दिल्ली सियासत भाजपा को हल्के में नहीं ले सकती रोमांचक होगा चुनाव

पंचकुला (धर्मपाल वर्मा)

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है l अब नामांकन पत्र दाखिल करने और उम्मीदवारों के नाम तय करने का काम बाकी है lलोग अभी सभी दलों की तिकड़म बाजी और रणनीतियों के अलावा नेताओं के दिमाग की जंग भी देखेंगे l

बेशक बहुत लोग यह मानकर चल रहे हैं कि दिल्ली में मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अर्थात आम आदमी पार्टी का पलड़ा पहले दिन से ही भारी है और वे एक बार फिर अर्थात लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं l

उन्हें 70 मै से 50 से अधिक सीटें मिलने वाली हैं परंतु दिल्ली को किसी भी सूरत में जीतने को आमादा नजर आ रहे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं विशेषकर गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिमाग में कोई न कोई कैलकुलेटिव योजना ऐसी जरूर है जिस पर आम आदमी अभी अधिक गौर नहीं कर रहा l

मसलन यह विचारणीय विषय है कि भाजपा ने आप पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों की सूची का अध्ययन कर बहुत सोच समझकर कई चीजों को सामने रखकर उम्मीदवार तय किए हैं l अभी उनकी एक योजना और फलीभूत होनी है l यह गौर करने का विषय है कि दिल्ली में जो 50 दल एक होकर पूर्व डीजीपी पृथ्वीराज के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं उसे भाजपा की एक नियोजित मैनिपुलेशन माना जा रहा है l इन के चुनाव में आने का लाभ भी भाजपा को ही मिल सकता है l भाजपा का दिल्ली में वोट शेयर 32 33% है l वह एक और अपने वोट शेयर को थोड़ा बढ़ाने की कोशिश करेंगे वही आप पार्टी में डेंट करने के प्रयास में रहेंगे lयदि कई दलों के भानुमति के कुनबे के उम्मीदवार आप पार्टी के उम्मीदवारों की वोट काटने में सफल हो गए तो हैरान करने वाले नतीजे सामने आ सकते हैं l

पिछले चुनाव में बेशक भारतीय जनता पार्टी के 3 विधायक जीते थे परंतु आप पार्टी से आम मुकाबले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों से ही थे और उनकी जीत का अंतर बहुत अधिक नहीं था l

जहां तक पृथ्वीराज का सवाल है वे खुद एक पार्टी के मुखिया हैं lयमुनानगर हरियाणा के निवासी हैं l उन्होंने पिछला लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी की टिकट पर अंबाला सुरक्षित सीट से लड़ा था lअब वह दिल्ली में जोर आजमाइश कर रहे हैं l आप मानकर चलें कि भाजपा वाले पेशेवर लोगों पर नजर रखते हैं और उनसे लाभ उठाना जानते हैं lइसलिए अब दिल्ली का चुनाव रोचक होने जा रहा है l

जहां तक साधनों का सवाल है, इस मामले में आप अर्थात अरविंद केजरीवाल का पक्ष भाजपा से कमजोर है lभाजपा को लेकर आम आदमी यह महसूस करके चल रहा है कि उसके नेता दिल्ली चुनाव में पैसा पानी की तरह बहाएंगे l लोग अभी से कहने लगे हैं कि अरविंद केजरीवाल जिन ऑटो चालकों को अपनी ताकत मानकर चल रहे है. हो सकता है भाजपा वाले उन्हें ही लालच देकर इस बात का ठेका देते देखे जाए कि पैसा लो और वोट डलवाओ lगरीब आदमी कई बार अपनी जरूरतों को देखते हुए लालच भी करने लग जाता है lभाजपा इस फंडे पर भी काम करती रहती है l

रही बात मीडिया की, यह कहने की जरूरत नहीं है lहमारा मीडिया कब क्या करने लग जाए यह कहा नहीं जा सकता l चुनाव शुरू बाद में होगा, इनके उल्टे सीधे सर्वे पहले आने शुरू हो जाएंगे l

