पत्रकार ने पीड़ित का शिकायती पत्र, अन्य समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार की कतरन, आरोपी सांसद और विधायक का बयान उपलब्ध कराया। प्रकरण से संबंधित साक्ष्यों की गंभीरता को समझते हुए प्रेस काउंसिल ने विधायक द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे को प्रेस की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण एवं कुठाराघात करार दिया। साथ ही इसे सत्ता का दुरुपयोग माना।

परिषद ने पुलिस द्वारा बिना जांच के पत्रकार पर मुकदमा दर्ज कर देना भी अनुचित माना और पुलिस को फटकार लगाई। नोटिस के बाद परिषद ने दूसरी बार यूपी के मुख्य सचिव, डीजीपी, एसपी और विधायक आदि को 20 जनवरी को दिल्ली तलब किया है।

Police Files, Chandigarh

Korel,CHANDIGARH11.01.2020

Two arrested for consuming liquor at public place

Two cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against two person who were arrested while consuming liquor at public place  on 10.01.2020. Later he was released on bail.

Rioting/Deterred Public Servant

A case FIR No. 01, U/S 147, 149, 332, 353, 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Lady Constable Manpreet Kaur, PS-North, against  Sh. Bhagwant Maan and 7/8 MLA’s alongwith 700/800 supporters, who violated D.M. Orders, quarreled with Police personnel and create Law & Order problem near MLA Hostel, Sector-4, Chandigarh on 10.01.2020. During this Insp. Malkiat Singh, C Vinit Kumar and LC Manpreet Kaur all they got injuries. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 06, U/S 332, 353, 224, 225 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Constable Ajay Kumar of PS-Maloya, Chandigarh against Golu @ Kala, Madan, Jumni and other person who run away quarreled and torn the uniform of complainant’s near Beat Box, DMC, Chandigarh on 10.01.2020. Later on accused person namely Madan R/o # 2809, DMC, Chandigarh arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Theft

          Rahul Kumar R/o # 136, Village Dhanas, Chandigarh reported that unknown person who stole away of complainant’s cash Rs. 20000/- and some ducoments from his shop, Village Dhanas, Chandigarh on the night intervening 07/08-01-2020. A case FIR No. 05, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rajesh R/o SCO No. 1, Village Dhanas, Chandigarh reported that unknown person who stole away of complainant’s cash Rs. 30000/- from his shop, Village Dhanas, Chandigarh on the night intervening 07/08-01-2020. A case FIR No. 06, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vinit Kumar R/o #176/C, HBC, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person who stole away of complainant’s cash Rs. 2000/- from his shop No.2, Village Dhanas, Chandigarh on the night intervening 07/08-01-2020. A case FIR No. 07, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Amit Kumar R/o #508, Milk colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person who stole away of complainant’s cash Rs. 2500/- and some documents from his shop No.5, Village Dhanas, Chandigarh on the night intervening 07/08-01-2020. A case FIR No. 08, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 07, U/S 408, 420 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of G.B Singh Chabbra R/o # Deep artificial Limbs Center, Plot No. 1005, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh against Amit Chauhan r/o # 658/A, Sector-41-A, Chandigarh who was the employee at Deep Artificial Limbs center. He took some Artificial Limbs items from the said company and never deposited back in the company. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 04, U/S 420 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Vipin Kumar R/o Gali No. 8, Shaheed Bhagat Singh Nagar, Bhagwara, PB, against Vanish Mohd. R/o # 24717/7, Bhatinda, (PB), who cheated complainant cash Rs. 70000/- on pretext of provide job placement.Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 02, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Ram Samuj R/o # MLA Flats, Sector-4, Chandigarh against unknown person car hit to complainant’s son (Manish) cycle near main gate, MLA Hostel, Sector-4, Chandigarh on 10.01.2020. Manish got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Kidnapped

          Anil Kumar r/o # 2086, Sector-52, Chandigarh reported that his brother namely Sudhir R/o # 61/1, Village Makhan Majra, Chandigarh, Bimlesh and Manoj who were also residing with complainant’s brother gone missing/kidnapped from 09.01.2020. A case FIR No. 04, U/S 365 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A person resident of Chandigarh reported that unknown person who abducted complainant’s daughter aged about 15 years near his residence on 09.01.2020. A case FIR No. 11, U/S 363 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

