आज का राशिफल

Aries

21 जनवरी 2020: आपको राहत की सांस लेने का समय है. अब तक का महीना आपके लिए व्यस्त रहा है, लेकिन आज आप मन की शांति पा सकेंगे. आप स्वयं को ध्यान और आराम के लिए इच्छुक पाएंगे. यह एक अच्छी बात है. अपने दोस्तों और परिवार के लिए भी कुछ समय निकालने की कोशिश करें.

Taurus

21 जनवरी 2020: आज व्यस्त रहने की उम्मीद है. आपके पास करने के लिए बहुत सारी चीजें हैं और आप इसे प्रबंधित करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं. अपने सभी कार्यों से निपटने का सबसे आसान तरीका एक टू-डू लिस्ट बनाकर पहले जो आपको आवश्यक है उसे प्राथमिकता हैं. इस तरह आपके पास पूरे दिन का पालन करने के लिए एक संरचना होगी और चीजें गड़बड़ नहीं होंगी.

Gemini

21 जनवरी 2020: आप किसी ऐसे व्यक्ति को याद कर सकते हैं जिसके साथ आपकी थी. आपके लिए मिथुन राशि की सबसे अच्छी बात, अतीत को भूलकर आगे बढ़ना होगा. उस व्यक्ति को अपने जीवन में वापस आमंत्रित करें. किसी ऐसे दोस्त को मत खोइए जिसे आपका दिल जाने नहीं दे.

Cancer

21 जनवरी 2020: आज आप जिन कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे हैं वे आपके भविष्य के लिए फायदेमंद होंगे. अभी आप नहीं सोच सकते कि वे महत्वपूर्ण हैं लेकिन आपके द्वारा बनाए गए कनेक्शन आपकी ज़रूरत के समय में आपकी मदद करने जा रहे हैं. आज किसी भी सामाजिक सभा से बचने की कोशिश न करें.

Leo

21 जनवरी 2020: यदि आप जो चाहते हैं उसके बारे में बहुत अधिक दबंग हैं तो लोग आपकी मदद करने में थोड़ा सशंकित हो सकते हैं. आदेशों को इधर-उधर फेंकने के बजाय, अन्य लोगों के सुझाव मांगें और फिर अपनी राय उनके सामने रखें. एक टीम के रूप में चीजें करें, न कि बॉस के रूप में.

Virgo

21 जनवरी 2020: आपका क्षति नियंत्रण कौशल आज सबसे बड़ा साबित होने जा रहा है. लोगों जरूरत के समय में आपके पास सलाह लेने आएंगे. आपसे उन्हें सबसे अच्छी सलाह मिलती है. हालांकि, अपनी खुद की सलाह का पालन करना न भूलें – और अपने जीवन को वापस ट्रैक पर लाएं.

Libra

21 जनवरी 2020: आप आज बहुत रचनात्मक रूप से प्रेरित होने जा रहे हैं. यदि कोई कला, या पुस्तक, या संगीत है, जिस पर आप काम कर रहे हैं तो आज का दिन इसे प्राप्त करने का सबसे अच्छा दिन है. आपके सिर के अंदर और बाहर विचार बहने वाले हैं, इसलिए उन्हें बर्बाद न करें.

Scorpio

21 जनवरी 2020: हो सकता है कि चीजें आपके अनुसार नहीं चल रही हों, लेकिन यह ठीक है. एक बदलाव के लिए, ब्रह्मांड को अपने जीवन के नियंत्रण में रहने दें. कभी-कभी नियंत्रण छोड़ना सबसे अच्छी बात है जो आप अपनी उत्पादकता और मानसिक पवित्रता दोनों के लिए कर सकते हैं.

Sagittarius

21 जनवरी 2020: आपकी राय आज दूसरों के लिए बहुत मायने रखने वाली है. लोग आपको देखेंगे और जवाब के लिए आपके पास आएंगे. आप गुरु की तरह माने जाएंगे. अपने नेतृत्व कौशल को ब्रज करना सुनिश्चित करें ताकि आप उन सभी प्रश्नों के लिए तैयार हों जो लोग आपके ऊपर फेंकने जा रहे हैं.

Capricorn

21 जनवरी 2020: आज आप विशेष रूप से मंडी महसूस कर सकते हैं. यह सब कुछ आपके आसपास होने के कारण हो सकता है. आपको वह अधिकार नहीं मिल रहा है जो आप चाहते हैं और हकदार हैं. लेकिन याद रखना, धैर्य एक गुण है. तो बस इस बात पर पकड़ बनाए रखें कि आप क्या चाहते हैं जो आपको मिल रहा है, लेकिन यह बस थोड़ी देर लेने वाला है.

