राजकीय महाविद्यालय कालका में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
कालका , ( चन्दरकान्त शर्मा ) :
राजकीय महाविद्यालय कालका में कॉलेज प्राचार्या कुसुम आध्या की अध्यक्षता में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । प्रस्तुत कार्यक्रम में संगीत विभाग की प्रो . नीना शर्मा और प्रो . सुशील कुमार के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से परिपूर्ण गीत सुनाए । पूरा महाविद्यालय देशभक्ति के गीतों से गंज उठा । एनसीसी विंग के इंचार्ज प्रो . यशवीर और प्रो . डॉ . गुरप्रीत के निर्देशन में बहुत सुंदर परेड दिखायी । कॉलेज प्राचार्या कुसुम आध्या ने सबको गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है । इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था जिसका निर्माण बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने किया था । कॉलेज प्राचार्या कुसुम आध्या ने कहा दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है । कॉलेज प्राचार्या कुसुम आध्या ने महाविद्यालय में कार्यरत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के 11 सदस्यों को सम्मानित किया जिनके नाम इस प्रकार है ।
प्रो . डॉ . बिंदु , प्रो . डॉ . रामचंद , प्रो . जसपाल , प्रो . सुरेश कुमार , प्रो . डॉ . बिंदु रानी , प्रो . पुनीत , प्रो . अजय रतन , प्रो . शीतल ग्रोवर , प्रो . कोमल । नॉन – टीचिंग स्टाफ के सदस्यों दौलतराम और मीनाक्षी को भी सम्मानित किया गया । इन सदस्यों को सम्मान अपने कार्य क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान गया है । प्रस्तुत कार्यक्रम में महाविद्यालय में काम करने वाले सफाई कर्मचारी राकेश कुमार को उनकी ईमानदारी के लिए सम्मानित व पुरस्कृत भी किया गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!