कपिल नागपाल, चंडीगढ़ – 31 जनवरी
शहर में नशे से संबंधित मामले बढ़ते जा रहे हैं|आयेदिन पुलिस नशा तस्करों को पकड़ते हुए नजर आ रही है|जहां अब फिर से चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है|चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नशा बेचने के मामले में कुल चार लोगों को अलग-अलग जगह से पकड़ा है|चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो नशा तस्करों को हेरोइन और दो नशा तस्करों को चरस के साथ काबू किया है|पकड़े गए हेरोइन तस्करों की पहचान डड्डू माजरा के रहने वाले 25 साल के सुखविंदर सिंह और 28 साल के उसके साथी हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।वहीँ, चरस तस्करों की पहचान हिमाचल के जिला चंबा के रहने वाले 65 साल के दीन मोहम्मद और पंजाब के जिला लुधियाना के प्रेम कुमार के रूप में हुई है|
डड्डू माजरा के रहने वाले आरोपी, हेरोइन तस्कर कैसे पकडे गए….
चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) टीम को 29 / 30 की देर रात को सूचना मिली थी कि एक ब्रिजा कार में सवार होकर दो युवक जिनके पास हेरोइन है वह दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ आ रहे हैं|जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)टीम ने डेराबस्सी से आगे दप्पर टोल प्लाजा के पास नाका लगा लिया।जैसे ही आरोपियों की गाड़ी टोल प्लाजा के पास आई तो एनसीबी की टीम ने कार को रोका और तलाशी ली|तलाशी के दौरान कार से 268 ग्राम हेरोइन बरामद हुई|हेरोइन मिलने के बाद एनसीबी ने फ़ौरन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया|एनसीबी ने बताया कि दो आरोपियों में से एक आरोपी सुखविंदर सिंह कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स कर रहा है|
पकड़े गए दोनों आरोपी किस तरह करते थे हेरोइन की सप्लाई…….
पकड़े गए दोनों आरोपी हेरोइन दिल्ली में किसी नाइजीरियन से लेते थे| नाइजीरियन दोनों आरोपियों को हेरोइन दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर बुलाकर देता था।यह भी बताते हैं कि पकड़े गए आरोपी जब भी दिल्ली में सप्लाई लेने के लिए जाते थे। तब वह अलग-अलग गाड़ी लेकर जाते थे और 1 महीने में दो बार दिल्ली जाते थे। ताकि कोई उनके ऊपर ट्रैप ना लगा पाए। दोनों तस्कर चंडीगढ़ मोहाली खरड़ और आसपास के इलाकों में तीन हजार पर ग्राम हेरोइन की सप्लाई करते थे।
चरस तस्कर कैसे पकडे गए……
चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को सूचना मिली थी कि हिमाचल के जिला चंबा का रहने वाला तस्कर दीन मोहम्मद पंजाब के जिला लुधियाना निवासी प्रेम कुमार को सप्लाई की लिए चरस देने आ रहा है|चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)टीम ने ताक में रहते हुए दोनों को काबू कर लिया|एनसीबी की टीम ने पकड़े गए आरोपियों से 4 किलो चरस बरामद की|चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बताया कि लुधियाना निवासी आरोपी प्रेम कुमार लुधियाना के आसपास इलाकों में चरस की सप्लाई करता था।
बता दें कि चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) टीम ने जनवरी 2020 में नशा बेचने वालों को पकड़ने में चौथी सफलता हासिल की है।चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कहना है कि उत्तरी भारत में नशे रोकथाम के लिए उनका अभियान लगातार जारी रहेगा