Aquarius

21 जनवरी 2020: आज आपके चारों तरफ सकारात्मक ऊर्जा रहने वाली है. आप ऊर्जावान और शांत महसूस करेंगे. इस दिन को एक शक्ति दिवस के रूप में उपयोग करें ताकि आप उन सभी कार्यों को पूरा कर सकें जो आप अगले दिन के लिए छोड़ रहे हैं. जब आपके पास ऊर्जा हो और शिथिलता न हो तो बेहतर है.

Pisces

21 जनवरी 2020: एक नया खेल शुरू करने और उसे अपनाने के लिए एक अच्छा दिन है. आप हमेशा सोफे पर बैठकर टीवी नहीं देख सकते. आपको थोड़ी ताजी हवा और थोड़ा व्यायाम करने की आवश्यकता है. यदि आप एक पूर्ण खेल के लिए जाने का मन नहीं करते हैं, तो बस एक सैर के लिए जाएं. इससे आपका सिर साफ हो जाएगा.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः माघ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी रात्रि 01.45 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः ज्येष्ठा रात्रि 11.43 तक है, 

योगः ध्रुव रात्रि 04.47 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18, 

सूर्यास्तः 05.47 बजे।

नोटः आज तिल द्वादशी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

‘ परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान प्रधान मंत्री मोदी ने वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के खेल की मिसाल दी

‘पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब.’ भारत में जब बच्चों के पढ़ने की बात हो तो मां-बाप अक्सर यह कहावत दोहराते हैं. हालांकि, अब जमाना प्रोफेशनल गेम्स का है और खेल ना आपको सिर्फ कामयाब बनाता है, बल्कि जीवन की कठिनाइयों से लड़ने की ताकत भी देता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान खेल और खिलाड़ियों का जिक्र कर बताया कि कैसे निराशा से उबरकर जीत की ओर बढ़ा जा सकता है. उन्होंने छात्रों से चर्चा के दौरान वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के खेल की मिसाल दी. 

नई दिल्ली: 

पीएम मोदी ने सोमवार (20 जनवरी) को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा कर रहे थे. उन्होंने इस चर्चा के दौरान कहा, ‘हम विफलताओं से भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं. हर प्रयास में उत्साह भर सकते हैं. किसी चीज में आप विफल हो गए तो उसका मतलब है कि अब आप सफलता की ओर चल पड़े हो.’ प्रधानमंत्री ने इसी दौरान दो क्रिकेट मैचों का जिक्र किया. इनमें से एक में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने हार को जीत में बदल दिया था. दूसरा मैच अनिल कुंबले की जिजीविषा को लेकर था. 

कोलकाता का वो यादगार टेस्ट...
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले 2001 में कोलकाता के ऐतिहासिक मैच का जिक्र किया. यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. मोदी ने कहा, ‘2001 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. मैच में भारत की स्थिति खराब हो गई. फॉलोऑन खेलना पड़ा. बुरा हाल था. दोबारा खेलने आए तो भी फटाफट विकेट गिरने लगे. सारा माहौल निराशा का था, हतोत्साहित करने वाला था. दर्शक भी नाराजगी व्यक्त करते रहते हैं. वे भूल जाते हैं कि मेरे अपने खेल रहे हैं और इनका उत्साह बढ़ाओ. लेकिन आपको याद होगा कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने उस दिन जो कमाल किया. दोनों धीरे-धीरे खेलते रहे. दोनों दिनभर खेले और माहौल बदल दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने मैच भी जिता दिया.’

विंडीज दौरे पर कुंबले का कमाल 
प्रधानमंत्री ने दूसरा उदाहरण 2002 के क्रिकेट मैच का दिया. उन्होंने कहा, ‘साल 2002 में भी एक ऐसा ही मैच हुआ. तब भारत की टीम वेस्टइंडीज खेलने गई थी. तब उस समय के हमारे एक अच्छे बॉलर अनिल कुंबले को चोट लग गई. बाउंसर लगने से उनका जबड़े में गंभीर चोट आई. अब स्थिति यह थी कि अनिल बॉलिंग कर पाएंगे या नहीं. लेकिन उन्होंने दर्द की परवाह नहीं की. अगर वे ना भी खेलते तो देश भी उन्हें दोष नहीं देता. लेकिन उन्होंने तय कि यह मेरा जिम्मा है. पट्टियां बांधकर खेलने उतर पड़े. उस समय ब्रायन लारा का विकेट लेना बड़ी बात होती थी. और अनिल ने मैच में लारा को विकेट लेकर मैच का नक्शा पलट दिया.’ 