वैसे लोग कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल भी कम समझदार नहीं है l वह भी अपनी पूरी समझ को दाव पर लगाएगा और भाजपा को काउंटर करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा परंतु दिल्ली का चुनाव तीनों प्रमुख प्रमुख दलों भाजपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव है lइसका देश की राजनीति पर सीधा असर जाएगा lइसे जीत कर भारतीय जनता पार्टी नागरिक संशोधन अधिनियम के जनमत संग्रह के रूप में भी पेश करना चाहेगी l

बतोड़ ग्राम पंचायत की 384 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा

पंचकुला – धर्मपाल वर्मा :

पंचकूला जिले में बतोड़ ग्राम पंचायत की 384 एकड़ जमीन पर गांव के ही लगभग दो दर्जन दबंग किस्म के किसानों ने अवैध कब्जा कर रखा है l सब देख रहे हैं कि गांव के यह दबंग किसान लोग प्रशासन पंचायत और विभाग को ठेंगा दिखाकर अनाधिकार चेष्टा से ग्राम पंचायत की जमीन पर फसलें बोने काटने का काम आठ नो साल से करते आ रहे हैं l

पिछले सीजन में इस जमीन पर बोई गई गेहूं की फसल कटवा कर इसकी सारी आमद पंचायत को देने के मकसद से एक पूर्व महिला बी डीपीओ ने इस समस्या इस समस्या का समाधान करने की योजना बनाई थी व्हिच आती थी कि यह फसल कटवा कर इसे मंडी में बिकवा गए और जो हम धनी हो उसे ग्राम पंचायत के खाते में डलवा दिया जाए इसके लिए उन्होंने पुलिस से 1000 कांस्टेबल मांगे थे परंतु पुलिस ने कथित तौर पर बहाना बनाया और पुलिस सहायता देने से इंकार तो किया ही, कुछ रसूखदार तथा राजनीतिक लोगों ने उनका बरवाला से ट्रांसफर भी करा दिया l अब आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं कि जब इस तरह का हस्तक्षेप होगा तो कौन अधिकारी ग्राम पंचायत की मदद करने को आगे आएगा आपको बता दें कि महिला बीडीपीओ को स्थानांतरित करने का संबंधित लोगों ने एक नायाब तरीका निकाला ऊपर के दबाव से सरपंचों को कहा गया कि वे उक्त अधिकारी के खिलाफ काम ना करने तंग करने के आरोप लगाए ताकि इसी आधार पर उन्हें यहां से कहीं और स्थानांतरित करवाया जा सके और वे अपने मकसद में कामयाब हो गए परंतु उस झूठी शिकायत पर सरपंच ने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था l

सरपंच लक्ष्मण दास

सरपंच लक्ष्मण दास ने बताया कि अब पंचायत ने डी आर ओ के यहां केस दायर कर कब्जे हटवाने की मांग की हैl अब देखते हैं डी आर ओ इस मामले को कब तक निपटा पाएंगे l

Election Promises by Kejri Proved Fake: Reveals RTI

The replies show that not only the AAP government has done nothing on many on their poll promises, they even lied to citizens.

Replies to several applications seeking information under the Right to Information (RTI) to know achievement of the Delhi government in the last five years have revealed the AAP government has failed to deliver of several key promises made before the 2015 assembly elections. The RTI applications were filed by activist Tejpal Singh over the year 2019, and their replies have been made available just before the 2020 Delhi Assembly Elections. A private accessed the replies, and the findings expose several inconvenient facts about the Arvind Kejriwal led government in Delhi. The replies show that not only the AAP government has done nothing on many on their poll promises, they even lied to citizens.

Teacher Vacancies & School Construction

An RTI reply revealed that there are 6,004 teachers less in Delhi’s government schools as of 30th September 2019 than April 1, 2015. Moreover, there were 15,702 vacant posts on September 30, 2019, whereas 9,598 teacher posts were lying vacant on February 1, 2015.

Arvind Kejriwal had promised to construct 500 new schools. RTI reply revealed that only one school had been approved for construction in the past four years.

DTDC Buses

The number of DTDC buses that plied on the Delhi roads fell from 4,705 buses to 3,796 buses between 2015-2019. The RTI reply was signed by a Delhi Transport Corporation (DTC) official. This is in contrast to the Delhi government’s promise to buy 5,000 new buses.