विधायक बलराज कुंडू का पीजीआई रोहतक में छापा

रोहतक ब्रेकिंग

वीसी और डायरेक्टर को साथ ले जाकर वार्ड 12 के बाहर बने अमृत स्टोर में की छापेमारी।

महंगी दरों पर ऑर्थो इम्पलांट और दवाइयां बेचे जाने का हुआ खुलासा। अमृत स्टोर की बजाय मार्केट में मिलता है सस्ती दरों पर सामान। विधायक कुंडू ने पहले खुद का ओपीडी कार्ड बनवाकर खरीदी दवाएं और इम्प्लांट। पीजीआई डायरेक्टर ने मरीजों के बाहर से खरीदने पर लगाई है पाबंदी। मौके पर मौजूद रहे पीजीआई के अधिकारियों से कोई जवाब देते नही बना। मीडिया से बातचीत में वीसी ने दिए जांच के आदेश। कुंडू बोले इस करप्शन की स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को कल कागजात के साथ सारे सबूत देकर करेंगे शिकायत।

अनिल विज को बताया दबंग और ईमानदार।

कहा, विज से है इंसाफ की आस। कुंडू बोले, भरस्टाचारियों की नींद हराम कर दूंगा। पीएम मोदी और सीएम खट्टर की ईमानदारी से प्रभावित होकर दे रखा है सरकार को समर्थन लेकिन गलत बात को गलत कहने से नहीं है गुरेज।

राजबाला बनीं चंडीगढ़ की मेयर

चंडीगढ़ :

पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ को नया मेयर मिल गया है। भाजपा ने मेयर पद पर कब्जा कर लिया है। राजबाला मलिक मेयर पद का चुनाव जीत गई हैं। इस मतदान में सांसद किरण खेर ने भी वोट डाला। राजबाला मलिक ने 22 वोट हासिल कर मेयर का चुनाव जीता। चुनाव अधिकारी ने बताया कि कुल 27 वोट मेयर चुनाव में पड़े, जिसमें से 22 वोट राजबाला मलिक को पड़े हैं। सांसद किरण खेर राजबाला मलिक को मीर की कुर्सी तक लेकर गई। इसके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर पद भी भाजपा ने अपने नाम कर लिया है। इस पद पर भाजपा के रविकांत शर्मा ने जीत हासिल की है।

2012 में मेयर रह चुकी हैं राजबाला

मालूम हो कि राजबाला मलिक साल 2012 में भी मेयर रह चुकी हैं, लेकिन उस समय वह कांग्रेस पार्टी में थी साल 2014 में वह कांग्रेसी छोड़कर भाजपा में आई थी। राजबाला मलिक पेशे से वकील है उनके पति भी पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में सीनियर वकील हैं। राजबाला मलिक दूसरी बार नगर निगम का पार्षद का चुनाव जीत कर आई हैं।  

हरियाणा की रहने वाली हैं नई मेयर

नगर निगम की नई मेयर मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है जो कि जाट समुदाय से संबंध रखती है राजबाला मलिक को भाजपा से उम्मीदवार बनाने के लिए हरियाणा की जाट लॉबी ने काफी प्रयास किया था हरियाणा सरकार के डिप्टी सीएम ने भी राजबाला मलिक को भाजपा का उम्मीदवार बनाने के लिए भाजपा के हाईकमान से सिफारिश की थी।

मेयर बनाने के बाद राजबाला की पहली प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि निगम की वर्किंग में पारदर्शिता लाने की दिशा में भी काम किया जाएगा ताकि शहर में होने वाला हर कार्य जनता की नजर में हो। उनके दरवाजे शहर की समस्यां दूर करने के लिए हमेशा खुलें रहेंगे। बेशक मेयर की कुर्सी पर वह बैठी है, लेकिन शहर की बेहतरी के लिए आज से हर पार्षद अपने आप को मेयर समझे। नगर निगम के कमिश्नर, अधिकारीगण और कर्मचारी काफी मेहनत से काम कर रहे हैं। आशा है कि शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए उन्हें भविष्य में उनका भरपूर सहयोग मिलेगा।