‘परीक्षा पे चर्चा’ में मोदी ने दिये छात्रों को तनाव मुक्त रहने के मंत्र

पीएम मोदी ने बच्चों से परीक्षा के तनाव को दूर रखने, तकनीक का सही उपयोग, शिक्षा का महत्व जैसे विषयों पर चर्चा की. घर में एक कमरा टेक्नॉलजी मुक्त हो जिसमें अपने परिवार के साथ भी कुछ वक्त बितायेँ।

नई दिल्ली(ब्यूरो): 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ की. इस दौरान पीएम मोदी से देश भर के छात्रों से सवाल किए जिनके उन्होंने जवाब दिए. पीएम मोदी ने बच्चों से परीक्षा के तनाव को दूर रखने, तकनीक का सही उपयोग, शिक्षा का महत्व जैसे विषयों पर चर्चा की. बता दें ‘परीक्षा पे चर्चा का यह तीसरा संस्करण था’. 

पीएम मोदी ने छात्रों से कहा, ‘फिर एक बार आपका यह दोस्त आपके बीच में है. सबसे पहले मैं आपको नववर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं’. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा आपके माता-पिता का बोझ थोड़ा हल्का करना चाहिए’ पीएम मोदी ने कहा ‘छात्रों से संवाद करके मुझे बहुत आनंद आता है. यह कार्यक्रम दिल को छू लेने वाला है’  

प्रधान मंत्री मोदी ने एक सवाल के जवाब में कहा क घर में एक कमरा टेक्नॉलजी मुक्त हो जिसमें अपने परिवार के साथ भी कुछ वक्त बिताना चाहिए यह सबसे अधिक तनाव मुक्त करने वाला समय होगा।जहां आप सोशल मीडिया इंटरनेट इत्यादि से दूर अपने परिवार के सान्निध्य में बैठ कर कुछ समय बिताएँगे, जब सारा परिवार स कमरे में होगा तो परिवार आपस में एक दूसरे को अधिक समझेगा आप उतना ही तनाव मुक्त हो अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे।

‘यह महत्वपूर्ण दशक है’ 
पीएम मोदी ने कहा, ‘2020 सिर्फ नया वर्ष नहीं है, यह नया दशक भी है. यह दशक आपके लिए जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही देश के लिए भी महत्वपूर्ण है. इस दशक में देश जो भी करेगा, उसमें इस समय जो 10वीं, 12वीं के विद्यार्थी हैं, उनका बहुत योगदान रहेगा’

परीक्षा जीवन नहीं है
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम विफलताओं से भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं. हर प्रयास में हम उत्साह भर सकते हैं और किसी चीज में आप विफल हो गए तो उसका मतलब है कि अब आप सफलता की ओर चल पड़े हो.’ 

उन्होंने कहा, ‘जाने अनजाने में हम उस दिशा में चल पड़े हैं जहां सफलता-विफलता का मुख्य बिंदु कुछ विशेष परीक्षाओं में हासिल किए गए मार्क्स बन गए हैं. इसकी वजह से मन में यही रहता है कि एक बार मार्क्स ले आऊं बाकी सब बाद में करूंगा. केवल परीक्षा के अंक ही जिंदगी नहीं हैं. कोई एक परीक्षा पूरी जिंदगी नहीं है. ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, लेकिन यही सब कुछ है, ऐसा नहीं मानना चाहिए.’

युवा भारत एक खानदान की पांचवी पीढ़ी को नहीं चाहता: रामचन्द्र गुहा

इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने इसके साथ ही कहा कि राहुल गांधी के पास भारतीय राजनीति में ‘कठोर परिश्रमी और खुद मुकाम बनाने वाले’ नरेंद्र मोदी के सामने कोई मौका नहीं है.

नयी दिल्ली(ब्यूरो). 

इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने शुक्रवार को कहा कि केरल के लोगों ने ‘खानदान की पांचवी पीढ़ी’ के राहुल गांधी को संसद के लिए चुनकर विनाशकारी काम किया है. गुहा ने इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस नेता के पास भारतीय राजनीति में ‘कठोर परिश्रमी और खुद मुकाम बनाने वाले’ नरेंद्र मोदी के सामने कोई मौका नहीं है. गुहा ने कहा कि कांग्रेस का स्वतंत्रता संग्राम के समय ‘महान पार्टी’ से आज ‘दयनीय पारिवारिक कंपनी’ बनने के पीछे एक वजह भारत में हिंदुत्व और अंधराष्ट्रीयता का बढ़ना है.

केरल साहित्य महोत्सव के दूसरे दिन ‘राष्ट्र भक्ति बनाम अंधराष्ट्रीयता’ विषय पर आयोजित सत्र में गुहा ने कहा, ‘मैं निजी तौर पर राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं. वह सौम्य और सुसभ्य व्यक्ति हैं, लेकिन युवा भारत एक खानदान की पांचवी पीढ़ी को नहीं चाहता. अगर आप मलयाली 2024 में दोबारा राहुल गांधी को चुनने की गलती करेंगे तो शायद नरेंद्र मोदी को ही बढ़त देंगे.’ सत्र में मौजूद केरलावासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा केरल ने भारत के लिए कई बेहतरीन काम किए हैं, लेकिन आपने संसद के लिए राहुल गांधी को चुनकर एक विनाशकारी कार्य किया है.

राहुल गांधी को 2019 के लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार के गढ़ उत्तर प्रदेश के अमेठी में हार मिली थी जबकि केरल के वायनाड से उन्हें जीत मिली थी. उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी की असली बढ़त यह है कि वह राहुल गांधी नहीं हैं. उन्होंने खुद यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने 15 साल तक राज्य को चलाया है और उनमें प्रशासनिक अनुभव है. वह उल्लेखनीय रूप से कठिन परिश्रम करते हैं और कभी यूरोप जाने के लिए छुट्टी नहीं लेते. मेरा विश्वास कीजिए, मैं यह सब गंभीरता से कह रहा हूं.’ उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा और ‘मुगल वंश के आखिरी’ दौर से उनकी स्थिति की तुलना की

नड्डा बने नए भाजपा प्रमुख, दिल्ली चुनाव नयी चुनौती

नई दिल्ली(ब्यूरो): 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) बन गए हैं. सोमवार को बीजेपी स्थित मुख्यालय में जेपी नड्डा निर्विरोध इस पद के लिए चुने गए. राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने जेपी नड्डा के बीजेपी अध्यक्ष बनने की घोषणा की. बीजेपी में अध्यक्ष पद बिना मुकाबले के चुने जाने की परंपरा रही है, जो इस बार भी जारी रहा. नड्डा का कार्यकाल 2022 तक रहेगा. 

जेपी नड्डा ने अमित शाह की जगह ली है. शाह करीब साढ़े पांच साल तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे. अमित शाह का साढ़े पांच साल का कार्यकाल बीजेपी के लिए स्वर्ण युग के तौर पर याद किया जाएगा. इस दौरान पार्टी ने सफलता के नए शिखर छुए. बीजेपी ने जहां अधिकतर विधानसभा चुनाव जीते वहीं  2019 के लोकसभा चुनाव में एतिहासिक जीत हासिल की. अमित शाह के गृहमंत्री बनने के चलते उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से खुद को मुक्त किया है.

दिल्ली चुनाव होगी पहली चुनौती
नड्डा के सामने शाह का शानदार रिकॉर्ड एक चुनौती के तौर पर रहेगा. अध्यक्ष के तौर पर उनकी पहली चुनौती दिल्ली विधानसभा चुनाव होगा. गौरतलब है कि पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हुई थी. पार्टी ने सिर्फ तीन ही सीटें जीती थी. 

पीएम मोदी की पंसद
अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद से ही नया अध्यक्ष चुनने की कवायद शुरू हो गई थी. इस पद के लिए नड्डा को पीएम नरेंद्र मोदी की पसंद के तौर पर देखा जा रहा है.

नड्डा छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं और आरएएस से भी उनका करीबी संबंध रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में नड्डा उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रभारी थे. राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सामने एसपी-बीएसपी महागठबंधन को मात देने की चुनौती थी. माना जा रहा था इस गठबंधन की वजह से पार्टी 2019 में 2014 वाल प्रदर्शन नहीं दोहरा पाएगी लेकिन बीजेपी ने यहां की 80 लोकसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी.

लड़की को अगुवा करने के आरोप में दूल्हे के चाचा समेत दुल्हा भी हिरासत में

(कपिल नागपाल) पंचकूला ब्रेकिंग ……..