Hospitals & Healthcare

Another RTI reply by the Directorate of Health Services, Government of Delhi, revealed that no new hospital was built between April 1, 2015, and March 31, 2019. The AAP government is also far from achieving 30,000 new beds to Delhi hospitals.

Fake Surveys

In 2015, Arvind Kejriwal had vowed to sanction the building of homes to JJ (jhuggi jhopri) residents after carrying out a survey. RTI has revealed that the AAP government did not construct any house between February 1, 2015, and September 30, 2019. No step has been taken to resettle 3 lac JJ residents. They were, however, awarded survey completion certificates. Interestingly, another RTI reply by the Delhi Urban Shelter Improvement Board (DUSIB) has made it clear that no such survey had been carried out in any JJ cluster in the past four years.

These RTI replies show that the Arvind Kejriwal has not fulfilled even 1% of several promises made before the last assembly elections in Delhi.

1 स्कूल स्वीकृत बनाम 500 वादे, डीटीसी बसों में गिरावट, 0 नए अस्पताल, फर्जी सर्वेक्षण: आरटीआई जवाब से पता चलता है कि केजरीवाल ने बड़े चुनावी वादे पूरे नहीं किए हैं

जवाब बताते हैं कि न केवल AAP सरकार ने अपने चुनावी वादों पर कई काम किए हैं, बल्कि उन्होंने नागरिकों से झूठ भी बोला है।

पिछले पांच वर्षों में दिल्ली सरकार की उपलब्धि जानने के लिए सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत सूचना मांगने वाले कई आवेदनों के जवाब से पता चला है कि AAP सरकार 2015 के विधानसभा चुनावों से पहले किए गए कई प्रमुख वादों को पूरा करने में विफल रही है। कार्यकर्ता तेजपाल सिंह द्वारा वर्ष 2019 में आरटीआई आवेदन दायर किए गए थे, और उनके उत्तर 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उपलब्ध कराए गए हैं। जब उत्तरों को एक्सेस किया, और निष्कर्षों ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के बारे में कई असुविधाजनक तथ्यों को उजागर किया। जवाब बताते हैं कि न केवल AAP सरकार ने अपने चुनावी वादों पर कई काम किए हैं, बल्कि उन्होंने नागरिकों से झूठ भी बोला है।

शिक्षक रिक्तियों और स्कूल निर्माण

एक आरटीआई जवाब से पता चला कि 1 अप्रैल 2015 की तुलना में 30 सितंबर 2019 तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 6,004 शिक्षक कम हैं। इसके अलावा, 30 सितंबर, 2019 को 15,702 खाली पद थे, जबकि 1 फरवरी 2015 को 9,598 शिक्षक पद खाली थे।

अरविंद केजरीवाल ने 500 नए स्कूल बनाने का वादा किया था। आरटीआई के जवाब से पता चला कि पिछले चार वर्षों में केवल एक स्कूल को निर्माण के लिए मंजूरी दी गई थी।

डीटीडीसी बसें

2015-2019 के बीच दिल्ली की सड़कों पर उतरने वाली DTDC बसों की संख्या 4,705 बसों से घटकर 3,796 रह गई। RTI के उत्तर पर दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे। यह 5,000 नई बसें खरीदने के दिल्ली सरकार के वादे के विपरीत है।

अस्पताल और स्वास्थ्य सेवा

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के एक अन्य आरटीआई जवाब से पता चला है कि 1 अप्रैल, 2015 और 31 मार्च, 2019 के बीच कोई नया अस्पताल नहीं बनाया गया था। AAP सरकार दिल्ली के अस्पतालों में 30,000 नए बेड हासिल करने से भी दूर है।

नकली सर्वेक्षण

2015 में, अरविंद केजरीवाल ने सर्वेक्षण करने के बाद जेजे (झुग्गी झोपरी) निवासियों को घरों के निर्माण को मंजूरी देने की कसम खाई थी। आरटीआई से पता चला है कि AAP सरकार ने 1 फरवरी, 2015 और 30 सितंबर, 2019 के बीच किसी भी घर का निर्माण नहीं किया था। 3 लाख जेजे निवासियों को फिर से बसाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। हालांकि, उन्हें सर्वेक्षण पूरा होने के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के एक और आरटीआई जवाब ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पिछले चार वर्षों में किसी भी जेजे क्लस्टर में ऐसा कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया था।