सीनियर डिप्टी मेयर पद पर भी भाजपा का कब्जा

सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए हुए चुनाव में भी भाजपा ने जीत दर्ज की है। भाजपा के उम्मीदवार रविकांत शर्मा बने ने कांग्रेस की शीला फूल सिंह को हराकर सीनियर डिप्टी मेयर पद पर कब्जा किया है। उन्हें 27 में से 22 वोट पड़े।

इससे पहले मेयर चुनाव के लिए चुनाव प्रक्रिया के दौरान सबसे पहला वोट सांसद किरण खेर ने डाला और उनके बाद भाजपा के मेयर पद की उम्मीदवार राजबाला मलिक ने अपने मत का इस्तेमाल किया। इसके बाद मेयर पद के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार गुरबख्श रावत ने वोट डाला। 12 बजे तक वोट डालने की प्रक्रिया पूरी हो गई। मेयर चुनाव के लिए मतदान कुल 27 लोगों ने वोट डाले। अब इसके बाद वोटों की गिरनी शुरू हुई।

मोबाइल साथ रखने को लेकर हुई बहस

मेयर चुनाव के दौरान मोबाइल साथ में रखने को लेकर कांग्रेस पर भाजपा पार्षदों में आपस में बहस हो गई। कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेंद्र सिंह का बल्ला ने कहा कि अगर किसी पार्षद के पास मोबाइल मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सांसद किरण खेर ने कहा कि कांग्रेस के लोग मोबाइल का मामला उठाकर भाजपा के वोट अपनी ओर खींचना चाहते हैं, जबकि वह अपने पार्षदों की संख्या बढ़ाए तो अच्छा है। चुनाव अधिकारी चिरंजीवी ने कहा कि सभी पार्षद अपना पैन भी मतदान से पहले रखकर जाएं।

हाथ खड़े कर चुनाव करवाने की मांग

भाजपा पार्षदों ने कहा कि मतदान कराने की बजाय ओपन में ही सभी पार्षदों के हाथ खड़े करवा कर मेयर का चुनाव करवाया जाए। कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेंद्र सिंह ने कहा कि एक्ट में ऐसा प्रावधान नहीं है मतदान गोपनीय तरीके से ही होना चाहिए। भाजपा के सभी पार्षदों ने हाथ खड़े करके राजबाला मलिक का समर्थन किया।

रिपोर्ट ना लिखने से क्राइम नहीं होगा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

पंचकूला 10 जनवरी(कोरल):

रिपोर्ट ना लिखने से क्राइम नहीं होगा यह शब्द हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज पुलिस विभाग द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहे। उन्होंने पुलिस से कहा कि अपराध की केवल संख्या कम करने के लिए रिपोर्ट दर्ज ना करना गलत है , क्योंकि असल में हो रहे अपराध कम करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए ।

उन्होंने कहा नॉट टू रजिस्टर क्राइम अमाउंट टू अनदर क्राइम। सही आंकड़ों से प्रदेश में हमें कोई राजनीतिक हानि होती है परवाह ना करें बल्कि इसमें अपराध कम करने की ओर ध्यान दिया जाए मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि भले ही अन्य राज्यों में यह कहा जाता है कि हरियाणा में अपराध सबसे ज्यादा है असल में यहां अपराधों की संख्या दिखाई देती है जबकि अन्य राज्यों में मामले दर्ज ही नहीं किये जाते।

खट्टर ने कहा किस समाज में जागरूकता बढ़ाने की भी सकता है के प्रति लोगों को क्योंकि एक अध्ययन के मुताबिक महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों को अंजाम देने वाले आने में 96 प्रतिशत लोग उनके जानकारी होते हैं।

महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए हरियाणा में तौर पर आपके लिए फ्लाइंग दुर्गा शक्ति फास्ट ट्रैक कोर्ट क्या तेरे उनको स्वाबलंबी आने के लिए प्रशिक्षण शाला भी खोली गई हैं। प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के प्रति हुए अपराधों प्राथमिक जांच 15 दिन के अंदर पूरी हो जाये इस पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है।