पंचकूला के सेक्टर 5 थाने ने दूल्हे समेत कई बारातियों को लिया हिरासत में आरोप की लड़के के चाचा ने लड़की को किया अगवा।

पंचकुला के सेक्टर 14 में गहनों की लूट आरोपी सीसीटीवी में कैद मामला दर्ज़

पंचकूला, 20 जनवरी, 2020 (कपिल नागपाल):

चंडीगढ़ से सटे हरियाणा के पंचकूला में एक महिला से दो लुटेरे सोना लूटकर ले गए|दरअसल, मामला सेक्टर 14 का है। यहां पर ये लुटेरे सोने के गहने चमका लो, चांदी के गहने चमका लो ऐसा कहते घूम रहे थे|यह सुन एक यहां एक महिला ने इन्हे अपने पास बुलाया और गहने चमकाने के मामले में बातचीत की। बातचीत की बाद महिला चांदी के दो कंगन लूटरों के पास ले आई और साफ़ करने को कहा|लुटेरे बड़े शातिर थे उन्होंने यह सोचकर कि ये तो चांदी के गहने हैं इन्हे लूटकर क्या मिलेगा दोनों कंगन अच्छी तरीके से साफ कर दिए|महिला कंगन की सफाई देखकर बड़ी खुशी हुई। यहां आपको बतादें कि दोनों लुटेरे महिला को विश्वास में ले चुके थे।

चांदी के कंगन साफ़ करने के बाद लुटेरें ने महिला से कहा कि ले आइये सोने के गहने भी ले आइये उन्हें भी बढ़िया चमका दे देते हैं। महिला भी लुटेरों की बातों में आ गई और गहने ले आई। महिला सोने के दो टोप्स और दो रिंग लेकर आई। लुटेरों ने इन्हे भी चमकाने का काम शुरु किया लेकिन इन्हे कुछ दूसरी तरीके से लुटेरों ने चमकाना शुरू किया|लुटेरों ने गोल्ड की चमक बढाने के नाम पर महिला से एक गिलास गर्म पानी और हल्दी मंगवाई।वहीं उस गिलास में हल्दी का घोल तैयार कर, उस पर कपडा लपेट दिया। लुटेरों ने महिला की आखों में धुल झोकते हुए कहा कि इसमें आपके सोने के टोप्स और रिंग हैं|इसे कपडे को गिलास से एक घंटे बाद हटाना और फिर देखना अपने सोने के गहनों की चमक|महिला ने विश्वास कर लिया। लुटेरे इतना कहकर वहां से चले गए।

वहीँ, महिला ने एक घंटे बाद जब गिलास के ऊपर से कपडा हटाया और उसमे अपने गहने चेक किये तो उसमें सिर्फ पानी था। गहने गायब हो चुके थे। महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। लेकिन …अब पछताए होत का चिड़ियाँ चुग गई खेत….लुटेरे गहने लेकर फरार हो चुके थे।

फ़िलहाल महिला के पति राकेश ने मामले की शिकायत सेक्टर 14 पुलिस थाने में दी है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में लुटेरे कैद हो गए हैं…लुटेरों की तलाश जारी है।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 20.01.2020

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Raj Chaudhary R/o # 460, New Indira Colony, Mani Majra, Chandigarh while he was playing satta near Shiv Mandir, New Indira Colony, Mani Majra, Chandigarh on 19.01.2020. Total cash Rs. 1450/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 12, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Ambala City (HR) harassed her to bring more dowry. A case FIR No. 09, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Distt. Mohali (PB) alleged that her husband & others resident of Raipur Khurd, Chandigarh harassed her to bring more dowry. A case FIR No. 10, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Sector 38, Chandigarh harassed her to bring more dowry. A case FIR No. 11, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of BDC, Sector 26, Chandigarh harassed/beaten complainant to bring more dowry. A case FIR No. 12, U/S 323, 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Parmod Sharma R/o # 4484, Sector-46D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Honda Activa Scooter No. HR-72A-5956 parked near Gate No. 6, Elante Mall, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 16-01-2020. A case FIR No. 20, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Jai Parkash R/o # 1838, Saini Mohala, Burail, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Suzuki Access Scooter No. CH-01AC-8878 parked near his residence on intervening night 18/19-01-2020. A case FIR No. 11, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Anil Wadwa R/o # 2754, Sector-37/C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s bicycle from near his residence on night intervening 18/19.01.2020. A case FIR No. 18, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Snatching