ये आरटीआई जवाब बताते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव से पहले किए गए कई वादों में से 1% भी पूरा नहीं किया है।

आज का राशिफल

Aries

20 जनवरी 2020: आप कोई भी बात बहुत सोच-समझ कर ही कहें. लोगों से कोई उम्मीद न रखें. अपनी तरफ से पूरी विनम्रता से पेश आएं. आज होने वाली कोई खास बातचीत आपके भविष्य को भी प्रभावित कर सकती है. आज आप व्यावहारिकता भी रखें. अपने मन की बात पर पूरा भरोसा करें.कोई बड़ा सरप्राइज आप तक आ सकता है. आज बड़े लोगों के साथ रहने का अवसर भी आपको मिल सकता है. इसका फायदा आपको आने वाले दिनों में मिलेगा.

Taurus

20 जनवरी 2020: शांति से दिन बिताएं और आने वाले समय की प्लानिंग करें. अपना काम मन लगाकर करें. समय आने पर उसका फायदा भी आपको हो सकता है. आपके द्वारा रखी गई योजना पूरी हो सकती है. बदलावों को अपनाने का दिन है. आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आवास संबंधी समस्या भी आज सुलझ सकती है. बिजनेस के काम से बाहर जा सकते हैं. संतान की प्रगति होगी. बहुत से काम पूरे हो जाएंगे.

Gemini

20 जनवरी 2020: अपनी जिम्मेदारियों से ज्यादा काम खुद पर न डालें. आपके लिए खुद पर नियंत्रण और अनुशासन रखना जरूरी है. हर भावनात्मक स्थिति में खुद को संयम में रखें. पैसों के मामले में धीरे-धीरे आगे बढ़ें. बड़े और अनुभवी लोगों से अच्छी सलाह भी आपको मिल सकती है. कला, संगीत, भाषा, लेखन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को करियर संबंधित अच्छे मौके भी मिल सकते हैं. बिजनेस में कर्मचारियों पर ज्यादा ध्यान दें.

Cancer

20 जनवरी 2020: अचानक फायदा होने के योग बन रहे हैं. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. रोजमर्रा के कामकाज बिना रुकावट के पूरे होंगे. किसी बड़ी बात को लेकर टेंशन खत्म हो सकती है. आप बहुत उत्साह में रहेंगे. दोस्तों और संबंधियों के बारे में विचार करेंगे. मन में सकारात्मक ऊर्जा भी रहेंगी. किसी तनावपूर्ण स्थिति को संभालने और शांत करने की कोशिश करें. विकास की योजनाएं बन सकती हैं.

Leo

20 जनवरी 2020: नौकरीपेशा और बिजनेस वाले लोग टारगेट बना कर काम करें. आप जल्दी सफल हो सकते हैं. आपके जीवन के कुछ क्षेत्रों में बदलाव हो सकता है. उसका अहसास भी आपको पहले से होगा. आप छोटे-मोटे विषयों पर भी काफी गहराई से विचार करेंगे. धैर्य रखें और पूरी बात समझकर ही कोई फैसला करें. अचानक कोई बात आप पर असर छोड़ सकती है. आपका बिजनेस भी सामान्य रहेगा. दोस्तों से भी मदद मिलती रहेगी.

Virgo

20 जनवरी 2020: लगभग बहुत सी रुकावटें खत्म हो सकती हैं. काम समय पर कर लें. नौकरी और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा हो सकता है. आप काफी महत्वाकांक्षी और उदार भी हो सकते हैं. आपको सफलता मिले या न मिले, अपनी कोशिशें न छोड़ें. आज आपको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. परिवार या मकान संबंधित अधूरे काम पूरे होने की संभावना बन रही है. धैर्य से काम करेंगे तो सफलता मिलने के योग हैं. बिजनेस अच्छा चलेगा. काम के विस्तार की योजनाएं बन सकती है. रुका हुआ पैसा मिल सकता है.

Libra

20 जनवरी 2020: मीठा बोलकर आप अपने काम करवा लेंगे. करियर और निजी जीवन आपके लिए बड़ा मुद्दा बन सकता है. नई नौकरी के लिए कोशिश करनी होगी. करियर को लेकर आपके दिमाग में कोई ऐसा आइडिया आ सकता है जो आपके लिए कारगर रहेगा. आप कुछ खास फैसले भी ले सकते हैं. इस सिलसिले में काफी मंथन और बातचीत होगी. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल सकता है. परिवार में खुशी का मौका मिल सकता है.

