राज राणा, चंडीगढ़ 31 जनवरी:
वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माँ सरस्वती पूजन समारोह मे ग्राम दरिया, बहलाना , जीरकपुर , डेराबस्सी , लाडलू , लेहली इत्यादि जगहो पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । एवम माता रानी के चरणों मे आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ पूर्वांचल क़े भाईयो ने हर एक जगह मान सम्मान दिया । उसके लिए दिल की गहराईयो से धन्यावाद । औऱ इस मौके पर पूर्वांचल क़े भाईयों को संदेश देते हुए शशि शंकर तिवारी ने कहाँ की , घर से हज़ारो किलोमीटर दूर आकर पंजाब मे गुरुओं की धरती पर अपने धर्म एवम संस्कृति को जिंदा रखा है, यह काबिले तारीफ है ।