A girl resident of Sector-32A, Chandigarh reported that two unknown persons on M/Cycle sped away after snatching complainant’s mobile phone and purse containing cash Rs. 4,000/-, Aadhar Card, ATM Card near Water Works Station, ITBP Quarters, Sector-32, Chandigarh on 19-01-2020. A case FIR No. 12, U/S 356, 379-A IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

A case FIR No. 08, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Bhupinder Kaur Sachdeva R/o # 3245, Sector-35/D, Chandigarh who alleged that drivers of Innova Car No. PB-01-0007 namely Rajdeep Singh R/o Nangal Kalan, Distt. Mansa (PB) and I-20 car No. CH-01BB-7451 namely Piyush Kumar R/o # 1321, Sector-22/B, Chandigarh rashly and negligently driven their vehicles and collided with each other near # 3585, Sec-35D, Chandigarh on 03-01-2020. Resultantly, complainant (pedestrian) got injured and was admitted to Max Hospital, Mohali (PB). Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 21, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the statement of Pardeep Verma R/o # 221, Pipli Wala Town, Mani Majra, Chandigarh alleged that driver of CTU bus No. CH-01GA-7027 namely Mahender Singh R/o # 2253/2, Pipli Wala Town, Mani Majra, Chandigarh rashly and negligently hit to one unknown pedestrian person at Garcha Turn, dividing road, Ind. Area, Chandigarh on 19-01-2020. Unknown pedestrian person got injured and was admitted to PGI, Chandigarh, where he expired during treatment. Bus driver arrested and later bailed out. Investigation of case is in progress.

शमशेर सिंह सुरजेवाला नहीं रहे

चंडीगढ़: 

शमशेर सिंह सुरजेवाला

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के पिता व कांग्रेस के कद्दावर नेता शमशेर सिंह सुरजेवाला का निधन हो गया है|शमशेर सिंह सुरजेवाला 88 साल के थे|बतादें कि, शमशेर सिंह सुरजेवाला ने काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था लेकिन यहां जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें हाल ही में दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया था|यहां उनका उपचार किया ही जा रहा था कि आज सोमवार सुबह वह इस दुनिया को छोड़ चले|शमशेर सिंह सुरजेवाला के निधन से उनके परिवार के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी में दुःख का आलम है|शमशेर सिंह सूरजेवाला का 3 बजे नरवाना में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शमशेर सिंह सुरजेवाला का सफर…..

बतादें कि, शमशेर सिंह सुरजेवाला पूर्व में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके थे|इसके साथ ही वे अखिल भारतीय किसान खेत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे थे|वह पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे।इसके अलावा कैथल के विधायक(2005 से 2009) भी रहे|शमशेर सिंह सुरजेवाला के हाथ कुल पांच बार विधायकी आई थी|शमशेर सिंह ने पांच बार 1967, 1977, 1982, 1991 और 2005 विधानसभा चुनाव जीता।शमशेर सिंह सूरजेवाला नरवाना से कुल 4 बार विधायक रह थे|शमशेर सिंह सुरजेवाला विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे।इसके अलावा शमशेर सिंह सुरजेवाला ने दो बार 1992 और 1998 में लोकसभा चुनाव जीता।वह चार बार राज्य सरकार में मंत्री भी रहे।वह राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे।

एक अच्छा स्वाभाव रखते थे शमशेर सिंह सुरजेवाला…..

कहते हैं कि, शमशेर सिंह सुरजेवाला का स्वाभाव बड़ा ही अच्छा था|वह एक सुलझे हुए नेता थे|शमशेर सुरजेवाला बेबाक व स्पष्ट बात करने के धनी थी। जो कहते थे वे करके दिखाते थे।

बेटे की सक्रियता के चलते राजनीति से दूरी…..

शमशेर सिंह सुरजेवाला के बेटे रणदीप सुरजेवाला जो कि इन दिनों कांग्रेस के दिग्गज नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं जब वह राजनीति में आये तो शमशेर सिंह सुरजेवाला ने उन्हें आगे बढ़ाया|शमशेर सिंह सुरजेवाला ने जिन्होने 2005 में कैथल विधानसभा सीट अपने नाम की थी उन्होने 2009 में अपने बेटे रणदीप सिंह सुरजेवाला के लिए कैथल विधानसभा सीट छोड़ दी थी।2009 के विधानसभा चुनाव में यहां से रणदीप सिंह सुरजेवाला विधायक बने थे।