Scorpio

20 जनवरी 2020: आज आप किसी खास नतीजे पर पहुंच सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से दिमाग में जो उथल-पुथल चल रही है, वो खत्म होने हो सकती है. आपके लिए दिन ठीक है. धन लाभ के योग हैं. मूल्यवान धातुओं से फायदा हो सकता है. प्रतिष्ठित लोगों से मेल-जोल बढ़ सकता है. खान-पान पर संयम रखें. आर्थिक कामकाज में प्रगति हो सकती है

Sagittarius

20 जनवरी 2020: आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. आज आप जहां तक हो सके, शांत रहें, समझौते का मन बनाकर चलें. परिवार के साथ अच्छा तालमेल रहेगा. खरीददारी हो सकती है. नई वस्तु या कार खरीदने का विचार हो सकता है. पारिवारिक सुख और संतोष रहेगा. अपनीवस्तुएं संभालकर रखें.

Capricorn

20 जनवरी 2020: आज जाने-अनजाने में आपसे ऐसा कोई काम हो सकता है जिससे आपकी इज्जत के दो सितारे बढ़ जाएंगे. कम मेहनत में भी फायदा हो सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. भाइयों और दोस्तों की मदद से आपको फायदा हो सकता है. आप जो नया काम करना चाहते हैं, वह शुरू हो सकता है. जमीन-मकान की खरीददारी भी होने के योग हैं. दिनभर बिजनेस के बारे में प्लानिंग हो सकती है. परेशानियों का समाधान आपके सामने आ सकता है.

Aquarius

20 जनवरी 2020: धन लाभ के मौके मिल सकते हैं. एकाग्र होने की कोशिश करें. साथ काम करने वाले कुछ लोग आप से अपनी खास बातें भी शेयर कर सकते हैं. प्रेम संबंधों में गहराई बढ़ सकती है. सितारे आपके काम पूरे करवा सकते हैं. बिजनेस में परेशानियां खत्म होने के योग हैं. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. आपकी पहचान का दायरा बढ़ सकता है और आप हिम्मत से काम कर सकेंगे.

Pisces

20 जनवरी 2020: आज आप में जरूरत से ज्यादा काम करने की ऊर्जा रहेगी. आप अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने की कोशिश करें. आपकी सफलता पूरी तरह आपकी तैयारियों पर हैं. महत्वपूर्ण लोगों से अचानक और सही समय पर मुलाकात हो सकती है. बिजनेस के सौदे सफल हो सकते हैं. पैसों की स्थिति सकारात्मक हो सकती है. दिन सकारात्मक तरीके से बिताएं. मौके पर ही फौरन कोई फैसला करने के पहले ठीक से विचार कर लें.

प्रधान मंत्री मोदी के साथ “परीक्षा पे चर्चा” आज

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उन छात्रों का चयन किया है जो पांच विषयों पर उनके द्वारा प्रस्तुत निबंधों के आधार पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछेंगे। ​​अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम सुबह करीब 11 बजे शुरू होगा और यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करने जा रहे हैं. इसमें छात्र, शिक्षक, अभिभावक हिस्सा लेंगे. परीक्षा पे चर्चा सुबह 11 बजे तालकटोरा स्टेडियम में होगी. इस कार्यक्रम में इस बार खासतौर पर दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहने व प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा. परीक्षा पे चर्चा का यह तीसरा संस्करण है. इस कार्यक्रम में छात्रों के पास यह सुविधा होती है कि वे अपना सवाल सीधे प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं. यह कार्यक्रम इस उद्देश्य से शुरू किया गया है कि छात्र तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकें.

इस बार प्रधानमंत्री यहां दिव्यांग छात्रों से विशेष तौर पर चर्चा करेंगे. उन्हें यहां लाने और उनके बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के अनुसार, दिव्यांग छात्रों ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ज्यादा रुचि ली है. निशंक ने बताया कि दिव्यांग छात्र सीधे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं और ये छात्र प्रधानमंत्री के साथ सीधा संवाद करेंगे. निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि छात्रों की परीक्षाएं तनावमुक्त हों, ताकि सभी विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.

