पानी की सप्लाई से परेशान आशियाना कालोनी वाले
पंचकूला :30 जनवरी (राज राणा):
पांच आशियाना जैसे कि पंचकूला फेस -1 आशियाना सेक्टर -२० आशियाना ,सेक्टर -26 आशियाना ,सेक्टर -28 इन सभी आशियानों में लगभग 2072 मकान है। पानी की सप्लाई और मोहल्लों की कमी के कारण हर रोज हजारों लीटर टन पानी की टंकी में वाल लीक होने के कारण पानी की बर्बादी होती है और साथ में ही तीसरी व् चौथी मंजिल पर रह रहे लोग छतों पर पानी को खुला छोड़ने के कारण घरों में सीलन व् बदबू आ जाती है। जिससे भयानक बीमारी लगने का भय बना रहता है। अगर ऐसा चलता रहा तो यह छत गिरने का ख़तरा है। और भी बड़े बड़े खतरे हो सकते है। जब से यह मकान अलॉट हुए है तब से लेकर अब तक छत और बहार की रिपेरिंग नहीं हुई है कारण यह है कि लोग झोपड़ी और झुग्गी से उठकर आये हुए है। इनमे ज्यादातर मजदूर है। ये कारण है कि ये लोग बाहर व् छतों की रिपेयरिंग नहीं करा सकते है। आप से गुजारिश है कि प्रशासन व् शासन द्वारा इन की रिपेयरिंग करा दे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!