अपने वीडियो संदेश में निशंक ने कहा, “मैं देशभर के सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों से 20 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा-2020 कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान करता हूं.” मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के मद्देनजर ओडिशा, असम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल जाकर छात्रों के साथ विशेष मुलाकात की है. उन्होंने स्कूल में छात्रों के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की.

धोत्रे ने छात्रों से कहा कि वे किसी भी परीक्षा का दबाव न लें और 20 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम देखें, जिसमें प्रधानमंत्री देशभर के स्कूली छात्रों के साथ परीक्षा से संबंधित मुद्दों पर बातचीत करेंगे. छात्रों के बीच प्रधानमंत्री की यह चर्चा लोकप्रिय रही है, और यही कारण है कि पिछले वर्ष के मुकाबले 250 अधिक छात्रों ने इस बार परीक्षा पर चर्चा के लिए अपना पंजीकरण करवाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में इस बार भारतीय छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे छात्र भी जुड़ने जा रहे हैं. परीक्षा पे चर्चा का पहला संस्करण 16 फरवरी, 2018 को आयोजित हुआ था और इसका दूसरा संस्करण 29 जनवरी, 2019 को हुआ था.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः माघ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रि 02.06 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः अनुराधा रात्रि 11.30 तक है, 

योगः अतिगण्ड प्रातः 07.58 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18, 

सूर्यास्तः 05.46 बजे।

नोटः आज षटतिला एकादशी व्रत है। सूर्य सायन कुम्भ में।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 19.01.2020

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Narender @ Brijmohan R/o # 730/8, BDC, Sec-26, Chandigarh and Narender Kumar R/o # 282/A, Village-Daria, Chandigarh while they were gambling near CITCO Yard, Village Daria, Chandigarh on 18.01.2020. Total cash Rs. 4020/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 19, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later they were bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Islaam Khan R/o # 2111, Mauli Jagran, Chandigarh and recovered 40 injections of Bupernorphine and Pheniramine Maleate drugs from his possession near Shiv Mandir, Railway Road, Mauli Jagran, Chandigarh on 18.01.2020. A case FIR No. 06, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ajay Kumar R/o # 13, Gali No-3, Kharak Mangoli, Panchkula (HR) reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No HR03-T-8905 parked near Punjab and Sindh Bank, Madhya Marg, Sector-26 Chandigarh on 12.01.2020. A case FIR No. 14, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Gurdial Singh Gill R/o # 230, NAC, Shivalik Enclave, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH04-E-6045 parked near Shivalik Garden, Manimajra, Chandigarh on 18.01.2020. A case FIR No. 11, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Deepak Yadav R/o # 195/2, Maloya Colony, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01-BE-0631 parked at Kachi Parking, Distt Court, Sector-43, Chandigarh on 04.11.2019. A case FIR No. 06, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Manoj Kumar, DGM Accounts c/o Indian Acrylics LTD, SCO No. 49-50, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person stole away Cash Rs. 2,19,670/- and Aadhar Card from locker after breaking the cash cabin glass door on 18.01.2020.  A case FIR No. 15, U/S 380 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-39B, Chandigarh reported that unknown person stole away mobile phone, purse containing DL, Pan card, SBI Debit card, PGI ID Card and Cash Rs. 6000/- from Gurudwara Santsar Sahib, Sector-38W Chandigarh on 18.01.2020.  A case FIR No. 11, U/S 380 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Proclaimed Offender

A case FIR No. 07, U/S 174A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against M/s. Anshu Construction through its Prop. Kamlesh Singh R/o # 4033 Sector-46D, Chandigarh who declared Proclaimed Offender on 31.08.2019 and does not appear before the Hon’ble Court in pursuance of issuance of the proclamation.  Investigation of case is in progress.

Cheating

          A case FIR No. 18, U/S 406, 420, 120-B IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the direction of Hon’ble Court on complaint of Mithlesh Kumar R/o Plot no. 169, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh against Sonu R/o Village Budhanpur, Jind, Haryana and Pardeep Kumar R/o # 119, Sahi Majra, Teh. SAS Nagar, Distt. Mohali (PB). Alleged person had taken the vehicle registration no. CH01TB 2389, Mahindra bolero maxi truck, of the complainant to run for commercial activity as a driver/conductor, but have not returned the vehicle thereafter and have not rendered any account. The vehicle was taken on 27.6.2019 and has not been returned back till date. Investigation of case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

19 जनवरी 2020: कुछ नए अनुभव हो सकते हैं. आप कई तरह की समस्याएं सुलझाने की कोशिश करेंगे और उसमें सफल होने की संभावना भी है. आज आप अपनी बात स्पष्ट रुप से कहने की कोशिश करें. दूसरों की बात भी उतने ही अच्छे से समझने की कोशिश करें. आज आप हर व्यक्ति और अपने कामकाज से कुछ सीखने की कोशिश करें. पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए समय अच्छा है.

Taurus

19 जनवरी 2020: आपके लिए समय अच्छा हो सकता है. पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहें. नई बातें जानने के लिए आप उत्सुक हो सकते हैं. आज आप किसी को महत्वपूर्ण मामले में कारगर राय दे सकते हैं. पुराने किसी नुकसान की भरपाई हो सकती है. आज फ्री होकर काम करें . भाइयों, दोस्तों और साथ काम करने वालों से मदद मिल सकती है.

Gemini

19 जनवरी 2020: आज आप खुद की योजना पर भरोसा रखें. पैसों के मामलों में दिलचस्प ऑफर मिल सकते हैं. इन पर बहुत गंभीरता से विचार करें. ऑफिस और बिजनेस में आप दूसरों की देखादेखी कर सकते हैं. करियर, संबंध और इमेज के लिए दिन अच्छा हो सकता है. किसी स्थान से पैसे मिलने का इंतजार रहेगा और पैसा मिल भी सकता है. जमीन-जायदाद से फायदे के योग बन रहे हैं. स्टूडेंट्स को प्रतियोगिताओं में सफलता मिल सकती है. महिलाओं के लिए दिन शुभ है. धन लाभ की भी संभावना है.

Cancer

19 जनवरी 2020: लोगों से संबंध बढ़ाने के लिहाज से दिन अच्छा है. करियर के बारे में संभावनाएं ज्यादा साफ होती जाएंगी. अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ा कोई राज आज आपको पता चल सकता है. आपके प्रस्ताव भी ज्यादातर लोग मान सकते हैं. अपने काम और जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. कामकाज और करियर में आपको बहुत कुछ नई बातें पता चल सकती हैं. करीबी लोगों से रिश्ते मजबूत हो सकते हैं. अचानक धन लाभ से आप खुश हो सकते हैं. परिवार में वातावरण अच्छा रहेगा. बिजनेस में प्रगति के योग हैं.

Leo

19 जनवरी 2020: अपने क्षेत्र में दूसरों से आगे निकलने के लिए आप बहुत उत्साहित हो सकते हैं. आप चाहे जितने भी व्यस्त रहें, घर-परिवार के लोगों से फोन पर कॉन्टैक्ट रखें. कुछ महत्वपूर्ण मामलों में अच्छी प्रगति होने की संभावना है. पैसा कमाने का कोई मौका भी आज आपको मिल सकता है. जिससे एक्स्ट्रा इनकम के योग हैं. कोई पार्ट टाइम काम भी आपको मिल सकता है. रोमांस और रिश्तों के मामले में स्थिति पहले से ठीक हो सकती है. मांगलिक कामों में शामिल होने के मौके मिल सकते हैं.

Virgo

19 जनवरी 2020: आपके लिए समय अच्छा कहा जा सकता है. पैसों से संबंधित परेशानी खत्म होने के योग बन रहे हैं. आज आपको किसी खास इंसान से सलाह या मदद भी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आप काफी सक्रिय रहेंगे. आपके ज्यादातर मामले आसानी से सुलझ सकते हैं. किसी भरोसेमंद व्यक्ति से अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं. समस्याओं का समाधान आसानी से मिलने की संभावना है. किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मदद कर सकते हैं. ज्यादातर काम समय पर पूरे होने के योग बन रहे हैं. जमीन-जायदाद से फायदा हो सकता है.

Libra

19 जनवरी 2020: किसी खास काम को लेकर आप बहुत उत्साही हो सकते हैं. नए अनुभव मिल सकते हैं. पेशेवर लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. जो भविष्य में आपका करियर बढ़ा सकते हैं. बिजनेस में कोई सौदा करना चाहते हैं, तो इस मामले में आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है. आज आप दूसरों को अपनी बात आसानी से समझने की कोशिश करेंगे. जो काम काफी दिनों से करने की सोच रहे थे, आज आप वो कर सकते हैं. करियर को आगे बढ़ाने की कोशिश सफल हो सकती है. धार्मिक कामों में भी आपकी रुचि बढ़ सकती है.

Scorpio

19 जनवरी 2020: लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं. समय आपके साथ रहेगा. आपके लिए दिन खास रहेगा. कुछ ऐसी बातें या चीजें सामने आ सकती हैं, जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा देंगी. किसी कठिन मामले को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है. अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें. कार्यक्षेत्र में जान-पहचान के लोग मददगार रहेंगे. नया सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकताहै. दिन शुभ रहेगा. कोई बीमारी भी ठीक हो जाएगी. किस्मत का साथ और रुका हुआ पैसा मिलने सकता है.

Sagittarius

19 जनवरी 2020: कई चीजों को बेहतर ढंग से समझने में आपको मदद मिल सकती है. नई जानकारियां मिलेंगी. आपके पास हर बात का जवाब हो सकता है. अकेले ही सारा काम करने की इच्छा आपके मन में हो सकती है. कॉन्फिडेंस भी ज्यादा रहेगा. लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिलसकते हैं. समय आपके साथ रहेगा. आप किसी खास मामले में सही समय पर सही जगह मौजूद हो सकते हैं. इससे आप मौके का फायदा उठा सकते हैं. विवादों में भी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.

Capricorn

19 जनवरी 2020: मौका मिले तो थोड़ा आराम कर लें. किसी योजना पर आप काम कर रहे हैं, तो पैसों की स्थिति में सुधार होने की संभावना बन रही है. जीवनसाथी के लिए कोई छोटा-मोटा गिफ्ट खरीद सकते हैं. निजी परेशानियां सुलझाने में भी सफलता मिलेगी. थोड़ा सोच-विचार और बातचीत करेंगे, तो सब सुलझ सकता है.लोगों से बातचीत करेंगे तो कई नए विचार आपके सामने आ सकते हैं. करियर में फायदा होने के योग बन रहे हैं. नई शुरुआत के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. कामकाज बेहतर ढंग से कर पाएंगे. बिजनेस में सफलता मिल सकती है.

Aquarius

19 जनवरी 2020:  कोई कानूनी मामला है, तो उसके बारे में अच्छी खबर मिल सकती है. दोस्तों के साथ कामकाज के लिए प्लानिंग बन सकती है. लोगों के साथ तालमेल बनेगा और मुलाकात भी हो सकती है. गोचर कुंडली के कर्म भाव में चंद्रमा होने से आपको सफलता मिलने के योग बन रहे है. बहुत जल्दी ही आपको कोई यात्रा करनी पड़ सकती है. पुराने निवेश से फायदा होने के योग बन रहे है. ऑफिस में लोग आपकी तारीफ कर सकते हैं. समाज और परिवार में सम्मान मिलने के योग हैं. बड़े लोग आपसे खुश हो सकते हैं.

Pisces

19 जनवरी 2020: अपने विचार साफ तौर पर रखें. कारोबार में लोग आपसे सहमत होकर आपकी बात भी मान सकते हैं. ऑफिस और बिजनेस के मामले में सफलता वाला दिन हो सकता है. आप कोशिश करेंगे तो किसी खास व्यक्ति को प्रभावित करने में सफल हो सकते हैं. किसी भरोसेमंद दोस्त से मदद लेकर ही कोई काम करें. किसी के साथ अचानक होने वाली मुलाकात प्रेम संबंधों की शुरुआत करवा सकती है. आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः माघ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष,

तिथिः दशमी रात्रि 02.52 तक है, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः विशाखा रात्रि 11.41 तक है, 

योगः शूल प्रातः 10.02 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18, 

सूर्यास्तः 05.45 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।